Indian polity and governance Quiz 28 ( भारतीय राजव्यवस्था )

Indian Polity and Governance Quiz 28


01. नये राज्यों को गठिन करने या विद्यमान राज्यों के नामों, सीमा परिवर्तन आदि का अधिकार किसे प्राप्त है ?
{A} निर्वाचन आयोग को
{B} संसद को
{C} मंत्रिपरिषद को
{D} राष्ट्रपति को
[B] ✔

02. किसने संविधान के भाग-3 को संविधान का 'सर्वाधिक आलोकित भाग' कहा है ?
{A} सर्वपल्ली राधाकृष्णन
{B} महात्मा गांधी
{C} डॉ. बी.आर.अंबेडकर ने
{D} के.एम.मुंशी
[C] ✔

03. राष्ट्रपति ने आंतरिक गड़बड़ी के आधार पर राष्ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की थी ?
{A} 1975 ई. में
{B} 1978 ई. में
{C} 1999 ई. में
{D} 1965 ई. में
[A] ✔

04. यदि राष्ट्रपति यह चाहता है कि किसी बात पर मंत्रिपरिषद् विचार करे तो वह इसकी संसूचना किसे देता है ?
{A} प्रधानमंत्री को
{B} लोकसभा अध्यक्ष को
{C} वित्तमंत्री को
{D} उपरोक्त में से कोई नही
[A] ✔

05. विशिष्ट सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्तियों को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देने की शुरूआत भारत सरकार ने किस वर्ष की थी ?
{A} 1957
{B} 1956
{C} 1954
{D} 1951
[C] ✔

06. लोकसभा में विपक्षी दल के नेता के रूप मान्यता प्राप्त करने के लिए दल द्वारा न्यूनतम कितने प्रतिशत सीटें प्राप्त करना आवश्यक है ?
{A} 5 प्रतिशत
{B} 10 प्रतिशत
{C} 15 प्रतिशत
{D} 20 प्रतिशत
[B] ✔

07. जब राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय आपात की उद्घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अंतर्गत किया जाना हिए ?
{A} 15 दिन के अन्तर्गत
{B} 1 माह के अन्तर्गत
{C} 2 माह के अन्तर्गत
{D} 6 माह के अन्तर्गत
[C] ✔

08. किस वर्ष से पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् पेंशन का प्रावधान नहीं था ?
{A} 1991 ई. से पूर्व
{B} 1997 ई. से पूर्व
{C} 1999 ई. से पूर्व
{D} 2002 ई. से पूर्व
[B] ✔

09. वी.वी. गिरि को राष्ट्रपति पद के निर्वाचन में भाग लेने के लिए किस पद से त्यागपत्र देना पड़ा था ?
{A} उपप्रधानमंत्री के पद से
{B} वित्तमंत्री के पद से
{C} सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद से
{D} उपराष्ट्रपति के पद से
[D] ✔

10. किसके निधन के पश्चात् गुलजारी लाल नंदा को पहली बार प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था ?
{A} लाल बहादुर शास्त्री के
{B} इंदिरा गांधी के
{C} जवाहरलाल नेहरू के
{D} उपर्युक्त में से कोई नही
[C] ✔

11. महान्यायवादी के पद पर नियुक्ति के लिए उस व्यक्ति को किस न्यायालय के न्यायाधीश होने की योग्यता होनी चाहिए ?
{A} उच्चतम न्यायालय के
{B} उच्च न्यायालय के
{C} उपर्युक्त दोनों के
{D} उपर्युक्त में से कोई नही
[A] ✔

12. अवित्तीय अथवा साधारण विधेयकों को राज्यसभा कितने समय तक रोक सकती है ?
{A} 2 माह तक
{B} 3 माह तक
{C} 6 माह तक
{D} 1 वर्ष तक
[C] ✔

13. दो राज्यों के लिए संयुक्त उच्च न्यायालय स्थापित करने का अधिकार किसको प्रदान किया गया है ?
{A} लोकसभा को
{B} राज्यसभा को
{C} राष्ट्रपति को
{D} संसद को
[D] ✔

14. द्विसदनीय विधानमंडल का क्या अर्थ है-
{A} एक सदन वाली विधान सभा
{B} एक चुनी हुई विधायिका
{C} एक विधायिका में निम्न सदन और उच्च सदन होता है
{D} संसदीय सरकार
[C] ✔

15. किस विधानसभा के सदस्यों की संख्या आवश्यक सदस्यों से कम है ?
{A} जम्मू-कश्मीर
{B} मणिपुर
{C} मेघालय
{D} सिक्किम
[D] ✔

 

Specially thanks to ( With Regards )

क्विजकर्ता-मुकेश पारीक ओसियाँ

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website