Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 18

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 18

मध्य प्रदेश करंट अफेयर

 

प्रश्न 1. वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टिट्यूट और भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कहां पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया ?

A .गुजरात
B .उत्तर प्रदेश
C .राजस्थान
D मध्य प्रदेश ✔

व्याख्या- वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट और भारत सरकार के समन्वय से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मध्य प्रदेश से पायलॅट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई । डब्ल्यू.आर . आई. द्वारा भारत में पायलॅट प्रोजेक्ट के रूप में मध्य प्रदेश और उत्तराखंड का चयन किया गया है )

प्रश्न-2.मानव विकास सूचकांक मे भारत कोंन से वे स्थान पर हैं ?

A 125 वें
B 130 वें ✔
C 140 वें
D 145 वें

व्याख्या- (UN report के अनुसार इस सूची मे प्रथम पर नार्वे है एवम् सबसे निचले स्तर पर – नाइजर (अफ्रीका ) है )

प्रश्न-3 प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में किस मुस्लिम समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत की?

उत्तर:- दाउदी बोहरा समुदाय

विवरण:- प्रधानमंत्री जी ने इंदौर में दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफदल सैफूदीन से मुलाकात की हैं

प्रश्न-4 केन्द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच किस राज्य में सिंचाई की कार्यदक्षता सुधारने हेतु 375 मिलियन डॉलर के कर्ज समझौता हुआ।?

A)मध्यप्रदेश ✔
B)उत्तराखंड
C)महाराष्ट्र
D)छत्तीसगढ़

व्याख्या- केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच 30 अगस्त 2018 को “मध्य प्रदेश” में सिंचाई की कार्य दक्षता सुधारने हेतु 375 मिलियन डॉलर के कर्ज के समझौते पर हस्ताक्षर हुआ हैं.)

प्रश्न-5 वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा हाल ही में मृत पत्रकारों के रिश्तेदारों के अनुदान राशि को बढ़ाया गया

मध्य प्रदेश ✔
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना
पंजाब

व्याख्या➡ 5 सितंबर 2018 को मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कैबिनेट मीटिंग में मृत पत्रकारों के रिश्तेदारों को भुगतान करने के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने का फैसला किया। इस फैसले के अनुसार अनुदान राशि को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹4 लाख कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त मौजूदा वित्तीय वर्ष के मृत पत्रकारों को आवास ऋण पर 5 साल की अवधि के लिए 5% की ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी। जबकि वाहनों या कैमरों को नुकसान पहुंचाने संबंधित मामलों में सरकार पत्रकार/कैमरामैन को मुआवजे की राशि के रूप में ₹50,000 उपलब्ध कराएगी।

प्रश्न-6 वह राज्य विधानसभा, जिसने 12 वर्ष से कम उम्र की बालिका से बलात्कार पर मृत्युदंड विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किए ❓

मध्य प्रदेश ✔
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
पश्चिमी बंगाल

व्याख्या ➡ 5 दिसंबर 2017 को मध्यप्रदेश विधानसभा में 12 वर्ष से कम उम्र की बालिका से बलात्कार पर सर्वसम्मति से ‘दंड विधि (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक, 2017‘ पारित कर दिया। यह विधेयक 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार (धारा 376 (ए)) के अपराधियों के लिए मौत तक की फांसी का प्रस्ताव देती है।

हमें ध्यान देना चाहिए कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बालिका बलात्कार जैसी घटनाएं होती है

7. एशियाई खेल -2018 में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने कौन सा पदक जीता है !

A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक ✔
C. कांस्य पदक
D इनमें से कोई नही

व्याख्या- रजत पदक  ( मध्य प्रदेश के खिलाड़ीयो ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया प्रदेश की युवा तीरंदाज मुस्कान किरार ने इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए रजत पदक अपने नाम किया )

8.मध्य प्रदेश की रेसलर हर्षिता ने एशियाई खेल- 2018 में कौन सा पदक जीता है !

A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक ✔
D. इनमें से कोई नही

व्याख्या- कांस्य पदक  ( प्रदेश की हर्षिता तोमर ने सेलिंग कि लेसर 4.7 प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया )

Specially thanks to MP GK Team

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top