India Current Affairs June 2018 Part 01 ( भारत की समसामयिकी )

India Current Affairs June 2018 Part 01


( भारत की समसामयिकी )


✍?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च 2018 को 105 वी इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन कहां किया➖ मणिपुर यूनिवर्सिटी

✍?2017 का घनश्याम दास बिड़ला पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ➖ डॉ राजेंद्र शंकर नारायण (वैज्ञानिक)

✍?15 मार्च 2018 को दुनिया का सबसे पुराना बैडमिंटन टूर्नामेंट कहां शुरू हुआ➖ बर्मिंघम इंग्लैंड

✍?10 मार्च 2018 को भारत का पहला कौन सा केंद्र शासित प्रदेश सौर ऊर्जा से सो प्रतिशत बिजली पैदा करेगा➖ द्वीव

✍?23 फरवरी 2018 को अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं ➖ डॉक्टर बाबूलाल जाटावत

✍?दो बार पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले राज्य के अतिरिक्त देवेंद्र झाझरिया को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है➖ राजस्थान निर्वाचन आयोग का

✍?Swift नेटवर्क का दुरुपयोग कर 11394 करोड़ का देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ➖ 22 फरवरी 2018 को

✍?फरवरी 2018 को धनुष मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया➖ आंदिशातर के पास

✍?राजस्थान पर्यटन विकास निगम की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का बेस्ट टूरिस्ट ऑफ द टूयिर इंटरनेशनल अवार्ड दिया गया➖ 8 मार्च को बर्लिन में

✍?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखित 3 फरवरी 2018 को पुस्तक का विमोचन किया गया➖ एग्जाम वारियर्स

✍?राज्य की पहली और देश की दूसरी दिव्यांगजन यूनिवर्सिटी कहां बनाई जा रही है➖ जामडोली जयपुर में

✍?भारत ने अपनी किस परियोजना के सांझा बुनियादी ढांचा विकास हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के लिए विश्व बैंक से 20 नवंबर 2017 को समझौता किया➖ सोलर पार्क परियोजना

✍?देश का सबसे बड़ा टेलीस्कोप ➖ उदयपुर (राजस्थान में सोलर आब्जबैटरी में 4 अगस्त 2015 को मल्टी एप्लीकेशन सोलर टेलिस्कोप का उद्घाटन इसरो के चेयरमैन ए एस किरण कुमार ने किया यह दिन में देखने वाला देश का सबसे बड़ा टेलीस्कोप है )

✍?भारत सरकार ने किस देश में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों की मानवीय सहायता उपलब्ध करने हेतु ऑपरेशन इंसानियत की शुरुआत की➖ बांग्लादेश

✍?25 अक्टूबर 2017 को नई दिल्ली के जनपथ पर आयोजित पर्यटन पर्व के समापन के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय की किस योजना के अंतर्गत 14 स्मारकों के लिए साथियों को आशय पत्र सौपे गए➖ धरोहर गोद ले योजना के तहत

✍?गुरुत्वीय तरंगों को पहली बार सितंबर 2015 में और आखरी बार 14 अगस्त 2017 को देखा गया वैज्ञानिकों के अनुसार इसकी मदद से सुदूर ब्रह्मांड में होने वाली गतिविधियों ऑल ब्लैक होल व न्यूट्रॉन तारों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की जा सकेगी किस वैज्ञानिक ने वर्ष 1916 में अपने सिद्धांत के आधार पर इनके अस्तित्व की भविष्यवाणी की थी➖ अल्बर्ट आइंस्टीन

✍? आर्कटिक परिषद ने 7 सितंबर 2017 को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जलवायु परिवर्तन के चलते 2040 तक आर्कटिक सागर की वर्क का 20% हिस्सा पिघल जाएगा इससे बड़ी मात्रा में सदियों से बर्फ में दफन जीवाणु और विषाणु बाहर आ जाएंगे जिससे पूरी दुनिया में किन बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाएगी➖ एंथ्रेक्स और चेचक

?हिंदी की किस प्रख्यात लेखिका को वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा 3 नवंबर 2017 को की गई थी➖ कृष्णा सोबती

? 4 अगस्त 2017 को भारत के महापंजीयक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किस तिथि से मृत्यु पंजीकरण हेतु आधार संख्या अनिवार्य हो गई➖ 1 अक्टूबर 2017

? 12 अगस्त 2017 को संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया वर्ष 2017 में इस दिवस की थीम थी➖ युवा शांति स्थापित करें

? ब्रिटिश विश्वविद्यालय के अनुसंधान दल पृथ्वी के किस भू-भाग में पृथ्वी के सबसे बड़े ज्वालामुखी क्षेत्र की खोज की गई➖ अंटार्कटिका

?1 से 7 अगस्त 2017 के दौरान संपूर्ण विश्व में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया भारत सरकार ने स्तनपान को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए कौनसा कार्यक्रम 8 अगस्त 2017 को प्रारंभ किया➖ m a a:मां का पूर्ण स्नेह

? 17 -18 अक्टूबर 2017 को आयुष फेस्टिवल ऑफ स्टाम्प्स 2017 का आयोजन कहां किया गया था➖ पणजी (गोवा)

?फ्रांस के पूर्व संस्कृति मंत्री को यूनेस्को का महानिदेशक नियुक्त किया गया उनका नाम है➖ आंद्रे

?विश्व बैंक ने 4 नवंबर 2017 को माना कि भारत अगले 30 साल में किस तरह की अर्थव्यवस्था बन जाएगा➖ उच्च मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था

? यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) की स्थापना 16 नवंबर 1945 को की गई थी भारत वर्ष 1946 से ही यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य रहा है इसका मुख्यालय है➖ पेरिस

?किस हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर 2017 को समान काम के लिए समान वेतन लागू करने का फैसला सुनाया➖ पटना हाई कोर्ट

?पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी वर्ष 2017 की रैंकिंग में दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किसे बताया गया है➖ सिंगापुर पासपोर्ट

?बंगाल की खाड़ी बहू क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम(BIMSTEC) की मंत्रिस्तरीय बैठक 10-11 अगस्त 2017 को कहां संपन्न हुई इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था➖ काठमांडू (नेपाल)

? देश के प्रथम प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन 23 अक्टूबर 2017 को कहां पर किया गया➖ नई दिल्ली

? केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुफिया ब्यूरो (आईबी )के पश्चिमी जोन क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किस स्थान पर किया➖ जोधपुर( राजस्थान)

? 13 से 26 अक्टूबर 2017 को आयोजित मित्र शक्ति 2017 किन दो देशों के मध्य किया गया संयुक्त सैन्य अभ्यास था➖ भारत और श्रीलंका

? बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था किस वर्ष में जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा➖ वर्ष 2028 में

?सुशासन और लंबित आर्थिक सुधार लागू करने के लिए मोदी सरकार के कदमों से पहली बार भारत इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 100वें नंबर पर पहुंच गया है गत वर्ष भारत की कौन सी रैंकिंग थी➖ 130 वे

?कृषि को एक लाभकारी व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मौजूदा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में परिवर्तन किए हैं अब यह किस नाम से जाना जाएगा➖ आर के वी आई: कृषि और संबंधित क्षेत्र कायाकल्प के लिए लाभकारी पहल(RAFTAAR:Remunerative Aproaches for Agriculture and Allied sector Rejuvenation)

?31 जनवरी 2018 को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कॉलेज व्याख्याता के पद नाम में परिवर्तन किया है➖ प्रोफेसर ऐसो प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर

?4 फरवरी 2018 की रात कौन सा लघु ग्रह पृथ्वी के समीपस्थ से गुजरा➖ 2022 एजे 129 नामक खतरनाक श्रेणी का लघु ग्रह

? 31 जनवरी 2018 को एशिया में 35 साल बाद दिखा चंद्रग्रहण➖ सुपर ब्लू ब्लड मून

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2017 को गुजरात में आवागमन के लिए समुंदर में किस Pheri यात्रा का शुभारंभ किया➖ घोघा दहेज रो रो फेरी

? केंद्र सरकार ने कश्मीर में चल रहे आतंकवाद और आंतरिक अशांति की समस्या को बातचीत द्वारा समझाने के लिए किसी विशेष प्रतिनिधि को अक्टूबर 2017 में नियुक्त किया है➖ दिनेश्वर शर्मा

?कौन सी तमिल फिल्म जिसमे सरकार की जीएसटी और डिजिटल योजनाओं पर की गई टिप्पणियों के कारण अक्टूबर 2017 में विवादास्पद रही➖ मेर्सल

?भारत के किस वरिष्ठ अधिवक्ता को दो अन्य व्यक्ति के साथ वर्ष 2017 का राइट लीवलोहुड पुरस्कार देने की घोषणा की थी➖ कोलिन गोंसेल्व्स

? देश की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी का शिलान्यास सितंबर 2017 में किया गया➖ रांची (झारखंड)

?यूनिसेफ ने नवीनतम ग्लोबल सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है➖ लिलीसिंह (भारतीय मूल की कनाडाई यून्टयूब)

? एमएसपी वह मुल्य होता है जिस पर सरकार किसानों से खाद्यान्न की खरीद करती है कीमतों में यह वृद्धि किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर की जाती है➖ कृषि मूल्य लागत आयोग

? गिरिजा देवी को किस शास्त्रीय संगीत की रानी कहा जाता था➖ ठुमरी

?भारतीय शास्त्रीय संगीत साधिका पदम विभूषण गिरिजा देवी का कोलकाता में 24 अक्टूबर 2017 को निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार कहां किया गया➖ मणिकर्णिका घाट वाराणसी

?फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को कौन पीछे छोड़ दिया है➖ जेफ बेजाँस संस्थापक ऐमजॉन

?रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में 16 अक्टूबर 2017 को पूर्वी नौसेना कमान में जहाजी बेड़े में किस युद्ध पोत को शामिल किया गया➖ आई एन एस किलतान

? 109 मीटर की कुल लंबाई और 25 नॉटिकल/ मील घंटे की गति वाले इस युद्धपोत का नाम किस दीप समूह के नजदीक स्थित एक द्विप किलतान के नाम पर रखा गया है➖ लक्ष्यदीप और मिनिकाय द्वीप समूह

?26 मई 2017 को देश के सबसे लंबे पुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कहां किया है➖ ढोला सादिया पुत्र ब्रम्हपुत्र नदी ( पुल का नाम भूपेन झारिका गायक ) रखा गया

?भारत की पहली बुलेट ट्रेन किस देश के सहयोग से बनेगी➖ जापान (शुरुआत 15 अगस्त 2022)

? भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने वर्ष 2019 में शुरु किए जाने वाले अपने पहले सोलर मिशन का क्या नाम रखा है➖ आदित्य एल प्रथम

? 21 नवंबर 2017 को किस देश के राष्ट्रपति ने अपने से 30 साल के विशाल राजनीतिक जीवन से इस्तीफा दे दिया➖ जिंबाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे

? 18 सितंबर 2017 को गूगल ने भारत में अपना डिजिटल पेमेंट सिस्टम किस नाम से पेश किया जिसका उद्देश्य भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को आसान और सुरक्षित बनाना है➖ तेज

? किस परियोजना के तहत सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में पानी डाला जाएगा➖ सौनी परियोजना

?अर्थशास्त्र को मानवीय चेहरा देने वाले किस अमेरिकी अर्थशास्त्री को वर्ष 2017 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा➖ प्रोफ़ेसर रिचर्ड थेलर

?किस संस्था को सबसे ज्यादा तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है➖ इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस

? अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पुरस्कार देने कि बात अल्फ्रेड नोबेल ने अपने वसीयतनामे में नहीं कही थी हालांकि स्विडिश सेंट्रल बैंक ने इस पुरस्कार की 1968 में शुरुआत की पहली बार अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया➖ 1969 में

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website