Madhya Pradesh Geography Quiz 02 ( मध्यप्रदेश का भूगोल )

Madhya Pradesh Geography Quiz 02


( मध्यप्रदेश का भूगोल )


Q.1 मध्य प्रदेश के निम्न जिलों में से सतपुड़ा पर्वत श्रंखला नहीं है ?
A. हरदा ✔
B. बेतूल
C. छिंदवाड़ा
D. खंडवा

Q.2 भिलाई इस्पात कारखाना कब शुरू किया गया था ?
A. वर्ष 1957
B. वर्ष 1958
C. वर्ष 1959 ✔
D. वर्ष 1964

Q.3 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है ?
A. भोपाल जंक्शन
B. उज्जैन जंक्शन
C. इटारसी जंक्शन ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 मध्यप्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेल मार्ग का निर्माण कब हुआ ?
A. वर्ष 1880
B. वर्ष 1885
C. वर्ष 1890
D. वर्ष 1895 ✔

Q.5 मंगल ग्रह की जन्म भूमि के नाम से मध्य प्रदेश का कौन सा जिला विख्यात है?
A. उज्जैन ✔
B. जबलपुर
C. ग्वालियर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.6 सोया बिस्कुट बनाने का कारखाना मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A. गुना
B. भोपाल✔
C. रायसेन
D. सीहोर

Q.7 नरसिंहगढ़ अभ्यारण मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A. होशंगाबाद
B.रायसेन
C. राजगढ़ ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 सोयाबीन किस प्रकार की फसल है ?
A. रवि की फसल
B. जायद की फसल
C. खरीफ की फसल ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.9 पिपरिया फूड पार्क मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित हे?
A. छिंदवाड़ा
B. होशंगाबाद✔
C. भिंड
D. खरगोन

Q.10 झीलों की नगरी के उपनाम से कौन सा जिला प्रसिद्ध है ?
A. इंदौर
B. ग्वालियर
C. भोपाल✔
D. उज्जैन

Q.11 मध्य प्रदेश परिवहन निगम की स्थापना किस वर्ष की गई ?
A. 2004
B. 2005 ✔
C. 2006
D. 2007

Q.12 मध्य प्रदेश में कितने रेलवे क्षेत्र है ?
A. 1
B. 2
C. 3 ✔
D. 4

Q13.पुलिस वर्कशॉप केंद्र कहां है ?
A रीवा ✔
B सागर
C धार
D उज्जैन

Q14.रसायन पर आधारित उद्योग की कितनी संख्या है?
A 6
B 8
C 3✔
D 2

Q15.पेंसिल एवं स्लेट उद्योग पर आधारित कोन सा जिला है ?
A मंदसौर✔
B रीवा
C धार
D झाबुआ

 

Quiz Winner- कृष्णा जी व्यावर, ममता जी झाबुआ, विशाल जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards ) 

रंजना जी सोलंकी बड़वानी, विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website