Latest Current Affairs : 08 February 2019

Latest Current Affairs : 08 February 2019


नवीनतम समसामयिकी


प्रश्न-1. भारत और फिनलैंड के बीच किस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई ?

(अ)- जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र ✔
(ब)- खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
(स)- चिकित्सा के क्षेत्र में
(द)- महासागर के क्षेत्र में

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिनलैंड के बीच जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की यह समझौता ज्ञापन महत्व कांक्षी उद्योग-जन्य नवाचार और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं को अनुसंधान विकास और नवाचार के व्यापक कार्य क्षेत्र में लागू करने और वित्त पोषण के लिए जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आपसी हितों के आधार पर सहयोग करने के लिए किया गया है। यह समझौता ज्ञापन दीर्घकालीन अनुसंधान विकास और नवाचार सहयोग करने तथा भारतीय और फिनलैंड के संगठनों के मध्य सहयोग नेटवर्क को स्थापित और मजबूत बनाने में सहायता प्रदान करेगा

प्रश्न-2. किस शहर के छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की ?

(अ)- जयपुर
(ब)- कानपुर
(स)- मेरठ ✔
(द)- पुणे

व्याख्या- मेरठ शहर के इंजीनियरिंग छात्र वकार अहमद द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाई गई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए मोदी बाइक नाम दिया यह बाइक बिना पेट्रोल के 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी यह बाइक एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है इस बाइक में रिजेनरेटर मोटर का प्रयोग किया गया है इसे आसानी से लैपटॉप की चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है

प्रश्न-3. उत्तराखंड सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण लागू करने का फैसला कब लिया गया ? 

(अ)- 4 फरवरी 2019
(ब)- 5 फरवरी 2019
(स)- 6 फरवरी 2019 ✔
(द)- 7 फरवरी 2019

व्याख्या- महाराष्ट्र के बाद अब उत्तराखंड सरकार द्वारा 6 फरवरी 2019 को गरीब सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का फैसला लागू किया इसी के साथ उत्तराखंड ऐसा करने वाला सातवां राज्य बन गया है इससे पूर्व उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, असम, झारखंड और महाराष्ट्र 10 फ़ीसदी आरक्षण लागू कर चुका है

प्रश्न-4. 15 से 17 फरवरी 2019 तक सरकारी क्षेत्र की पहली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है ?

(अ)- पुणे
(ब)- जयपुर ✔
(स)- नई दिल्ली
(द)- चेन्नई

व्याख्या- 15 से 17 फरवरी 2019 तक International Society for Heart Research की भारतीय शाखा के तत्वाधान में जयपुर में सरकारी क्षेत्र की पहली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है हॉट से जुड़ी तमाम बीमारियों और नवीनतम उपचार तकनीक पर मंथन के लिए देश-विदेश के 500 से अधिक Cardiologist जयपुर में एकत्र होंगे जिनके द्वारा Structured Heart Disease सहित दिल की अन्य बीमारियों के कारण व बिना चीर फाड़ के कैथ लैब में ही इलाज की नई तकनीक पर चर्चा की जाएगी

प्रश्न-5.. किस शहर के IIT Aerospace के छात्रों द्वारा मानवरहित यान बनाया गया है जो ड्रोन और एयरक्राफ्ट दोनों का काम करेगा ?

(अ)- Mumbai IIT
(ब)- Kanpur IIT ✔
(स)- Pune IIT
(द)- Chennai IIT

व्याख्या- Kanpur IIT एयरोस्पेस के छात्रों द्वारा मानवरहित यान UAV बनाया है जो ड्रोन और एयरक्राफ्ट का काम करेगा यह ड्रोन की तरह ही जमीन से उड़ान भरेगा लेकिन एक निश्चित ऊंचाई पर स्वचालित तरीके से एयरक्राफ्ट में तब्दील हो जाएगा यह इसकी विशेषता है

इस यान को बेंगलुरू येलाहांका मैं 20 से 24 फरवरी 2019 को आयोजित देश के सबसे बड़े एयर इंडिया शो में प्रदर्शन के लिए चुना गया है इस यान में 5000 एंपियर पावर की बैटरी लगाई है इससे यह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के आधार पर तय एरिना में डेढ़ घंटे तक उड़ान भर सकता है इसका वजन ढाई किलोग्राम है यह 1 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है इसका उपयोग दुर्गम जगह पर सामान पहुंचाने में किया जा सकता है

प्रश्न-6. Microsoft की तरफ से कराए गए विश्वव्यापी सर्वे में फेक न्यूज़ के मामले में कौन सा देश है उस पर है ?

(अ)- जापान
(ब)- अमेरिका
(स)- पाकिस्तान
(द)- भारत ✔

व्याख्या- 5 फरवरी 2019 की Microsoft के द्वारा कराए गए विश्व पी सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार फेक न्यूज़ के मामले में भारत दुनिया भर में शीर्ष पर है यहां पर सबसे ज्यादा ऑनलाइन फेक न्यूज़ का सामना करना पड़ता है भारत में लोगों को औसतन 64 फ़ीसदी फेक न्यूज़ प्राप्त होती है जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 57 फ़ीसदी है, Microsoft के अनुसार इंटरनेट के जरिए अफवाहों के विस्तार में भारत का औसत प्रतिशत 54 फिसदी है जबकि दुनिया में इसका औसत 42 फीसदी है

प्रश्न-7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से कब से प्रारंभ किया जाएगा ?

(अ)- 7 फरवरी 2019
(ब)- 10 फरवरी 2019
(स)- 12 फरवरी 2019
(द)- 15 फरवरी 2019 ✔

व्याख्या- 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से रवाना किया जाएगा बिना इंजन वाली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी कुछ समय पहले ट्रेन अट्ठारह को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया गया था यह हर तरह से एक स्वदेशी ट्रेन है इसका निर्माण चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा 30 साल से चल रही शताब्दी एक्सप्रेस के स्थान लेगी यह देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है

प्रश्न-8. चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग के लिए किन दो देशों के बीच सहमति पत्र को स्वीकृति प्रदान की गई ?

(अ)- भारत और चीन
(ब)- भारत और ब्राजील ✔
(स)- भारत और फ्रांस
(द)- भारत और इंडोनेशिया

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ब्राजील के बीच सहमति पत्र को स्वीकृति प्रदान की गई इस समझौते से चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के क्षेत्र में भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ जाएगा

ब्राजील समूचे लेटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र में भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यापार साझीदार ओं में से एक है औषधि पौधों पर आधारित अनगिनत स्वास्थ्य प्रणालियों और पारंपरिक चिकित्सा के उपयोग के लंबे इतिहास के साथ भारत और ब्राजील दोनों ही जैव विविधता के मामले में काफी समृद्ध है आयुर्वेद योग और अन्य पारंपरिक प्रणालियां ब्राजील में भी लोकप्रिय है

प्रश्न-9.. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संसद में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमिता एवं प्रबंधन संस्थान विधेयक 2019 को पेश की जाने की मंजूरी कब प्रदान की ?

(अ)- 3 फरवरी 2019 को
(ब)- 4 फरवरी 2019 को
(स)- 5 फरवरी 2019 को
(द)- 6 फरवरी 2019 को ✔

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमिता एवं प्रबंधन संस्थान विधेयक 2019 को पेश किए जाने की मंजूरी प्रदान की इस विधेयक का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमिता एवं प्रबंधन संस्थान कुंडली (हरियाणा) और भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिक संस्थान तंजावूर (तमिलनाडु) को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा प्रदान करना है

इस विधेयक से इन संस्थानों को अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और विकसित करने अपनी शैक्षिक क्रियाकलापों में अनुसंधान की गतिविधियां और उसका दर्जा बढ़ाने के लिए संचालनात्मक स्वायत्तता मिलेगी इससे विश्व स्तरीय संस्थान बन सकेंगे

प्रश्न-10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस वर्ग के लिए संविधान में संशोधन के संदर्भ में संशोधित कार्यालय ज्ञापन को कार्यक्रम मंजूरी दे दी है ?

