Iron Steel Industry in India Quiz in Hindi

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Indian Geography : Iron Steel Industry in India Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Free भारत में लौह-इस्पात उद्योग संबंधित प्रश्नोत्तरी

Q1. कच्चे लोहे में किस धातु को मिलाकर इस्पात बनाया जाता है

Q2. भारत के प्रमुख इस्पात उत्पादक केंद्र हैं


Q3. कच्चे इस्पात उत्पादकों में भारत का कौन सा स्थान है

Q4. लौह इस्पात उद्योग के लिए लोह अयस्क और कोकिंग कोयला के अतिरिक्त किन कच्चे माल की भी आवश्यकता होती है

Q5. लोह इस्पात उद्योग में लोह अयस्क कोकिंग कोयला तथा चुना पत्थर का अनुपात पाया जाता है

Q6. भारत किस लोहे का सबसे बड़ा उत्पादक है

Q7. देश का पहला लौह इस्पात 1974 ईस्वी में किस नदी के किनारे कुल्टी नामक स्थान पर स्थापित किया गया

Q8. देश में सबसे पहला बड़े पैमाने का लोह इस्पात कारखाना 1907 ईस्वी में किस राज्य में स्थापित किया गया था


Q9. भारत विश्व का एक महत्वपूर्ण लोहा इस्पात उत्पादक देश होते हुए भी किन कारणों से इस उद्योग का पूर्ण विकास नहीं कर पाता है

Q10. निम्न में से सुमेलित नहीं हैं

Q11. 1947 से पूर्व भारत में कितने इस्पात कारखाने थे

Q12. TISCO से उत्पादित इस्पात निर्यात के लिए सबसे नजदीकी बंदरगाह कौनसा है

Q13. TISCO से संबंधित सही सुमेलित है

Q14. भारतीय लोहा और इस्पात कंपनी (IISCO) ने अपना दूसरा कारखाना कहां स्थापित किया गया था

Q15. बंगाल स्टील कॉरपोरेशन की स्थापना किसके साहचर्य से हुई


Q16. विश्वेश्वर्या आयरन एंड स्टील वर्क्स का प्रारंभिक नाम था

Q17. कौनसा संयंत्र बाबा बुदन की पहाड़ियों की केमानगुंडी के लौह अयस्क क्षेत्र के निकट स्थित हैं

Q18. कौनसा संयंत्र विशिष्ट इस्पात एवं एलॉय का उत्पादन करता है


Q19. कौन सा संयंत्र शंख और कोयल नदियों के संगम के समीप सुंदरगढ़ जिले मैं स्थापित किया गया था


Q20. राउरकेला इस्पात संयंत्र को लोहा अयस्क कहां से प्राप्त होता है


Q21. निम्न में से कौन सी कंपनी भारत में इस्पात उत्पादन की देखरेख करती है

Q22. निम्न में से कौनसा इस्पात संयंत्र लौह अयस्क क्षेत्र में स्थित नहीं है

Q23. निम्न में से नवीनतम स्थापित इस्पात संयंत्र नहीं है


Q24. विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. यह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम बंदरगाह पर स्थापित किया गया
2. यह भारत का प्रथम तट आधारित इस्पात कारखाना है
3. इसका संचालन सेल द्वारा किया जाता है

Q25. निम्न में से कौन सा इस्पात संयंत्र भारत का सबसे बड़ा लोहा एवं इस्पात उत्पादक संयंत्र है

Q26. निम्न में से वह कौन सा राज्य है जहां इस्पात का एकमात्र कारखाना स्थित है


Q27. निम्न में से कौनसा उत्पाद इस्पात कारखाने के उत्पादन से संबंधित नहीं है

Q28. निम्न में से किस लौह इस्पात केंद्र का लौह अयस्क के निर्यात मार्ग पर स्थित होने के कारण लौह इस्पात केंद्र के रूप में उद्भव हुआ है

Q29. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र स्थित है

Q30. राउरकेला इस्पात संयंत्र स्थित है


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - लालशंकर पटेल, धर्मवीर शर्मा

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Iron Steel Industry in India Quiz कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website