Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 16

Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 16


मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान


Q.1 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां स्थित है ?
A. भोपाल ✔
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. सागर

Q.2 राजमाता विजयाराजे सिंधिया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कहां की जा रही है ?
A. रीवा
B. सागर
C. भोपाल ✔
D. इंदौर

Q.3 कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना कब से प्रारंभ की गई ?
A. जनवरी 2006 ✔
B. जनवरी 2007
C. जनवरी 2008
D. जनवरी 2009

Q.4 उज्जैन जिले में कौन सी भाषा अधिक बोली जाती है ?
A. बुंदेलखंडी
B. निमाड़ी
C. मालवी ✔
D. ब्रजभाषा

Q.5 " रानी नागफनी की कहानी" किसकी प्रसिद्ध रचना है ?
A. हरिशंकर परसाई ✔
B. शरद जोशी
C. सुभद्रा कुमारी चौहान
D. भवानी प्रसाद मिश्र

Q.6 लावणी लोक गायन या नृत्य कहां प्रचलित है ?
A. निमाड़ ✔
B. मालवा
C. बुंदेलखंड
D. बघेलखंड

Q.7 निम्न में से असत्य को छांटिए ?
A. दादरिया ? बुंदेलखंड
B. बंबुलिया ?बुंदेलखंड
C. रेला गीत-?भील/ कोरकु
D. लावणी ?बुंदेलखंड ✔

Q.8 विश्व में सूर्य समाचार पत्र मध्यप्रदेश में कहां से निकलता है ?
A. रतलाम
B. बालाघाट ✔
C. बुरहानपुर
D. मुरैना

Q.9 निम्न में से बेमेल बताइए ?
A. शुभचिंतक ?रामगुलाम अवस्थी
B. कर्मवीर ?माखनलाल चतुर्वेदी
C. दैनिक भास्कर? रमेश चंद्र अग्रवाल
D. वीरसंत्री ?मौलाना आजाद✔

Q.10 लमसेना विवाह पद्धति किस में प्रचलित है ?
A. बेगा ✔
B. गोंड
C. भील
D. भारिया

Q.11 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां पर है ?
A. ओमकारेश्वर
B. भोजपुर ✔
C. उदयपुरा
D. खजुराहो

Q.12 पशुपतिनाथ का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
A. इंदौर
B. खजुराहो
C. मंदसौर ✔
D. मांडू

Q.13 भारत भवन का निर्माण कब हुआ था ?
A. वर्ष 1982 ✔
B. वर्ष 1983
C. वर्ष 1984
D. वर्ष 1985

Q.14 ओरछा का दुर्ग किस नदी के किनारे पर स्थित हैं ?
A. चंबल नदी
B. बेतवा नदी ✔
C. सिंध नदी
D. नर्मदा नदी

Q.15 प्रदेश में स्थित एकमात्र प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय कहां पर स्थित है ?
A. भोपाल ✔
B. रीवा
C. इंदौर
D. सिवनी

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website