(अ)- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग✔
(ब)- सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग
(स)- सुविधाओं से अभावग्रस्त वर्ग
(द)- उपरोक्त सभी

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कैबिनेट नोट आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए संविधान में संशोधन के संदर्भ में संशोधित कार्यालय ज्ञापन को कार्य कर मंजूरी दी है मंत्रिमंडल द्वारा 8 जनवरी 2019 को इस ओएम को मंजूरी दी थी इससे उन लोगों को उच्च शिक्षा और रोजगार पाने में सहायता मिलेगी जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण इन सुविधाओं से वंचित है इससे सामाजिक समानता को बढ़ावा मिलेगा

प्रश्न-11. आर्थिक मामलों के मंत्री मंडल समिति ने प्रसार भारती की प्रसारण बुनियादी ढांचा और नेटवर्क विकास योजना को मंजूरी प्रदान की ?

(अ)- 6 फरवरी 2019 ✔
(ब)- 7 फरवरी 2019
(स)- 4 फरवरी 2019
(द)- 31 जनवरी 2019

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल से मिलने प्रसार भारती की प्रसारण बुनियादी ढांचा और नेटवर्क विकास योजना के संबंध में 1054.52करोड की लागत से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की योजना

2017 से 2020 तक 3 वर्ष की अवधि की होगी मंत्रिमंडल द्वारा इटानगर अरुणाचल प्रदेश से दूरदर्शन का अरुण प्रभा चैनल शुरू करने की मंजूरी प्रदान की गई 206 स्थानों पर एफएम रेडियो का विस्तार भारत नेपाल सीमा और जम्मू कश्मीर सीमा पर 6 किलो वाट क्षमता के एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किए जाएंगे

प्रश्न-12. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और नॉर्वे के बीच किस वर्ष समझौते को मंजूरी प्रदान की गई ?

(अ)- औषधीय क्षेत्र में
(ब)- महासागर वार्ता पर ✔
(स)- टेक्निकल शिक्षा पर
(द)- कमजोर वर्गों के विकास पर

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और नार्वे के बीच भारत नार्वे महासागर वार्ता पर समझौते को मंजूरी प्रदान की गई इस समझौते से महासागरीय अर्थव्यवस्था के विकास से संबंधित परस्पर हित के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा महासागरीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में नार्वे विश्व भर में अग्रणी है

इसके पास मछली पालन हाइड्रोकार्बन अक्षय उर्जा समुंद्र संसाधनों के समुचित दोहन और समुद्री परिवहन जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता है वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता आर्कटिक क्षेत्र के संदर्भ में महासागरीय पारितंत्र के अध्ययन के मामले में भी सहयोग कर सकते हैं दोनों देशों के बीच लाभदायक उद्यमों से जुड़े कारोबारियों के लिए एक मंच उपलब्ध होगा

प्रश्न-13. केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा कृषि गत व्यवसाय के वातावरण में सुधार के लिए परस्पर सहयोग हेतु किन दो देशों के बीच समझौते को मंजूरी दी ?

(अ)- भारत और मालदीव ✔
(ब)- भारत और फ्रांस
(स)- भारत और नेपाल
(द)- भारत और बांग्लादेश

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और मालदीव गणराज्य के मछली पालन समुद्री संसाधन और कृषि मंत्रालय के बीच समझौते को पूर्व प्रभाव से अपनी मंजूरी प्रदान की गई इस समझौते पर हस्ताक्षर 17 दिसंबर 2018 को मालदीव के राष्ट्रपति के भारत के दौरे के दौरान किए गए थे

इस समझौते के परिणाम स्वरुप कृषि गणना कृषि गत कारोबार संबंधित कृषि प्रणाली सिंचाई उन्नत बीज मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान स्थानीय कृषि वित्त कारोबारों के क्षमता निर्माण खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के क्षेत्र में उद्यमियों की जानकारी बढ़ाने जलवायु प्रतिरोधी कृषि प्रणाली विकसित करने किटनाशक अवक्षेपो आदि के परीक्षण के लिए सुविधाएं स्थापित करने आदि क्षेत्रों में सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website