Madhya Pradesh General Knowledge Exercise

Q1. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?


Q2. मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?

Q3. मध्य प्रदेश में स्थित भारत भवन किस से संबन्धित है ?

Q4. मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?

Q5. प्रसिद्ध ध्रुपद गायक कुमार गन्धर्व किस स्थान से संबंधित थे ?

Q6. आदिम जनजाति कोरकू मध्य प्रदेश के किस भाग में मुख्यतः पाई जाती है ?

Q7. मध्य प्रदेश में पुलिस संभागों की संख्या कितनी है ?

Q8. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?

Q9. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है ?

Q10. निम्नलिखित में से कौन -सा नगर चम्बल नदी किनारे बसा है ?
 


Q11. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौन -सी नदी उत्तर से दक्षिण की और बहती है ?

Q12. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई थी ?

Q13. झाबुआ में महंगाई विरोधी आन्दोलन कब चलाया गया था ?

Q14. मध्यप्रदेश में किस नदी से हलाली नहर निकाली गई हैं ?

Q15. गुजरात के सरदार सरोवर बॉंध में मध्‍यप्रदेश की कितनी प्रतिशत साझेदारी हैं ?

16. निम्नलखित में से किस वर्ष में भोपाल गैस त्रासदीहुई थी ?

17. वर्ष1999 को किस ऐतिहासिक स्थल की सहस्त्राब्दी मनाई गई ?

18. मध्य प्रदेश शासन द्वारा "दि एम. पी. स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन" की स्थापना की गयी

19. राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम का समन्वयक कौन होता है ?

20. म.प्र. में क्रांतिकारी दल की स्थापना कहाँ की गई

Q.21 जावरा नृत्य सम्बंधित हैं ?

Q.22 "मांडू सिटी ऑफ जॉय" के लेखक हैं ?

Q.23 अनूप राग किसने लिखा है ?

Q.24 मध्यप्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति कोंन सी है ?

Q.25 देश मे मध्यप्रदेश किन खनिजो में सबसे बड़ा उत्पादक हैं ?
 


Specially thanks to Quiz Authors - कंचन पिरथानी, शैफाली बतरा & विष्णु गौर

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website