Madhya Pradesh Geography Quiz 11 ( मध्यप्रदेश का भूगोल )

Madhya Pradesh Geography Quiz 11


( मध्यप्रदेश का भूगोल )


Q.1 सांची नगर का प्राचीन नाम क्या था ?
A. सादियाबाद
B. रेवा
C. मल्हार नगरी
D. काकनाद ✔

Q.2 राजगढ़ जिला मध्य प्रदेश के किस पठार के अंतर्गत आता है ?
A. मध्य भारत का पठार
B. रीवा पन्ना का पठार
C. मालवा का पठार ✔
D. बुंदेलखंड का पठार

Q.3 मालवा के पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
A. सिद्ध बाबा
B. सिगार ✔
C. अमरकंटक
D. धूपगढ़

Q.4 राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब किया गया ?
A. 1 नवंबर 1956 ✔
B. 1 नवंबर 1972
C. 1 नवंबर 2000
D. इनमें से कोई नहीं

Q.5 जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
A. बालाघाट ✔
B. भिंड
C. इंदौर
D. अनूपपुर

Q.6 सुरमा का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है ?
A. बालाघाट
B. छिंदवाड़ा
C. जबलपुर ✔
D. ग्वालियर

Q.7 मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का प्रतिशत कितना है ?
A. 37.3 प्रतिशत
B. 61.65 प्रतिशत ✔
C. 1.3 प्रतिशत
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 स्लेट मध्य प्रदेश में किन स्थानों से प्राप्त किया जाता है ?
A. मंदसौर
B. रतलाम
C. ए और बी दोनों ✔
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.9 मध्य प्रदेश में फायरक्ले ईट कहां बनाई जाती है ?
A. सतना
B. कटनी ✔
C. महू
D. गुना

Q.10 मध्यप्रदेश में अग्निरोधी मिट्टी के विक्षेपण कहां मिलते हैं ?
A. गोंडवाना क्षेत्र
B. मालवा क्षेत्र
C. विंध्य क्षेत्र ✔
D. दक्षिणी मध्य प्रदेश क्षेत्र

Q.11 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिगत खान मरवेली खान कहां है ?
A. मंडला
B. उमरिया
C. बालाघाट ✔
D. रीवा

Q.12 सागर जिले में कौनसा अभ्यारण स्थित है ?
A. घाटीगांव अभ्यारण
B. पचमढ़ी अभ्यारण
C. नौरादेही अभ्यारण ✔
D. नरसिंहगढ़ अभ्यारण

Q.13 मध्यप्रदेश के किस अभ्यारण में सर्वाधिक प्रकार की "फना फ्लोटा" की प्रजाति पाई जाती है ?
A. केन घड़ियाल अभ्यारण
B. ओरछा अभ्यारण
C. सैलाना फलोरिकन अभ्यारण ✔
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.14 मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष कौनसा है ?
A. पीपल का पेड़
B. बरगद का पेड़ ✔
C. अशोक का पेड़
D. सागौन का वृक्ष

Q.15 पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने हेतु मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारंभ की गई है ?
A. वर्ष 1974
B. वर्ष 1976 ✔
C. वर्ष 1978
D. वर्ष 1980

 

Quiz Winner- राजेश जी मुरली डिंडोरी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website