प्रश्न 1. ब्रेल लिपि (Braille script) से किसको पढाना चाहिए ? (A) बहरे
(B) अन्धे✔ (C) गूगे
(D) विकलांग
प्रश्न 2. पावलावॅ के शास्त्रीय अनुबन्धन में.. (A) पहले भोजन, इसके बाद ध्वनि उत्पन्न की गयी। (B) पहले ध्वनि, तत्पश्चात भोजन प्रस्तुत किया गया।✔ (C) भोजन व ध्वनि साथ-साथ प्रस्तुत किए गए (D) सिर्फ भोजन प्रस्तुत किया गया।
प्रश्न 3. लैटिन शब्द ‘साइको’ का अर्थ है ? (A) मन (B) चेतना (C) व्यवहार (D) आत्मा✔
प्रश्न 4. व्यक्तित्व शब्द ( Personality word) की उत्पति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई ? (A) पर्सोना ✔ (B) पर्सन (C) पर्सनल (D) पर्सनेलिटी
प्रश्न 5. एक बालक संगीत की अद्वितीय प्रतिभा का धनी है, उसके लिए निम्न मे से कौन सी श्रेणी सर्वश्रेष्ठ है ? (A) सृजनशील (B) प्रतिभाशाली (C) बुद्धिमान (D) विशिष्ट✔
प्रश्न 6. निम्न मे से किसका निश्चय केवल आनुवंशिकता ( Heredity) के आधार पर होता है ? (A) बुद्धि (B) लिंग✔ (C) व्यक्तित्व (D) ऊचाई
प्रश्न 7. कोहलर (Kohler) ने अपने अधिगम सम्बन्धी प्रयोग किए (A) चिम्पाजी पर ✔ (B) कुत्ते पर (C) बिल्ली पर (D) कबुतर पर
प्रश्न 8. साईकिल चलाने वाला स्कुटर चलाना शीघ्र सीख लेता है, यह है- (A) शून्य स्थानान्तरण (B) लम्बवत स्थानान्तरण (C) ऋणात्मक स्थानान्तरण (D) धनात्मक स्थानान्तरण✔
प्रश्न 9. साइकोलाजी (Psychology) शब्द की उत्पति किस भाषा से हुई ? (A) English (B) Russian (C) Latin ✔ (D) Spanish
प्रश्न 10. सीखने का अन्तर्दृष्टि सिद्धांत (Insight theory of learning) किसकी देन है ? (A) संरचनवादियों की (B) गेस्टाल्टवादियों की ✔ (C) मनोविश्लेषणवादियों की (D) व्यवहारवादियों की
11. पर्सनेलिटी शब्द किस भाषा के मुल से लिया गया है ? (A) अंग्रेजी (B) रोमन (C) जर्मन (D) लैटिन✔
प्रश्न 12. रोर्शा स्याही ध्ब्बा परीक्षण व्यक्तित्व परीक्षण का कौन सा प्रकार है ? (A) व्यक्तिगत (B) प्रक्षेपी✔ (C) अप्रक्षेपी (D) अर्ध प्रेक्षपी
प्रश्न 13. थॅार्नडाइक का बुद्धि सम्बन्धी सिद्धान्त है ? (A) एकतत्व सिद्धांत ( Unitary theory ) (B) द्वितत्व सिद्धांत( Dualit theory) (C) बहुतत्व सिद्धांत ✔ (D) त्रि-आयामी सिद्धांत
0 Comments