Q1. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है ? A. पूंजीवादी अर्थवयवस्था B. साम्यवादी अर्थवयवस्था C. सवतंत्र अर्थवयवस्था D. मिश्रित अर्थवयवस्था✔
Q2. मिश्रित अर्थवयवस्था (Mixed economy) से क्या अभिप्राय है ? A. अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना B. सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व✔ C. अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व D. छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व
Q3. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है ? A. पिछड़े राष्ट्र के रूप में B. विकसित राष्ट्र के रूप में C. विकाशील राष्ट्र के रूप में✔ D. अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में
Q4. भारतीय अर्थवयवस्था (Indian Economy) का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है ? A. प्राथमिक क्षेत्र(primary sector) B. द्वितिक क्षेत्र C. तृतीयक क्षेत्र✔ D. सार्वजनिक क्षेत्र(public sector)
Q5. बंद अर्थवयवस्था (Closed economy) वह अर्थवयवस्था है जिसमे - A. मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है B. घाटे की वित्त वयवस्था होती है C. केवल निर्यात होता है D. न तो निर्यात होता है , न आयत होता है✔
Q6. भारत की श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है ? A. 48 प्रतिशत B. 50 प्रतिशत C. 54 प्रतिशत✔ D. 64 प्रतिशत
Q7. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है A. तकनीक B. चक्रीय C. घर्षणात्मक D. संरचनात्मक✔
Q8. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है- A. नीति आयोग B. Finance Commission C. एन० एस० एस० ओ०(N S S O)✔ D. यू० एन० ओ०(U.N.O)
Q9. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है - A. ग्रामीण अल्प रोजगार B. चक्रीय बेरोजगारी C. सरंचनात्मक बेरोजगारी D. इनमे से सभी✔
Q10. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है ? A. सरंचनात्मक बेरोजगारी B. खुली बेरोजगारी C. अदृश्य बेरोजगारी✔ D. घर्षणात्मक बेरोजगारी
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments