श्री कमलनाथ (मुख्यमंत्री)- औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन,अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, तथा अन्य विभाग (जो किसी को आवंटित ना हो) के मंत्री श्री कमलनाथ है
डॉ विजयलक्ष्मी साधो - संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा तथा आयुष विभाग मंत्री
श्री सज्जन सिंह वर्मा- लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री
श्री हुकुम सिंह कराड़ा - जल संसाधन मंत्री
डॉक्टर गोविंद सिंह - सहकारिता तथा संसदीय कार्य मंत्री
श्री बाला बच्चन - ग्रह तथा जेल और मुख्यमंत्री से संबंध मंत्री
श्री आरिफ अकील - भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यग मंत्री
श्री बृजेंद्र सिंह राठौर - वाणिज्य कार मंत्री
श्री प्रदीप जैसवाल - खनिज संसाधन मंत्री
श्री लाखन सिंह यादव - पशुपालन,मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री
श्री तुलसी सिलावट - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
श्री गोविंद सिंह राजपूत - राजस्व तथा परिवहन मंत्री
श्रीमती इमरती देवी - महिला एवं बाल विकास मंत्री
श्री ओंकार सिंह मरकाम - जनजाति कार्य, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजातियों कल्याण मंत्री
श्री प्रभु राम चौधरी - स्कूल शिक्षा मंत्री
श्री प्रियव्रत सिंह - ऊर्जा मंत्री
श्री सुखदेव पांसे - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री
श्री उमंग सिंगार - वन मंत्री
श्री हर्ष यादव - कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवीकरणीय मंत्री
श्री जयवर्धन सिंह - नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
श्री जीतू पटवारी - खेल एवं युवा कल्याण उच्च शिक्षा मंत्री
श्री कमलेश्वर पटेल - =पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
श्री लखन घनघोरिया - सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री
श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया- श्रम विभाग मंत्री
श्री पीसी शर्मा- विधि एवं विधायी कार्य और मुख्यमंत्री से संबद्ध विभाग मंत्री
श्री प्रद्युमन सिंह तोमर - खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
श्री सचिव सुभाष यादव - किसान कल्याण तथा कृषि विकास,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री
श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल - नर्मदा घाटी विकास प्रथम पर्यटन विभाग मंत्री
श्री तरुण भनोट - वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकविभाग मंत्र
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments