Indian polity and governance Quiz 26 ( भारतीय राजव्यवस्था )

Indian polity and governance Quiz 26 ( भारतीय राजव्यवस्था )


01. भारतीय संविधान की दार्शनिक आधार भूमि है –
{A} राज्य के नीति निर्देशक तत्व
{B} मौलिक अधिकार
{C} संघीय संरचना
{D} प्रस्तावना
[D]✔

02. भारतीय संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में ‘राज्य’ पद को परिभाषित किया गया है ?
{A} अनुच्छेद-1
{B} अनुच्छेद-8
{C} अनुच्छेद-10
{D} अनुच्छेद-12
[A]✔

03. निम्नांकित में किस वाद में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने मूल ढांचा सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
{A} केशवानन्द भारती वाद {B} गोलकनाथ वाद
{C} मिनर्वा मिल्स वाद
{D} गोपालन वाद
[A]✔

04. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य-सूची के किसी विषयपर विधि निर्माण की शक्ति प्रदान करता है ?
{A} अनुच्छेद-115
{B} अनुच्छेद-116
{C} अनुच्छेद-226
{D} अनुच्छेद-249
[D]✔

05. निम्नलिखित में से संघीय व्यवस्था में शक्ति विभाजन का प्रावधान कौन करता है ?
{A} विधायिका
{B} संविधान
{C} उच्चतम न्यायालय
{D} सरकार
[B]✔

06. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पदमुक्त किया जा सकता है–
{A} भारत के राष्ट्रपति द्वारा {B} मंत्री परिषद् द्वारा
{C} उच्चतम न्यायालय द्वारा
{D} सुप्रीम कोर्ट के जज को पदमुक्त करने की प्रक्रिया द्वारा
[D]✔

07. भारतीय प्रान्तों में द्वैध शासन व्यवस्था लागू की गई थी-
{A} भारतीय परिषद् अधिनियम,1861 द्वारा
{B} भारतीय परिषद् अधिनियम,1962 द्वारा
{C} भारतीय परिषद् अधिनियम,1919 द्वारा
{D} भारतीय परिषद् अधिनियम,1935 द्वारा
[C]✔

08. निम्नलिखित में से ‘भारतीय स्वतन्त्रताओं का अधिकार पत्र’ किसे कहा जाता है ?
{A} रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
{B} पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784
{C} चार्टर एक्ट, 1813
{D} महारानी की घोषणा, 1858
[D]✔

09. आनुपातिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था एक निर्वाचन क्रियाविधि के रूप में क्या सुनिश्चित करती है ?
{A} अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व
{B} बहुमत का शासन
{C} सरकार में स्थिरता
{D} समान राजनीतिक विचार
[A]✔

10. भारत के संविधान के किस भाग में अंतरराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा हेतु राज्य को दायित्व सौंपा गया है ?
{A} मौलिक अधिकारों मे
{B} राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों में
{C} आपातकालीन प्रावधानों में
{D} प्रस्तावना में
[B]✔

11.भारतीय संविधान के किस भाग में स्पष्ट रूप से घोषणा की गयी है कि "भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है" ?
{A} मूल अधिकार
{B} प्रस्तावना
{C} नीति निर्देशक तत्व
{D} 9 वीं अनुसूची
[B]✔

12. "भारतीय संविधान" का वर्णन किस प्रकार किया जा सकता है ?
{A} आकार में मध्यम
{B} बहुत छोटा
{C} विश्व का सबसे विस्तृत लिखित संविधान
{D} मौलिकता का अभाव
[C]✔

13. हमारे संविधान में "मूल अधिकार" किस देश के संविधान से अभिप्रेरित है ?
{A} अमेरिका
{B} ब्रिटेन
{C} सोवियत संघ
{D} कनाडा
[A]✔

14.संविधान के किस भाग में "संविधान संशोधन की प्रक्रिया" का वर्णन है ?
{A} भाग- 18
{B} भाग- 21
{C} भाग- 20
{D} भाग- 22
[C]✔

15. सार्वजनिक धन का प्रहरी कहलाता है ?
{A} महान्यायवादी
{B} महाधिवक्ता
{C} नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
{D} इनमें से कोई नहीं
[C]✔

 

Specially thanks to  ( With Regards )

क्विजकर्ता-मुकेश पारीक ओसियाँ

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website