Important Questions Current Affairs 2023 Test

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online Important Questions Current Affairs 2023 Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय मानव भातृत्व दिवस कब मनाया जाता है?

Q.2 निम्न में से किस राज्य ने सरकार ने आरोहणी Initiative के तहत "समग्र शिक्षा अभियान" शुरू किया?

Q.3 हाल ही में किस देश ने अपने एक शहर "अल मिनहाद" का नाम बदलकर "हिन्द शहर" कर दिया है?

Q.4 COP 28 का आयोजन कहा किया जायेगा?

Q.5 गणतंत्र दिवस 2023 की परेड में किस राज्य या केंद्रशासित की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झाँकी का अवार्ड मिला?

Q.6 भारत का अडानी ग्रुप किस देश के Haifa पोर्ट का संचालन करेगा?

Q.7 अडानी ग्रुप किस राज्य में गोपालपुर पोर्ट बना रहा है?

Q.8 हर गांव हरियाली योजना किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश ने शुरू किया?

Q.9 Volleyball Men's Club World Championship 2023 और 2024 को कौनसा देश host करेगा?

Q.10 वर्तमान में Drug Controller General Of India (DCGI) कौन हैं?

Q.11 Yaya Tso किस राज्य की पहली Biodiversity Heritage Site बनी हैं?

Q.12 भारत में किस कंपनी ने प्रोजेक्ट ELLORA लॉन्च किया है?

Q.13 भारतीय सेना ने त्रिशक्ति प्रहार युद्धाभ्यास किस राज्य में किया है?

Q.14 46th पुस्तक मेला 2023 के भारत के कोलकता शहर में होगा। 46th पुस्तक मेले में थीम country कौनसा देश होगा?

Q.15 केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए "महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट" स्कीम किस बजट में घोषणा की थी?

Q.16 इरडा ने Insurance Of All स्कीम के अनुसार देश के हर नागरिक को कब तक इन्शोरेन्स मिल जाना चाहिए?

Q.17 Unfurlable Reflector Antenna(UFRA) किस संस्था ने बनाया है?

Q.18 निम्न में कौनसा विकल्प में किस देश में भारत के राजदूत नहीं है? 

Q.19 निम्न में से किस का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है?

Q.20 हम सब वर्ष 2023 को millets का वर्ष मना रहे हैं, Indian Institute Of Millets Research कहा है?

Q.21 बजट 2023-24 में  NAMASTE योजना 100 करोड़ रूपए की घोषणा के साथ कितने शहरों में शुरू की गई है?

Q.22 NAMASTE (National Action Plan For Mechanised Sanitation Ecosystem) किस मंत्रालय ने लॉन्च की है?

Q.23 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों के गठन और इसकी आवश्यकता का आकलन करने के संबंध में किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन 21 मार्च 2022 को किया?


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर मैसेज भेजें

नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Important Questions Current Affairs 2023 Quiz कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website