Q.1 अकबर के शासन के अधीन दीवाने बयुतात नामक अधिकारी का कार्य था
A कारखानों के खर्च का परीक्षण B राजस्व अभिलेखों का अनुरक्षण C न्याय प्रशासन D साहित्य का सर्वेक्षण A✔
Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा एक खगोल शास्त्र व ज्योतिष शास्त्र के प्रति हुमायु के अनुराग का चित्रण करता है
A तारीख की रसीदी B तुजुक ए बाबरी C हुमायूंनामा D कानून ए हुमायुनी C✔
Q.3 किसके चांदी के सिक्कों पर राशीचक्र का अंकन है
A हुमायूं B शाहजहां C अकबर D जहांगीर D✔
Q.4 किस मुगल बादशाह ने सिजदा जैसी पुरानी रीति को समाप्त कर दिया था
A अकबर B शाहजहां C औरंगजेब D बहादुर शाह B✔
Q.5 किस पेशवा के काल में मराठा शक्ति अपनी चरम सीमा पर पहुंची
A बाजीराव प्रथम B माधवराव प्रथम C नारायण राव D बालाजी द्वितीय D✔
Q.6 लार्ड कार्नवालिस के निम्नलिखित सलाहकारों में से किसने स्थाई बंदोबस्त की प्रस्तावना का विरोध किया था
A जेम्स ग्राण्ट B चार्ल्स ग्रांट C चार्ल्स स्टुअर्ट D जान शोर A✔
Q.7 प्रथम उर्दू समाचार पत्र कौन सा था
A फौजी ए अखबार B दिल्ली उर्दू अखबार C सैयद उल अखबार D सादिक उल B✔
Q.8 निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने यह कहा कि सन 1765 ईस्वी से 1772 ईस्वी तक की अवधि में बंगाल की सरकार एक डाकू राज्य था
A के एम पणिक्कर B जी w फॉरेस्ट C लार्ड मैकाले D नंदलाल चटर्जी A✔
Q.9 निम्नलिखित में से कौन रेगुलेटिंग अधिनियम में दिए गए गवर्नर की काउंसलिंग का सदस्य नहीं था
A सर जॉन क्लेवरिंग B कर्नल मानसन C लेमास्ट्रे D रिचर्ड वारवेल C✔
Q.10 ईसाई धर्म में धर्मांतरित हिंदुओं को पैतृक संपत्ति में उत्तराधिकार प्राप्त करने में सक्षम बनाने वाला अधिनियम था
A एक्ट 21 1850 B एक्ट 22 1850 C एक्ट 23 1850 D एक्ट 24 1850 A✔
Q.11 1835 ईस्वी में बंगाल में घटित नील विद्रोह के नेता का नाम अंकित कीजिए
A दीनबंधु मित्र B राधाकांत देव C शिशिर कुमार घोष D बंकिमचंद्र कानपुर में C✔
Q.12 कानपूर में 1925 में स्थापित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ था
A एन एम जोशी B एस ए डांगे C एम एन रॉय D शिगारवैलू चेटियर D✔
Q.13 इंग्लैंड में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आरंभिक नेता किस पत्र का प्रकाशन करते थे
A इंडिया B इंडियन C इंडियन ओपिनियन D द लीडर A✔
Q.14 अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का संस्थापक कौन था
A सर सैयद अहमद खान B नवाब सलीम उल्ला खान C लियाकत अली खान D मोहम्मद अली जिन्ना B✔
Q.15 निम्नलिखित में से किसने गांधी इरविन समझौते का प्रारूप तैयार किया था A महात्मा गांधी B लॉर्ड इरविन C हर्बर्ट इमर्सन D इनमें से कोई नहीं C✔
Q.16 भारत तथा विश्व की समस्याओं के हल की एकमात्र कुंजी समाजवाद में निहित है, यह प्रसिद्ध उक्ति है A जयप्रकाश नारायण की B राम मनोहर लोहिया की C जवाहरलाल नेहरु की D एस ए डांगे की C✔
Q.17 बंगाल का द्वैध शासन कब समाप्त हुआ A 1770 B 1771 C 1772 D 1773 C✔
Q.18 मुर्शिद कुली खां की मृत्यु कब हुई A 1717 B 1722 C 1727 D 1731 C✔
Q.19 निम्न में कौन-सा शैव संप्रदाय सबसे पहले उदय हुआ A शैव B पाशुपत C कापालिक D काला मुख B✔
Q.20 निम्न सभाओं में से किसे नरीष्ट कहा गया है जिसका अर्थ एक ऐसा प्रस्ताव था जिसे भंग नहीं किया जा सकता था A गण B विदथ C सभा D समिति C✔
0 Comments