प्रश्न=1. वह प्रक्षेप वर्ग जो रबड़ तथा गेहूं के उत्पादन क्षेत्रों को प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त है? (अ) बेलनाकार सम क्षेत्र एवं मॉलवीड ✔ (ब) मर्केटर और एवं बहू शंक्वाकार (स) साधारण शंक्वाकार एवम् मर्केटर (द) मॉलविड एवम् सिनुसोयडल व्याख्या:- रबर चावल गन्ना कॉफी चाय केला कोको नारियल जैसी उष्णकटिबंधीय फसलों को प्रदर्शित करने के लिए बेलनाकार प्रक्षेप उपयुक्त होता है विश्व में गेहूं के वितरण को मॉलविड सम क्षेत्र प्रक्षेप पर प्रदर्शित किया जा सकता है
प्रश्न=2. निम्नांकित में से कौन बोन प्रक्षेप के लिए सही है ? 1 यह समक्षेत्र प्रक्षेप है 2 इसके अक्षांश सम केंद्रीय वक्र होते हैं 3 केवल मध्य देशांतर ही सीधी रेखा होती है
(अ) 1 और 2 सही हे (ब) 1 और 3 सही हे (स) 2 और 3 सही हे (द) 1,2 और 3 सही हे ✔ व्याख्या:- बोन प्रक्षेप एक संशोधित शंकु प्रक्षेप है जिसमें सम क्षेत्र का गुण पाया जाता है सभी अक्षांश वृत्त शंकु के शीर्ष को केंद्र बांधकर खींचे गए सम केंद्रीय वृतों के चाप के रूप में होते हैं इस प्रक्षेप में केंद्रीय देशांतर रेखा सीधी एवं अन्य देशांतर वक्रकार होती है
प्रश्न=3. निम्नलिखित में से किस प्रक्षेप में 45 डिग्री अक्षांश पर सम दूरी रहती है? (अ) गोल्स प्रक्षेप ✔ (ब) मर्केटर (स) मॉलवीड (द) बेलनाकार व्याख्या:- गोल्स प्रक्षेप में 45 डिग्री उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांश पर मापनी शुद्ध होती है 45 डिग्री अक्षांश से ध्रुव की ओर अंतराल में वृद्धि एवं भूमध्य रेखा की ओर अंतराल में कमी आती है
प्रश्न=4. निम्न में से किस प्रक्षेप में उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव एक बिंदु की तरह प्रक्षित होता है ? (अ) बोन ✔ (ब) एक मानक अक्षांश वाला साधारण शंक्वाकार (स) बहु शक्वाकर (द) दो मानक अक्षांश वाला साधारण शंक्वाकार व्याख्या:- बोन प्रक्षेप में समस्त अक्षांश वृत्त की लंबाई शुद्ध होती है अतः एक मानक अक्षांश तथा दो मानक अक्षांश वाले शंक्वाकर प्रक्षेप के विपरीत इस प्रक्षेप में ध्रुव एक बिंदु के रूप में प्रदर्शित होता है
प्रश्न=5. निम्न में से कौन सी विशेषता एक का शुद्ध प्रक्षेप की नहीं हो सकती? (अ) सही दिशा (ब) सही आकृति (स) सही क्षेत्रफल (द) अक्षांश व देशांतर रेखा का लंब प्रतिच्छेदन ✔ व्याख्या:- पृथ्वी की आकृति का यथार्थ चित्रण केवल ग्लोब के द्वारा ही संभव है क्योंकि कोई भी प्रक्षेप आकार क्षेत्रफल एवं दिशा तीनों ही दृष्टि से सही नहीं होता परंतु सम क्षेत्र यथाकृति अथवा शुद्ध दिशा के गुणों में से किसी विशेष गुण का प्रक्षेप बनाना संभव है
प्रश्न=6. संसार का मानचित्र बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्षेप सबसे उपयुक्त होगा? (अ) सिनुसोडल (ब) मॉलविड ✔ (स) मर्केटर (द) बोन व्याख्या:- संपूर्ण विश्व का मानचित्र सिनुसोडल एवम् मॉलविड प्रक्षेप पर बनाया जा सकता है परंतु सीनूसोडल प्रक्षेप मॉलवीड प्रक्षेप की तुलना में कम उपयोगी होता है
प्रश्न=7. ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग को प्रदर्शित करने वाले मानचित्र में किस प्रकार के प्रक्षेप का चयन किया जाता है ? (अ) एक प्रधान अक्षांश वाला साधारण शंकु ✔ (ब) दो प्रधान अक्षांश वाला साधारण शंकु (स) बेलनाकार सम क्षेत्रफल (द) मर्केटर व्याख्या:- बाल्टिक देश ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग एवं ट्रांस कैनेडियन रेलमार्ग को प्रदर्शित करने के लिए एक मानक अक्षांश वाला साधारण शंकु प्रक्षेप उपयुक्त होता है
