Mahadevi Verma and Harivansh Rai Bachchan MCQ Test

Q.1 श्रृंखला की कड़ियां निबंध किसका है 

Q.2 निहार नीरजा रश्मि दीपशिखा रचनाये किसकी है

Q.3 लेखिका महादेवी वर्मा का जन्म कब हुआ

Q.4 महादेवी वर्मा ने भक्तिन नाम केिसका दिया था 

Q.5 लेखिका महादेवी वर्मा की सेविका (लक्ष्मी) का विवाह किस गाँव में हुआ था

Q.6 महादेवी वर्मा की  सेविका की कितनी पुत्रियां थी

Q.7 भक्तिन को जमीदार ने दिन भर धूप में क्यों खड़ा किया था 


Q.8 महादेवी वर्मा ने लक्ष्मी का नाम भक्तिन क्यों रखा था 


Q.9 लेखिका महादेवी वर्मा ने भक्तिन को सिर मुंडवाने से रोकना चाहा तो  भक्तिन ने लेखिका से क्या कहा था 

Q.10  'जीवन में कभी-कभी अपने नाम का विरोधाभास लेकर जीना पड़ता है' भक्तिन किसके नाम को विरोधाभास बताया है 


Q.11 कर यत्न मिटे सब, सत्य किसी ने जाना नादान वही है, हाय, जहां पर दाना! फिर मूढ़ न क्या जग, जो इस पर भी सीख मैं सीख रहा हूं, सीखा ज्ञान भुलाना! कविता किसकी है:-

Q.12 हरिवंशराय बच्चन को  'सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार' से कब सम्मानित किया गया था


Q.13 "मैं स्नेह-सुरा का पान किया करता हूं मैं कभी न जग का ध्यान किया करता हूँ" इस पद में "स्नेह-सुरा" का क्या अर्थ है 


Q.14 महादेवी वर्मा का भक्तिन पाठ में लक्ष्मी की पुत्री का दूसरा विवाह किसके साथ हुआ था

Q.15 हरिवंश राय बच्चन आधुनिक हिंदी साहित्य मे किसके प्रवर्तक थे

Q. 16 आकुल अन्तर, एकान्त संगीत, मिलनयामिनी ओर सत रंगिणी प्रमुख रचनाएं किसकी है

Q.17 महादेवी वर्मा की कविताओं में किसकी मार्मिक अभिव्यक्ति हुई है 

Q.18 हरिवंश राय बच्चन की कविता "कर दिया किसी ने झंकृत जिनको छूकर मैं सांसो के दो तार लिए फिरता हूं" ऊपर लिखित वाक्य में "दो तार” से क्या अभिप्राय है 

Q.19 महादेवी वर्मा द्वारा लिखित भक्तिन पाठ में 'खोटे सिक्कों की टकसाल' किसे कहा है

Q.20 'मैं यौवन का उन्माद लिए फिरता हूं , उन्मादों में अवसाद लिए फिरता हूं' कविता में "उन्माद एवं अवसाद" का क्या अर्थ हैं 


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website