व्याख्या- भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संविधान से अभिप्रेरित है, जिसमें प्रधानमंत्री देश का वास्तविक कार्यपालक होता है,जो संसद के प्रति जिम्मेदार होता है।
प्रश्न-2 संसद के दो सत्रों के बीच अधिक से अधिक कितने समय का अंतराल दिया जा सकता है।
【अ】 4 माह 【ब】 6 माह 【स】 8 माह 【द】 9 माह
【ब】6 माह✔
व्याख्या- भारतीय संविधान ( Indian Constitution) के अनुच्छेद 85(1) के अनुसार संसद के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच अधिक से अधिक 6 माह का अंतराल हो सकता है। इस प्रकार 1 वर्ष में दो बार संसद का सत्र बुलाया जाना आवश्यक है।
प्रश्न-3 राज्यसभा ( Rajya Sabha) को भंग किया जाता है।
【अ】 हर 5 वर्ष के बाद 【ब】 हर 6 वर्ष के बाद 【स】 प्रधानमंत्री की सलाह पर 【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं
【द】उपरोक्त में से कोई नहीं ✔
व्याख्या- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 83(1) के अनुसार राज्यसभा एक स्थायी निकाय है जिसे कभी भंग नहीं किया जा सकता।
प्रश्न-4 उपयुक्त कथन में से असत्य कथन की जांच करें।
【अ】 राज्यसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए 【ब】 लोकसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए 【स】 राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए 【द】 ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
【स】राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए ✔
स्पष्टीकरण- संविधान के अनुच्छेद 173(ख) के अनुसार राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु न्यूनतम 25 वर्ष और विधान परिषद के लिए न्यूनतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
प्रश्न-5 भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है।
【अ】 राज्यसभा का सभापति 【ब】 संसद का वरिष्ठतम सदस्य 【स】 लोकसभा का अध्यक्ष 【द】 भारत का राष्ट्रपति
【स】लोकसभा का अध्यक्ष ✔
व्याख्या- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत संसद के दोनों सदनों में धन विधेयक से इतर किसी भी विधायक पर असहमति होने की स्थिति में राष्ट्रपति द्वारा उस विधेयक पर विचार करने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई जा सकती है, जिसकी अध्यक्षता अनुच्छेद 118 (4) के तहत लोकसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।
प्रश्न-6 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संविदा करने वाली संसदीय समिति है।
【अ】 आकलन समिति 【ब】 प्रवर समिति 【स】लोक लेखा समिति 【द】इनमें से कोई नहीं
【स】लोक लेखा समिति ✔
व्याख्या- भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संविदा लोक लेखा समिति द्वारा की जाती है। यह समिति रिपोर्ट को संसद के प्रत्येक सदन में रखती है। लोक लेखा समिति को प्राक्कलन समिति की "जुड़वा बहन" भी कहा जाता है।
प्रश्न-7 भारत में संसद की वित्तीय समितियां ( Financial committees) है।
1. लोक लेखा समिति (Public accounting committee) 2. प्राक्कलन समिति (Estimate committee) 3. लोक उपक्रम समिति
【अ】1 और 3 【ब】1 और 2 【स】2 और 3 【द】1,2 और 3
【द】1,2 और 3✔
व्याख्या- भारत में संसद की वित्तीय समितियों में लोक लेखा प्राक्कलन और लोक उपक्रम समितियां शामिल है। सरकार की वित्तीय समितियां सरकार के बजट निर्माण, खर्चे और कार्य निष्पादन की छानबीन करने का काम करती है।
प्रश्न-8 संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।
【अ】 लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा 【ब】 भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 【स】 भारत के राष्ट्रपति द्वारा 【द】 राज्यसभा अध्यक्ष के द्वारा
【अ】लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा ✔
व्याख्या- संसद की लोक लेखा समिति का गठन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस समिति के सदस्यों की संख्या 22 होती है,जिसमें 7 सदस्य राज्यसभा तथा 15 सदस्य लोकसभा द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अंतर्गत चुने जाते हैं। इस समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोकसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है। परंपरानुसार इस समिति में विपक्ष दल के नेता को अध्यक्ष चुना जाता है।
प्रश्न-9 भारतीय संघ (Indian Union) में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है।
व्याख्या- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 2 के अनुसार संसद विधि के द्वारा नए राज्यों का गठन कर सकती हैं। राज्यों का निर्माण करने का अधिकार अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद को प्राप्त है। संसद दो या दो से अधिक राज्यों को आपस में मिला सकती हैं या उनकी सीमा नाम एवं क्षेत्र में परिवर्तन कर सकती हैं।
प्रश्न-10 मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है।
व्याख्या- अनुच्छेद 75(3) के अनुसार मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदाई है। मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। मंत्री व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदाई होगा।
प्रश्न-11 भारत में कानूनों को बनाता है।
【अ】 राष्ट्रपति और मंत्री परिषद 【ब】 उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय 【स】 राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन 【द】 लोकसभा और राज्यसभा
【स】राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन ✔
व्याख्या- भारतीय संविधान के संसद में दोनों सदनों द्वारा पारित हो जाने के बाद विधेयक पर राष्ट्रपति की अनुमति भी होना आवश्यक है। कोई विधेयक तब तक कानून नहीं बन सकता जब तक कि राष्ट्रपति इसकी अनुमति नहीं देता
प्रश्न-12 भारतीय संविधान के अंतर्गत अवशिष्ट अधिकारों का अर्थ है।
【अ】 अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार 【ब】 आंतरिक आपात स्थिति से संबंधित अधिकार 【स】 वह अधिकार जिनका प्रयोग केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा किया जा सकता है। 【द】 वे अधिकार जिनको केंद्रीय सूची राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया गया है।
【द】वे अधिकार जिनको केंद्रीय सूची राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया गया। ✔
प्रश्न-13 स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था
व्याख्या- स्वतंत्रता के उपरांत भारत की प्रथम निर्वाचित लोक सभा के पहले अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे उनका कार्यकाल 15 मई 1952 से 27 फरवरी 1956 के मध्य था वे 17 नवंबर 1947से संविधान सभा और 26 नवंबर 1949 से अंतरिम संसद के भी अध्यक्ष रहे थे।
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments