Madhya Pradesh Gk Online Mock Test

Q.1 प्रदेश में मिट्टी की प्रकृति का निर्धारण करने में निम्न में से किसकी महत्वपूर्ण भूमिका है ?

Q.2 प्रदेश की काली मिट्टी में किस तत्व की प्रधानता है ?

Q.3 कौन से मानसून से मालवा के पठारी प्रदेश में बरसात होती है ?

Q.4 मध्यप्रदेश वानिकी परियोजना प्रदेश में किसके आर्थिक सहयोग से प्रारंभ की गई हैं ?

Q.5 बारहसिंगा (Reindeer) को कब राजकीय पशु घोषित किया गया ?
 

Q.6  सिंधी के 2 अभ्यारण है ?

Q.7 रजत प्रपात भी कहा जाता है ?

Q.8 रानेह झरना किन नदियों द्वारा बनाया गया ?

Q.9 सिद्ध बाबा की पहाड़ी की ऊंचाई कितनी है ?

Q.10 मध्यप्रदेश में उत्पादित "गौरव" किस फसल की किस्में (प्रजाति) है ?

Q.11 सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकाट विभाग का गठन कब किया गया ?

Q.12 कौन सा प्रांत सरदार सरोवर परियोजना (Sardar Sarovar Project) से जुड़ा हुआ हैं ?

Q.13 ग्वालियर दुर्ग (Gwalior fort) में स्थित निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर सबसे ऊंचा है ?

Q.14 बालिकाओं के शैक्षिक व आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी परियोजना मध्य प्रदेश है ?

Q.15 ग्वालियर घराने से संबंधित गुलाम हुसैन खान का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?

Q16:- निम्नलिखित में कौन सा क्षेत्र मध्य प्रदेश का कोयला उत्पादक (Coal producing) क्षेत्र घोषित नहीं है ?

Q17:- मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है ?

Q18 कौन सा मिलान सही नहीं है ?


Q19 भोपाल की विशाल झील किस राजा बनवाई थी ?

Q20  मध्य प्रदेश में बाघ के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध कब लगा ?

Q21 प्राचीन काल में अभेद्य किला किसे माना जाता था ?

Q22  मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना निम्नलिखित में से किसने बनाई थी ?

Q23 किस मध्य प्रदेश के लेखक ने ‘विकलांग श्रद्धा का दौर’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता ?

Q24  प्रादेशिक वित्त आयोग का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

Q25 निम्नलिखित में किस साहित्यकार को हिमतरंगिनी के लिए 1955 में साहित्य अकादमी पुरस्कार (Sahitya akademi award) मिला ?

Q.27 इंदौर के होलकर राजाओं ने कँहा राज्य किया था ?

Q.28 मध्यप्रदेश में पानी रोको अभियान कब शुरू हुआ ?

Q.29 जब फूलनदेवी ने आत्म समर्पण किया,तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे ?

Q.30 बर्ष 2018 की तेंदू पत्ता (Tendu leaf) उत्पादन रैंकिंग में मध्यप्रदेश का स्थान है ?

Q.26  DR. babasaheb ambedkar का जन्म स्थान कोंन सा हैं ?


Specially thanks to Quiz Author - विष्णु गौर, कंचन जी पिरथानी

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website