Indian Water Flow System Mock Test 3

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Indian Water Flow System Mock Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Free भारत का जल प्रवाह तंत्र Questions Quiz

Q1. निम्न नदियों में से पूर्वी तट पर डेल्टा नहीं बनाती है

Q2. ताप्ती नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है

Q3. घग्गर नदी किस प्रवाह तंत्र का अंग है

Q4. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है

Q5- ब्रह्मपुत्र नदी कहां से निकलती हैं  

Q6- संसार का सबसे बड़ा डेल्टा कौनसा है  

Q7- कौन सी नदी अरब सागर में गिरती हैं  

Q8- निम्न में से कौन सी नदी नर्मदा नदी के समानांतर बहती हैं  

Q9- निम्न में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है  

Q10- निम्न में से कौन सी नदी सिंधु अपवाह तंत्र में नहीं आती हैं  

Q11- भारत में कहां पर अंतर प्रवाह क्षेत्र विस्तृत हैं  

Q12- निम्न में से कौन सी नदी ब्रह्मपुत्र अपवाह तंत्र की नहीं है 

Q13- कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है

Q14- भारत में सबसे अधिक कोयला किस नदी घाटी में निकलता है

Q15- गंगा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है  

Q16- भाखड़ा बांध कहां स्थित है 

18- निम्न में से असुमेलित है 

Q19- निम्न में से ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी नहीं है 

Q20- निम्न में से कौन सी नदी गंगा नदी मैं उत्तर दिशा में से नहीं मिलती

Q21- निम्न में से असत्य कथन है  

Q22- प्रायद्वीप पठार के झुकाव का प्रभाव जिस पहलू में देखने को मिलता है वह है 

Q23- निम्न में से कौन सी नदियां डेल्टा बनाती है  
1. गोदावरी 2. नर्मदा 3. ताप्ती 4. महानदी


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

 

Specially thanks to Quiz Authors - कालूराम मालवीय पाली, लाल शंकर पटेल डूंगरपुर,  Lokesh gadri, धर्मवीर शर्मा अलवर  

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Indian Water Flow System MCQ Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website