प्रश्न-1. किन दो देशों ने राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में 18 लोक सेवकों के प्रशिक्षण के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया ?
(अ)- बांग्लादेश और पाकिस्तान (ब)- पाकिस्तान और अफगानिस्तान (स)- भारत और बांग्लादेश ✔ (द)- भारत और पाकिस्तान
व्याख्या- 8 फरवरी 2019 को बांग्लादेश के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश ने राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में बांग्लादेश के अट्ठारह सौ लोक सेवकों के प्रशिक्षण के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया यह प्रशिक्षण अगले 6 सालों तक जारी रहेगा राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार के कार्य में जन शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग के अंतर्गत आता है
इससे पूर्व भी बांग्लादेश के 15 सो लोक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है बांग्लादेश के लोक सेवकों को ई गवर्नेंस एवं सेवा प्रदान सार्वजनिक नीति एवं क्रियान्वयन सूचना प्रौद्योगिकी विकेंद्रीकरण शहरी विकास एवं योजना प्रशासन नीति और एसडीजी के क्रियान्वयन में चुनौती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा
प्रश्न-2. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कमी मुक्ति अभियान का आठवां चरण कब से शुरू किया गया ?
व्याख्या- 8 फरवरी 2019 को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का आठवां चरण शुरू किया गया इस चरण में 24.44 करोड़ बच्चे और किशोरों को लक्षित किया गया है
इसका मुख्य उद्देश्य मिट्टी के संक्रमण से होने वाले एसटीएच रोकथाम अथार्थ आंतों में परजीवी कृमी को खत्म करना है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु वाले 64 फ़ीसदी की आबादी को कृमि संक्रमण का खतरा है कृमि मुक्त अभियान 2015 से शुरू किया गया था यह अभियान महिला और बाल विकास तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से चलाया गया है
बच्चों को क्रमी से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल की गोली दी जाती है कृमि मुक्ति दिवस वर्ष में दो बार 10 फरवरी और 10 अगस्त को सभी राज्य और संघ शासित प्रदेशों में मनाया जाता है इस अभियान के तहत आम लोगों को खुले में शौच करने से कृमि संक्रमण की जानकारी दी जाती है
प्रश्न-3. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण और सूचना कार्यक्रम कब लांच किया ?
व्याख्या- 8 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को उनके नाम नए पंजीयन ब्यूरो में बदलाव और मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए मतदाता पुनरीक्षण और सूचना कार्यक्रम लांच किया देश के सभी जिलों में संपर्क केंद्र बनाए गए
मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया लोकसभा चुनाव 2019 के संचालन में सूचना और संचार तकनीक के उपयोग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था इसी कार्यशाला के दौरान वीवीआइपी कार्यक्रम लांच किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य सुनना सीखना आत्मसात करना और अनुप्रयोग करना होना चाहिए
प्रश्न-4. दिव्यांग जनों के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया गया जिसकी सहायता से दिव्यांगजन अपनी पहचान पंजीकृत कर सकते हैं ?
(अ)- Voter helpline App (ब)- Rwd app (स)- PWD App ✔ (द)- उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या- 8 फरवरी 2019 को दिव्यांग जनों के लिए PWD App लॉन्च किया गया इस एप्प के माध्यम से दिव्यांगजन अपनी पहचान पंजीकृत कर सकते हैं नया पंजीयन कर सकते हैं पते और अन्य व्यय में बदलाव कर सकते हैं इसी के साथ सी विजिल उपयोग पुस्तिका और EVM प्रबंधन प्रणाली उपयोग पुस्तिका भी जारी की गई है
Android आधारित वोटर हेल्पलाइन ऐप को भी लांच किया गया इस एप से सभी नागरिक विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढना, ऑनलाइन फॉर्म जमा करना, आवेदन की स्थिति जाना, शिकायत दर्ज करना और जवाब प्राप्त करना क्योंकि निर्वाचन आयोग की थी में चुनाव को अधिक समावेशी बनाना इन सभी ऐप्स के उपयोग से तत्काल जवाब को सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जा सके और इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा नवीनतम तकनीको का उपयोग बेहतर तरीके से किया जाना सुनिश्चित किया है
प्रश्न-6.. सरकारी E marketplace और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने e-marketplace में निष्पक्ष एवं प्रतियोगी पर्यावरण बनाने के उद्देश्य से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कब किए ?
व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को सरकारी E marketplace ( GIM ) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( CCI ) ने E marketplace में निष्पक्ष एवं प्रतियोगिता पर्यावरण बनाने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए इस पत्र पर हस्ताक्षर का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा विरोधी गलत परंपराओं की पहचान के लिए सार्वजनिक खरीद क्षेत्र में दोनों संस्थाओं की कुशलता का इस्तेमाल करना है
सरकारी e-marketplace वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद मंच है GIM ने प्रमाणित विक्रेताओं के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया और वस्तुओं और सेवाओं की खरीद बिक्री के लिए एक इ मार्केटप्लेस का निर्माण किया भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग- भारत सरकार की एक संवैधानिक संस्था है जिसकी पूरे भारत में प्रतिस्पर्धा कानून 2002 लागू करने और प्रतिस्पर्धा को गलत तरीके से प्रभावित करने वाली गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी है
प्रश्न-7. केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा भारत में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के शताब्दी समारोह का उद्घाटन कब किया गया ?
व्याख्या- 8 फरवरी 2019 को केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार ने भारत में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के शताब्दी समारोह का उद्घाटन नोएडा स्थित वीवी गिरी राष्ट्रीय संस्थान में किया अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन UNO की एक एजेंसी है जिसका स्वरूप त्रिपक्षीय और जो सरकार नियोक्ता और कामगारों के बीच सहयोग के सिद्धांत पर कार्य करता है
इसकी स्थापना 1919 में की गई थी भारत ने पूरी शताब्दी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के 189 समझौतों में से 47 समझौतों का अनुमोदन किया था साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से लगभग 1.5 करोड़ कर्मचारी लाभान्वित हुए जिस पर अब तक लगभग 3648 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं
इस वर्ष के अंतिम बजट में सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों जैसे कि रिक्शा चालकों छोटे दुकानदारों कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 1 मेगा पेंशन योजना का प्रावधान किया है असंगठित क्षेत्र के लगभग तीन करोड़ कामगार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं
प्रश्न-8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस राज्य पर केंद्रित विशेष दूरदर्शन उपग्रह चैनल का शुभारंभ किया जाएगा ?
(अ)- छत्तीसगढ़ (ब)- महाराष्ट्र (स)- असम (द)- अरुणाचल प्रदेश✔
व्याख्या- 9 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अरुणाचल प्रदेश पर केंद्रित विशेष दूरदर्शन उपग्रह चैनल DD अरुण प्रभा का शुभारंभ किया जाएगा DD अरुण प्रभा दूरदर्शन का 24 वा उपग्रह चैनल होगा
इसमें डिजिटल उपग्रह के जरिए समाचार संकलन की इकाई भी होगी चैनल के माध्यम से स्थानीय संस्कृति के विभिन्न रूपों और समृद्ध विरासत को दिखाया जाएगा जिससे सिर्फ पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के साथ जोड़ने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि पूर्वोत्तर क्षेत्र की खूबसूरती को भी सीधे दिखाया जा सकेगा इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के स्थाई परिसर का भी शिलान्यास किया जाएगा यह परिसर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला तीसरा परिसर है
प्रश्न-9. 69 वे अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आयोजन कहां किया गया ?
(अ)- अमेरिका (ब)- मेक्सिको (स)- बर्लिन ✔ (द)- इंडोनेशिया
व्याख्या- 7 फरवरी 2019 से बर्लिन में 69वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया जो 17 फरवरी 2019 तक आयोजित होगा इस फिल्मोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया उद्घाटन से पूर्व भारतीय प्रतिनिधिमंडल और बर्लिन फिल्मोत्सव के उत्सव निदेशक से कार्लो चेट्रियन ने इफ्फी गोवा 2019 में भागीदारी को लेकर भावी सहयोग हेतु विचार विमर्श किया।
विदेशी बाजार में भारतीय सिनेमा को लोकप्रिय बनाने और व्यापार की नई संभावनाओं को तलाशने के लिए इस उत्सव में भारतीय पवेलियन की स्थापना की गई बर्लिन 2019 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य भाषाई सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधता से परे भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देना है जिससे फिल्म वितरण निर्माण भारत में फिल्मांकन कथानक विकास और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को जोड़ा जा सके जिससे भारत में फिल्म क्षेत्र के विकास की गति में तेजी आए
प्रश्न-10. किन 4 राष्ट्रों के राज्य तूने राष्ट्रपति के सामने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया ?
व्याख्या- 8 फरवरी 2019 को नामीबिया मालदीव तुर्कमेनिस्तान और सूडान के राजदूतों ने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments