ITIHAS QUESTION 04-भारतीय इतिहास (Net & 1st ग्रेड ) 

ITIHAS QUESTION 04-भारतीय इतिहास


(Net & 1st ग्रेड ) 


Q.1 निम्नलिखित में से किस एक सुल्तान के विरुद्ध हाजी मौला ने विद्रोह किया था ?

इल्तुतमिश
रजिया
बलबन
अलाउद्दीन खिलजी✔

Q.2 वस्त्र उद्योग में निम्न में से कौन सी एक तकनीक तुर्कों द्वारा भारत में प्रारंभ की गई थी ?

चरखा ✔
बंधेज
तकली
करघा

Q.3 निम्नलिखित में से किस शासक ने जहांपनाह का निर्माण करवाया जो दिल्ली का चौथा नगर था?

इल्तुतमिश
अलाउद्दीन खिलजी
मोह. बिन तुगलक✔
सिकंदर लोदी

Q.4 सल्तनत काल में नद्दाफ शब्द से क्या तात्पर्य था

बुनकर ✔
धुनिया
राजमिस्त्री
पेंटर

Q.5 निम्नलिखित में से किसको अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा बाजार नियंत्रण उपायों के अंतर्गत अनाज मंडी का नियंत्रक नियुक्त किया गया था

अल्प खान
मलिक काबुल ✔
मलिक छज्जू
खिज्र खां

Q.6 निम्नलिखित पदों में कौन सा भारत में मध्यकाल में उत्पादित सूती कपड़े को इंकितव् करता है

तमलिक
इदरार
किस्मात
किरपास✔

Q.7 निम्न में से किस सुल्तान ने जैन संत जंभू जी को भू अनुदान प्रदान किया था

मोह. बिन तुगलक✔
फिरोजशाह तुगलक
सिकंदर लोदी
इब्राहिम लोदी

Q.8 निम्न में से किस लेखक ने प्रसिद्ध पुस्तक किताब उल हिंद का अंग्रेजी अनुवाद किया

वाल्टर रोपर लॉरेंस
ई सी सचाउ✔
अल मुकद्दसी
अलबरूनी

Q.9 निम्न में से किसने तुर्की अमीर एतगिन को नियुक्त करने के लिए नायब का पद बनाया

कुतुबुद्दीन ऐबक इल्तुतमिश
रजिया
बहरामशाह✔

Q.10 किसके शासनकाल में दिल्ली सल्तनत के अमीर वर्ग के लिए खान की पदवी प्रारंभ की गई

अल्लाउद्दीन खिलजी
बलबन ✔
गयासुद्दीन तुगलक
इल्तुतमिश

Q.11 दिल्ली सल्तनत में एक चांदी का टंका कितने के बराबर था

52 जीतल
48 जीतल✔
45 जीतल
38 जीतल

Q.12 अमीर खुसरो ने नुहसिपिहर की रचना की

अल्लाउद्दीन खिलजी की प्रशंसा में
भारत की प्रशंसा में ✔
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की प्रशंसा में
इस्लाम के पैगंबर की प्रशंसा में

Q.13 भूमि की माप के आधार पर भू राजस्व का निर्धारण और प्रति विस्वा  उपज का आकलन सबसे पहले किसने किया

अल्लाउद्दीन खिलजी के अधीन ✔
मोहम्मद बिन तुगलक के अधीन
फिरोज शाह तुगलक के अधीन
सिकंदर लोदी के अधीन

Q.14 तारीख ए मुबारक शाही का लेखक याह्या सरहिंदी निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में था

लोदी
सैयद ✔
तुगलक
खिलजी

Q.15 जब उसने राजसत्ता पाई तब वह शरीयत के नियमों और आदेशों से काफी स्वतंत्रता था
जियाउद्दीन बरनी ने उपरोक्त वक्तव्य दिया है

इल्तुतमिश के बारे में
अल्लाउद्दीन खिलजी के बारे में
मुबारक शाह खिलजी के बारे में
मोहम्मद तुगलक के बारे में✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website