प्रश्न=8. प्रक्षेप जो समुद्री मार्ग को दिखाने के लिए उपयुक्त है ? (अ) सीनू सोडल (ब) मॉलविड (स) पोलर जेनिथल (द) मर्केटर ✔ व्याख्या:- मर्केटर प्रक्षेप एक शुद्ध दिशा प्रक्षेप है इस प्रक्षेप का प्रयोग नौ संचालन में किया जाता है इसके अतिरिक्त पवनों की दिशा तथा महासागरीय जल धाराओं को प्रदर्शित करने के लिए भी यह प्रक्षेप उपयोगी है
प्रश्न=9. विषुवत रेखा आधे के बराबर प्रदर्शित केंद्रीय देशांतर प्रदर्शित करती है? (अ) मर्केटर प्रक्षेप (ब) बहु शंक्वाकार प्रक्षेप (स) बोन प्रक्षेप (द) मॉलविड प्रक्षेप ✔ व्याख्या:- मॉलविड प्रक्षेप की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं- 1. समान क्षेत्रफल 2. सीमावर्ती भागों की आकृति में विकृति 3. केंद्रीय को छोड़कर अन्य देशांतर रेखाएं दीर्घ वृत्ताकार 4. केंद्रीय देशांतर रेखा भूमध्य रेखा की यादी 5. उत्तर दक्षिणी मापनी अशुद्ध 6. वितरण मानचित्र के लिए विशेष रूप से उपयोगी
प्रश्न=10. भारत का ऋतु मानचित्र बनाया जाता है ? (अ) बोन प्रक्षेप पर ✔ (ब) अंतरराष्ट्रीय मानचित्र प्रक्षेप पर (स) बहु शंकु प्रक्षेप पर (द) मर्केटर प्रक्षेप पर
प्रश्न=11. लोक्जोड्रोम(एक दिशा नो पथ रेखा) का सम्बन्ध हे? (अ) बेलनाकार समदूरी प्रक्षेप (ब) मर्केटर प्रक्षेप ✔ (स) मॉलविड प्रक्षेप (द) बोन प्रक्षेप व्याख्या:- लोक्जोड्रम का संबंध मर्केटर प्रक्षेप से हैं मर्केटर प्रक्षेप पर खींची गई प्रत्येक सरल रेखा अक्षांश रेखाओं को एक निश्चित कोण पर काटती है इसी प्रकार कोई भी सरल रेखा देशांतर रेखाओं को एक निश्चित कोण पर काटती है अतः ऐसी सीधी रेखा जो मर्केटर चार्ट पर दो स्थानों को मिलाती है एक दिशा नोपथ कहलाती है
प्रश्न=12. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? (अ) मर्केटर- नौकायन (ब) मॉलविड- विश्व वितरण (स) नोमोनिक- क्षेत्र मापन ✔ (द) अंतरराष्ट्रीय- स्थलाकृति मानचित्र व्याख्या:- क्षेत्रफल की शुद्धता के कारण मॉलविड प्रक्षेप का प्रयोग मानचित्र हेतु किया जाता है मर्केटर प्रक्षेप में दिशा शुद्ध होती है पता इसका प्रयोग नौकायन चार्ट के निर्माण में होता है
प्रश्न=13. उस प्रक्षेप का नाम बताइए जिसमें ग्लोब का एक भाग स्पर्शरेखीय तल के सहारे प्रक्षेपित किया जाता है ? (अ) बहु शक्वाकर प्रक्षेप (ब) शिरो बिंदु प्रक्षेप ✔ (स) बेलनाकार प्रक्षेप (द) ग्लोबीय प्रक्षेप व्याख्या:- ग्लोब को किसी बिंदु पर स्पर्श करती हुई मानी गई किसी समतल सतह पर प्रक्षेपित अक्षांश व देशांतर रेखाओं का जाल खमध्य प्रक्षेप कहलाता है
प्रश्न=14. निम्नलिखित मानचित्र प्रक्षेप में कौन सा एक किसी दूसरे मानचित्र प्रक्षेप का संशोधित रूप नहीं है? (अ) बहु शंकु (ब) अंतरराष्ट्रीय (स) साधारण बेलनाकार ✔ (द) सीनूसोडल व्याख्या:- बहुशंकु प्रक्षेप:- यह एक संशोधित शंकु प्रक्षेप है अंतराष्ट्रीय प्रक्षेप:- यह एक संशोधित बहू शंकु प्रक्षेप है सिनुसोडल प्रक्षेप:- इस प्रक्षेप को रचना विधि के आधार पर बोन प्रक्षेप का एक विशिष्ट रूप माना जाता है
