July 2023 Current Affairs Mock Test

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC CGL/CHSL/CPO/MTS/Steno, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Online July 2023 Current Affairs Mock Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Q.1 हाल ही में अक्षर रिवर क्रूज का उद्घाटन कहा किया गया?

Q.2 Global Peace Index 2023 में भारत का स्थान क्या है?

Q.3 eSARAS मोबाइल लॉन्च किस मंत्रालय ने किया है?

Q.4 हाल ही में शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पंचायत विकास सूचकांक  किस राज्य में चलाया गया है?

Q.5 1 जुलाई 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक किस देश को यूरोपीय संघ परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है?

Q.6 हाल ही में साई हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर कहा बना है?
 

Q.7 हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन का 9वां नया सदस्य किसे बनाया गया है?

Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बंदरों के लिए "वानर वन" बनाने का प्रस्ताव पास किया है?

Q.9 अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित महिला एशिया कप 2023 चीन ने किस देश को हराकर जीता?

Q.10 आईआईटी मद्रास भारत से बाहर किस देश में अपना परिसर खोल रहा है?


Q.11 BHASHINI Artificial Intelligence Language Translate Platform किस देश के द्वारा विकसित किया गया है?


Q.12 भारत का पहला वैदिक थीम पार्क "वेद वन पार्क" का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?

Q.13 भारत का सबसे लंबा जलमार्ग कौनसा है?

Q.14 किस देश के द्वारा ओपन सोर्स डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम "OpenKylin" जारी किया गया है?

Q.15 भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री को "Lack men of india" कहा जाता है?

Q.16 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंत्योदय श्रम सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है?


Q.17 हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्थापित Urban Infrastructure Development Fund का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

Q.18 हाल ही में GIFTY NIFTY भारत और किस देश की मार्केट को जोड़ने के लिए शुरू किया गया है?


Q.19 हाल ही में Standards Coordination Portal लॉन्च किया है?


Q.20 हाल ही में खोज की गई PBW-1 किस किस्म की फसल है?


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर मैसेज भेजें

नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

 

Specially thanks to Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅझुन्झुनू

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई July 2023 Current Affairs Mock Test कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website