JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 09
Q1 किस नस्ल की भेड़ शेखावटी क्षेत्र में पाई जाती है जो अच्छी किस्म की उनके लिए प्रसिद्ध हैं
A चोकला✔
B मुर्रा
C राठी
D नागपुरी
Q2 राजस्थान के कौन से जिले में अरावली का कामलीघाट स्थित है
A राजसमंद पाली✔
B जयपुर अजमेर
C उदयपुर भीलवाड़ा
D श्रीगंगानगर
Q3 भारत का सबसे बड़ा राज्य है
A गुजरात
B राजस्थान ✔
C उत्तर प्रदेश
D मध्य प्रदेश
Q4 सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्र में विभाजित किया जाता है
A 5✔
B 4
C 3
D 2
Q5 राजस्थान की जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में संभावित है वह है
A जैसलमेर✔
B बाड़मेर
C श्रीगंगानगर
D चुरू
Q6 राजस्थान में कौन सा पक्षी विलुप्त के कगार पर है
A गोडावण ✔
B चिंकारा
CA B दोनों
D कोई नहीं
Q7 सोम नदी निकलती है
A टोंक
B कच्छ के रण से
C बीछामेडा से✔
D बांसवाड़ा से
Q8 चीतल की मातृभूमि किस वन्यजीव अभ्यारण को माना जाता है
A सीता माता अभ्यारण✔
B रामसागर वन्यजीव अभ्यारण
C फुलवारी की नाल
D सुंडा माता अभ्यारण
Q9 राष्ट्रीय मरू उद्यान किस नाम से भी जाना चाहता है
A खरमोर पक्षी उद्यान
B जीवाश्म उद्यान ✔
C बुद्ध पार्क
D इंडियन बस्टर्ड पार्क
Q10 पुरुषों के अनुपात में अधिकतम महिलाओं वाला जिला राजस्थान में कौनसा है
A जैसलमेर
B राजसमंद
C जालौर
D डूंगरपुर✔
Q11 आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ से अच्छी प्रकार परिचित थे
A गेहूं
B चावल ✔
C बाजरा
D मक्का
Q12 निम्न में से कौन सा एक स्थान राजस्थान में 1857 ईसवी की क्रांति का केंद्र नहीं था
A जयपुर✔
B अजमेर
C आऊवा
D नीमच
Q13 हिंदुओं की सामाजिक एवं धार्मिक संस्कृति में कितने संस्कार संपन्न करवाए जाते हैं
A 16 ✔
B 18
C 20
D 25.
Q14 अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला लगता है
A पहली रज्जब से नौ रज्जब तक ✔
B दूसरी रज्जब से आठ रज्जब तक
C AB दोनों
D कोई नहीं
Q15 लहरिया स्त्रियां द्वारा किस माह में उड़ा जाता है
A श्रावण ✔
B आषाढ़
C भादवा
D अश्विन
0 Comments