JUNE 2017 CURRENT QUIZ 04

JUNE 2017 CURRENT QUIZ 04


Q1 बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस 2017 किस तारीख को मनाया गया
A 12 जून ✔
B 13 जून 
C 14 जून 
D 15 जून

Q2 किसी 2017का साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A हरप्रसाद दास ✔
B आनंद नीलकंठन
C  दीनानाथ पार्टी
D परअमिता सिंह

Q3 जून 2017 में ग्रामीण लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की सहायता से कानूनी सेवा शुरू की गई है
A  टेली कानूनी सहायता 
B टेली सेंटर 
C टेली लो ✔
D टेली वकील

Q4 वन विहार राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
A उत्तर प्रदेश
B  मध्य प्रदेश ✔
C राजस्थान 
D गुजरात

Q5 राजस्थान में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया वह है
A  एंटी मिसाइल 
B नाग ✔
C Aएवं B दोनों 
D कोई नहीं

Q6 भारत में 5 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के 800000 से ज्यादा बच्चे बाल मजदूरी में लगे हुए हैं सर्वाधिक उच्च स्थान पर है
A उत्तर प्रदेश ✔
B राजस्थान 
C गुजरात
D  मध्य प्रदेश

Q7 केनरा बैंक ने किस सामान्य बीमा कंपनी से अपनी शाखाओं के माध्यम से पॉलिसी बेचने के लिए जून 2017 में करार किया है
A  न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड✔
B  नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
C  यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
D  ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

Q8 फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार लॉयन ऑफ ऑनर के लिए किस भारतीय व्यक्ति को जून 2017 में चुना गया है
A  अमिताभ बच्चन 
B शाहरुख खान 
C सौमित्र चटर्जी ✔
D कमल हसन

Q9 2017 फ्रेंच ओपन पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट किसने जीता है
A  रोजर फेडरर
B  नोवाक जोकोविच 
C स्टोर इनस्टॉल 
D राफेल नडाल✔

Q10 स्त्री भ्रूण हत्या के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए जून 2017 में सेल्फी विद  डांटर एेप किस ने लांच किया है
A  नरेंद्र मोदी 
B सुषमा स्वराज 
C प्रणब मुखर्जी ✔
D सोनिया गांधी

Q11 2017 कान फिल्म फेस्टिवल में कौन सी फिल्म में ने पाम डी आर पुरस्कार जीता है
A  अप्रैल की बेटी 
B पवन नदी 
C स्क्वायर ✔
D फोर्स मेजर

Q12कौन सा शहर सितंबर 2017 में भारत मोबाइल कांग्रेस की मेजबानी करेगा
A चेन्नई 
B कोलकाता
C  नई दिल्ली ✔
D पुणे

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website