प्रश्न=15- मानचित्र प्रक्षेप किसे कहते हैं❓ प्रकाश या ज्यामितीय विधि द्वारा समतल सतह पर निर्मित......... 【अ】अक्षांश व देशांतर रेखाओं का जाल 【ब】अक्षांश देशांतर रेखाओं के भू-ग्रिड 【स】Graticule, net or mesh 【द】उपरोक्त सभी ✔
व्याख्या:➖ गोल आकार पृथ्वी अथवा इसके किसी बड़े भूभाग का समतल सतह पर मानचित्र बनाने के लिए मानचित्र प्रक्षेप का प्रयोग किया जाता है अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं के जाल को Graticule, Net या Mesh के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न=16- पृथ्वी की आकृति का यथार्थ चित्रण किसके द्वारा संभव है 【अ】आरेख 【ब】ग्लोब ✔ 【स】मापनी 【द】चित्रण
व्याख्या:➖ पृथ्वी की आकृति का यथार्थ चित्रण केवल ग्लोब के द्वारा ही संभव है। कोई भी मानचित्र प्रक्षेप आकार, क्षेत्रफल एवं दिशा तीनों की दृष्टि से सही नहीं होता है।
प्रश्न=17- रचना विधि के आधार पर मानचित्र प्रक्षेप ओं को कितने वर्गों में विभाजित किया जा सकता है 【अ】4 ✔ 【ब】5 【स】6 【द】7
व्याख्या:➖ रचना विधि के आधार पर मानचित्र प्रक्षेपों को चार वर्गों में विभाजित किया जा सकता है शंकु प्रक्षेप, बेलनाकार प्रक्षेप, खमध्य प्रक्षेप, रूढ़ प्रक्षेप आदि।
प्रश्न=18- सतत और सही दिशा की रेखा के गुणधर्म को बनाए रखने में किस प्रक्षेप का उपयोग किया जाता है❓ 【अ】मर्केटर ✔ 【ब】नोमोनिक 【स】खमध्य 【द】शांकव
व्याख्या:➖ बेलनाकार यथा आकृति प्रक्षेप या मर्केटर प्रक्षेप एक शुद्ध दिशा प्रक्षेप है। इसमें दो स्थानों को एक सीधी रेखा से मिलाया जाता है, जिसे एक दिश नौ पथ कहा जाता है। इस प्रक्षेप में रेखाओं की दिशा भौगोलिक उत्तर दक्षिण होती है, अतः उन्हें काटने वाली प्रत्येक सरल रेखा या एक दिश नो पथ एक नियत दिकमान वाली होती है। इस प्रक्षेप का प्रयोग नौ संचलन, पवनों की दिशा, महासागरीय जल धाराओं के प्रदर्शन में किया जाता है। विश्व के दिवारी मानचित्र भी इसी प्रक्षेप पर बनाए जाते हैं।
प्रश्न=19. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रक्षेप उपरोक्त सभी विशेषताओं को दर्शाएं आएगा 【अ】धु्र्वी खमध्य ✔ 【ब】सरल शांकव 【स】मर्केटर 【द】ज्यावक्रीय
व्याख्या:➖ उपरोक्त सभी विशेषताएं ध्रुवीय खमध्य प्रक्षेप की है इसमें सभी समानान्तर स केंद्रीय व्रत तो द्वारा निरूपित किए जाते हैं, जबकि सभी याम्योत्तर सीधी रेखा द्वारा प्रदर्शित होते हैं। इस प्रक्षेपण विश्वत रेखा को नहीं दिखाया जा सकता इसके द्वारा एक समय में एक ही गोल प्रदर्शित किया जा सकता है।
प्रश्न=20. निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (अ) बाल्टीक क्षेत्र एवं फ्रांस के लिए शंक्वाकार दो मानक अक्षांश प्रक्षेप सर्वाधिक उपयुक्त है (ब) ट्रांस साइबेरियन रेलवे लाइन को शंक्वाकार एक मानक अक्षांश प्रक्षेप पर अच्छे तरीके से दिखाया जा सकता है (स) अंतरराष्ट्रीय मानचित्र प्रक्षेप परिवर्तित बोन प्रक्षेप है ✔ (द) बोन प्रक्षेप परिवर्तित शंक्वाकार प्रक्षेप है व्याख्या:- अंतरराष्ट्रीय प्रक्षेप एक संशोधित बहू शंकु प्रक्षेप हैं जिसमें 1:1000000 मापनी पर संपूर्ण विश्व का स्थलाकृति अंत चित्र बनाया जाता है इस प्रक्षेप में देशांतर रेखाएं सीधी एवं अक्षांश रेखाएं वृक्रकारा होती है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
लाल शंकर पटेल डूंगरपुर, Vijay Pal Badhal, धर्मवीर शर्मा अलवर
0 Comments