Madhya Pradesh State GK Questions Quiz 21

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान

Q1 भगवान आदिनाथ की प्रतिमा जो बावन गजा के नाम से जानी जाती है किस जिले में स्थित है ?

Q2 मध्य प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?

Q3 अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र प्रस्तावित है ?


Q4 भूषण प्रसंग समारोह कहां मनाया जाता है ?


Q5 मध्य प्रदेश का पहला मेट्रो थाना कहां बनाया गया है ?

Q6 कोल बेड मीथेन के भंडार रिलायंस इंडस्ट्री को मध्य प्रदेश में कहां प्राप्त हुए हैं ?

Q7 बैजू बावरा की समाधि स्थित है ?


Q8 भोपाल के हथाईखेड़ा में स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल प्रयोगशाला में किसका टीका विकसित किया है ?

Q9 तानसेन के आध्यात्मिक गुरु गोस मोहम्मद का मकबरा मध्य प्रदेश में कहां पर स्थित है ?


Q10 खेल संग्रहालय की स्थापना मध्यप्रदेश के किस स्टेडियम में की गई है ?

Q11 खेड़ीनामा पुरातात्विक स्थल कहां पर स्थित है ?

Q12 मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर कॉलेज ऑफ कम्बेट स्थित है ?

Q13 निम्न में से प्रदेश के किस स्थान पर स्टील प्लांट लगाया जा रहा है ?

Q14 देजला देवड़ा परियोजना किस जिले में स्थित है ?

Q15 मुक्तागिरी तीर्थ क्षेत्र कहां है ?


Q16 मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है ?

Q17 जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?

Q18 रीवा संभाग में कितने जिले शामिल है ?

Q19. शंकराचार्य की गुफाएं किस जिले में स्थित है ?


Q20. संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई ?


Q21. नई दुनिया अखबार मध्यप्रदेश का सर्वाधिक बिकने वाला अखबार है यह किस जिले से प्रकाशित होता है?

Q22. नई दुनिया अखबार सर्वप्रथम कब प्रकाशित किया गया था ?

Q23 मध्यप्रदेश में महिला हॉकी एकेडमी कहां स्थित है ?

Q24 मध्यप्रदेश का डेट्रायट कहलाता है ?

Q25 मध्य प्रदेश के वह खिलाड़ी जो बाद में पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ी बने हैं ?

Q26 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सर्वोत्कृष्ट जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार है ?

Q27 निम्नलिखित साम्मानों में से कौन सा/सें सम्मान जनजातीय सम्मान है/हैं?

Q28 प्रदेश के किस संग्रहालय में शैव, वैष्णव तथा जैन प्रतिमा संग्रहित की गई हैं ?

Q29 वर्ष 1980 में राज्य के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह का जन्म किस जिले में हुआ ?


Q30 निम्नलिखित में से कोंन "बीनकार बाज" के नाम से जाने जाते हैं ?


Specially thanks to Quiz Author - विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website