Madhya Pradesh Current Affairs January 2018 in hindi

Madhya Pradesh Current Affairs January 2018 ( मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जनवरी )


?सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने क्षेत्र की संस्कृति परंपरा और रीति रिवाज से अवगत करवाने के लिए चलाया गया "आसपास की खोज" कार्यक्रम, मे प्रदेश की 2966 शालाओं का हुआ चयन !

?प्रदेश के 5 प्राचीन स्मारक - (रीवा जिले की जवा तहसील में लोकेश्वर नाथ मंदिर, सिरमौर में योगिनी माता स्थल ,सागर जिले में मालथोन तहसील मुख्यालय का प्राचीन किला नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के नरसिंह मंदिर और शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम पिपलोदा कुमारी के विष्णु जी का मंदिर, शंकर जी की मडिया) को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया !

?भारत सरकार द्वारा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के स्टेट पेंशन पोर्टल को ई- गवर्नेंस के क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया !

? मध्यप्रदेश के स्टेट पेंशन पोर्टल को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पुरस्कार मिला !

?जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदेश के अनूठे कार्यक्रम "आनंदम" की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश स्तरीय आनंदम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए की आनंदम विभाग गठित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना !

? पाइप के जरिए सिंचाई करने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल,समुचित सिंचाई योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है !

?राज्य शासन ने वर्ष 2013-14 के मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार घोषित किए यह पुरस्कार पांच अधिकारियों और एक संस्था को दिया गया !

? मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा -प्रदेश में टीकाकरण कार्य मिशन मोड में किया गया !मिशन हंड्रेड के नाम से अभियान चलाया गया !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले को खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा होशंगाबाद में की !

? मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद खान को राज्य सरकार द्वारा मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया !

? क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा स्वच्छता के मानदंडों के आधार पर 361 नगरीय निकायों को खुले में शौच मुक्त शहर प्रमाणित किया गया !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ किया !

? नर्मदा नियंत्रण मंडल की 58 वी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवा में जल संकट के स्थाई समाधान के लिए 2215 करोड़ रुपए की लागत की "नर्मदा क्षिप्रा लिंक" द्वितीय चरण परियोजना को अनुमोदित किया !

?सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने क्षेत्र की संस्कृति परंपरा और रीति रिवाज से अवगत करवाने के लिए चलाया गया "आसपास की खोज" कार्यक्रम, मे प्रदेश की 2966 शालाओं का हुआ चयन !

?प्रदेश के 5 प्राचीन स्मारक - (रीवा जिले की जवा तहसील में लोकेश्वर नाथ मंदिर, सिरमौर में योगिनी माता स्थल ,सागर जिले में मालथोन तहसील मुख्यालय का प्राचीन किला नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के नरसिंह मंदिर और शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम पिपलोदा कुमारी के विष्णु जी का मंदिर, शंकर जी की मडिया) को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया !

?भारत सरकार द्वारा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के स्टेट पेंशन पोर्टल को ई- गवर्नेंस के क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया !

? मध्यप्रदेश के स्टेट पेंशन पोर्टल को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पुरस्कार मिला !

?जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदेश के अनूठे कार्यक्रम "आनंदम" की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश स्तरीय आनंदम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए की आनंदम विभाग गठित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना !

? पाइप के जरिए सिंचाई करने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल,समुचित सिंचाई योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर है !

?राज्य शासन ने वर्ष 2013-14 के मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार घोषित किए यह पुरस्कार पांच अधिकारियों और एक संस्था को दिया गया !

? मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा -प्रदेश में टीकाकरण कार्य मिशन मोड में किया गया !मिशन हंड्रेड के नाम से अभियान चलाया गया !

??????????

? मध्यप्रदेश को कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति के लिए केंद्रीय भूतल एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों की श्रेणी में कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया !

?मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने नई दिल्ली में आयोजित स्टेट ऑफ स्टेटस 2017 कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण किया !

? पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने पंच परमेश्वर पोर्टल एवं पंच परमेश्वर ऐप का शुभारंभ किया !

? मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था अपनाने वाला देश का पहला राज्य है जिसमें ग्राम पंचायतों के समस्त कार्य व्यवहार को पब्लिक डोमेन पर प्रदर्शित किया जाएगा !

? जम्मू में 24 से 26 नवंबर 2017 तक आयोजित 36वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकेडमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक अर्जित किया चैंपियनशिप में एकेडमी की खिलाड़ी लतिका भंडारी ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य बीमारी सहायता पोर्टल का शुभारंभ किया ! इस पोर्टल के माध्यम से राज्य बीमारी सहायता निधि की मॉनिटरिंग और स्वीकृति ऑनलाइन की जा सकेगी !

? खजुराहो में राष्ट्रीय सूखा मुक्त जल सम्मेलन का आयोजन हुआ !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में 7546 करोड़ों रुपए की लागत नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना को स्वीकृति दी गई !

? उज्जैन से प्रारंभ हुई आदि शंकराचार्य की एकात्मक यात्रा मि मुख्यमंत्री श्री चौहान हुए शामिल !

? रीवा जिले के गुण तहसील में विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर( 750 मेगावाट) प्लांट का भूमि पूजन हुआ !

?पिपरई सहराई और सरोरा में खोले जाएंगे शासकीय महाविद्यालय पिपराही को दिया जाएगा नगर पंचायत का दर्जा ! यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के मुंगावली विकासखंड में ग्राम पिपरई में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही

? गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बच्चों की कॉलेज की पढ़ाई होगी निशुल्क !

? भोपाल में रानी कमलापति की विशाल प्रतिमा होगी स्थापित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कमला देवी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वनवासी खेल प्रतियोगिता के शुभ आरंभ पर याह घोषणा की !

??????????

?पंजाब के पटियाला में आयु 27 वी आल इंडिया टीवी मावलंकर शॉट गन शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी के 4 खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता !

? भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया !

? चैंपियनशिप मैट्रिक इवेंट मे जूनियर और सीनियर वर्ग में एकेडमी के खिलाड़ी गुबूशंकर ने 1-1 स्वर्ण पदक जीता जबकि स्किट इवेंट के जूनियर एवं सीनियर बालिका वर्ग में पार्वती कुमरे ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया !

? चैंपियनशिप के ट्रिप इवेंट जूनियर बालिका वर्ग में एकेडमिक की खिलाड़ी मुस्कान को हरने एक कांस्य पदक जीता !

? बांग्लादेश के ढाका में 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2017 तक हुई एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ी मुस्कान किरार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित !

? भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी में मुस्कान किरार सबसे कम उम्र की तीरंदाज है इससे पूर्व मुस्कान किरार नि चाइनीस ताईपे पर आयोजित एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है वह भुवनेश्वर में आयोजित सब जूनियर नेशनल में चैंपियन रही हैं !

? राज्य शासन ने 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया !

? यूनेस्को ने भिंड जिला के गोहद किले के अनुरक्षण कार्य को यूनेस्को एशिया पैसिफिक हेरिटेज आवार्ड 2017 देने की घोषणा की !

? विभिन्न देशों से 43 प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण विशेषज्ञों की समिति को प्राप्त हुए थे इनमें से भारत के 7 प्रोजेक्ट अवार्ड के लिए चयनित किए गए हैं इन प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद किले के अनुरक्षण कार्य का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है !

? यूनेस्को द्वारा पिछले साल भी उज्जैन जिले के महिदपुर किले के अनुरक्षण कार्य को "अवार्ड ऑफ मेरिट" दिया गया था !

? मध्यप्रदेश में शहरी परिवहन में सर्वोत्तम अभ्यास परियोजना पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम इन भोपाल को "बेस्ट एन एम टी" प्रोजेक्ट के तहत विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया !

? "एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना " के तहत मध्यप्रदेश राज्य को मणिपुर तथा नागालैंड राज्य से पार्टनर किया गया है इस देश विभिन्न विभागों के वर्तमान सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने तथा अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को प्रारंभ किया गया !

??????????

?मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर एकात्मक यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा 22 जनवरी 2018 को ओमकारेश्वर में एकात्मक यात्रा समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया !

? मध्यप्रदेश में मराठी साहित्य और कला संस्कृति के संरक्षण संवर्धन एवं विस्तार के उद्देश्य से इस क्षेत्र की साहित्यिक गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए वेबसाइट तैयार की गई !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले के कराहल विकासखंड में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए 7560 सहरियां परिवारों को आवासीय भूमि अधिकार पत्र प्रदान किए !

? नईगढ़ी में कौशल उन्नयन केंद्र और कृषि उपज मंडी प्रारंभ की जाएगी नईगढ़ी में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा! यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के नईगढ़ी में आयोजित अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए कही !

?विख्यात रंगकर्मी श्री राम गोपाल बजाज को वर्ष 2017 के लिए राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से विभूषित किए जाने की घोषणा की गई !

? नई दिल्ली स्थित राजपथ लॉन में आयोजित पर्यटन पर्व के समापन समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन और सर्वश्रेष्ठ सहभागिता के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन का चयन किया गया !

? डॉक्टर संगीता शुक्ला जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त की गई !

? प्रो गौतम, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए !

? डॉक्टर प्रदीप कुमार जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए !

?मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकार के सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री उषा खन्ना को वर्ष 2012, सुप्रसिद्ध गायक श्री उदित नारायण को वर्ष 2015 , प्रसिद्ध संगीतकार श्री अनु मलिक को वर्ष 2016 के लिए सम्मानित किया !

? मध्य प्रदेश की धार्मिक एवं महाकाल की नगरी उज्जैन में 5 से 7 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य सेव महोत्सव आयोजित किया गया !

??????????

?मध्यप्रदेश में निवेशक को और अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा जो व्यक्ति देश और विदेश में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश को गौरान्वित करेंगे !

?उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर साल "मध्य प्रदेश रत्न" का अवार्ड प्रदान करेगी यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित "फ्रेंड्स ऑफ एमपी" कॉन्बलेव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही !

? अगला "फ्रेंड्स ऑफ MP कॉन्क्लेव" 4 से 5 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा ! साथी *फ्रेंडशिप औफ़ एमपी" से सुझाव आमंत्रित करने के लिए पोर्टल बनाया जाएगा जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश में "एनआरआई"का डाटाबेस तैयार किया जाएगा !

? डाक टिकट संग्रहण में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए डाक विभाग संचार मंत्रालय द्वारा छठवीं कक्षा से 9 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की गई !

? योजना में प्रत्येक पोस्टल सर्किल में 40 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी योजना संचालित करने का मकसद विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह की रुचि और विकसित करना है !

? मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा 5 वीं एवं आठवीं की परीक्षा संपन्न पद्धति से आयोजित की जाएगी यह निर्णय बोर्ड की कार्यकारिणी द्वारा लिया गया प्रथम चरण में इस वर्ष कक्षा आठवीं की परीक्षा परीक्षा आयोजित की जाएगी !

? वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में गुटखा बीड़ी सिगरेट और पीने आदि के सेवन में 5% की कमी आई है !

? यह जानकारी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने भोपाल में वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण वर्ष 2016 17 की मध्यप्रदेश रिपोर्ट का विमोचन करते हुए कही !

? औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में 15000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा जिससे 150 उद्योगों की स्थापना होगी इन उद्योगों से 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा !

? मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में शिक्षा का लोकव्यापीकरण के तहत स्कूलों में उन्नयन के लिए 335 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की !

?कटनी प्रशासन ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश की निशुल्क कोचिंग व्यवस्था की शुरुआत की!

? कनाडा में आयोजित कॉमनवेल्थ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एकेडमी के खिलाड़ी शशांक सिंह पटेल ने स्वर्ण और ललिता भंडारी ने रजत पदक अर्जित किया !

? मध्य प्रदेश के "सतपुड़ा टाइगर रिजर्व" को "द सेंचुरी वाइल्ड लाइफ अवार्ड-2017" प्रदान किया गया !

??????????

Specilly thanks to ( with regards )

विष्णु गौर
जिला :-सीहोर, मध्यप्रदेश

 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website