Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 18

Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 18


मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान


 

Q.1 मध्य प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है ?
A. 112 से.मी. ✔
B. 120 से. मी.
C. 150 से.मी.
D. 202 से.मी.

Q.2 सिंधी जिले के पिपराव परकोटा में पाया जाने वाला कोरंडम किस धातु का ऑक्साइड है ?
A. चांदी
B. एल्युमीनियम ✔
C. तांबा
D. सोना

Q.3 प्रदेश का एकमात्र टंगस्टन उत्पादकर्ता जिला है ?
A. होशंगाबाद ✔
B. रतलाम
C. भिन्ड
D. भोपाल

Q.4 आर्थिक मूल्य की दृष्टि से प्रदेश का सबसे प्रमुख खनिज कौन सा है ?
A. कोयला ✔
B. लोहा
C. हीरा
D. मैगनीज

Q.5 वर्धा नदी के साथ किस अन्य नदी का संगम स्थल प्राणहिता के नाम से प्रसिद्ध है ?
A. गोदावरी नदी
B. बैनगंगा नदी ✔
C. कावेरी नदी
D. बेतवा नदी

Q.6 पूर्वा जलप्रपात किस जिले में अवस्थित है ?
A. पन्ना
B. झाबुआ
C. रायसेन
D. रीवा ✔

Q.7 मध्य प्रदेश की चित्रकला के पितृ पुरुष किसे कहा जाता है ?
A. सैयद हैदर रजा
B. विष्णु चिंचोलकर
C. डीडी देवलालीकर ✔
D. मकबूल फिदा हुसैन

Q.8 जीप सवार इल्लियां नामक निबंध के रचनाकार कौन है ?
A. शरद जोशी ✔
B. हरिशंकर परसाई
C. शंकर राव पंडित
D. मूल्ला रमूजी

Q.9 मृगेंद्र नाथ की गुफाएं किस जिले में अवस्थित है ?
A. उज्जैन
B. बालाघाट
C. इंदौर
D. रायसेन ✔

Q.10 "राजा रोहित का महल" व "इत्रदार" महल कहां अवस्थित है ?
A. मांडू
B. ग्वालियर
C. रायसेन ✔
D. ओरछा

Q.11 प्रदेश में मूल्य स्थिरीकरण योजना के तहत मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना कब की गई थी ?
A. फरवरी 2016
B. जून 2017 ✔
C. दिसंबर 2017
D. मार्च 2018

Q.12 मध्य प्रदेश का दूसरा आकाशवाणी केंद्र कहां स्थापित किया गया है ?
A. इंदौर
B. ग्वालियर
C. भोपाल ✔
D. जबलपुर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website