Madhya Pradesh Vedic Period Questions

मध्यप्रदेश का प्राचीन इतिहास : वैदिक काल 

Q.1 भारत में अभी तक जितने स्थानों पर शैलाश्रय प्राप्त हुए है उनमें मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?

Q.2 मध्यप्रदेश में किन जिलों में महापाषाण काल के स्मारक उत्खनन किए गए हैं?

Q.3 मध्य प्रदेश के इतिहास में लोहा युग का आरंभ किस काल के बाद प्रारंभ हुआ ?

Q.4 प्राचीन काल के इतिहास का वैदिक युग किस ईस्वी पूर्व के आसपास शुरू हुआ?

Q.5 मध्यप्रदेश में किस स्थान पर लोहा युग इन संस्कृति के साथ से प्राप्त हुए हैं?

Q.6 वैदिक काल का आदि ग्रंथ कौन सा है?

Q.7 मध्यप्रदेश में उत्तर वैदिक काल की शुरुआत मानी जाती है ?

Q.8 वैदिक काल के समय में जिस निषाद जाति का उल्लेख है वह किस से संबंधित थी जो उस समय मध्य प्रदेश के जंगलों में निवास करती थी?

Q.9 प्रारंभिक वैदिक काल के दौरान मध्यप्रदेश में विंध्य पर्वतों ने इंडो-आर्यन क्षेत्र की किस सीमा का गठन किया था ?

Q.10 वैदिककाल में महावस्तु ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में एक अन्य दशर्न नामक राज्य का उल्लेख किया था?

Q.11 वैदिककाल में पाणिनी ने किस जनपद का उल्लेख किया है ?

Q.12 प्राचीन ग्रंथों के अनुसार वैदिक काल मे अवन्ति जनपद में किस वंश ने शासन किया था?


 Specially thanks to Quiz Creator - विष्णु गौर, सीहोर मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website