प्रश्न 1- शिक्षा में मनोवैज्ञानिक (Psychologist) आंदोलन का सूत्रपात हुआ ? (1) लॉक की विचारधारा से (2) रूसो की प्रकृति वादी विचारधारा से ✔ (3) होम्स की विचारधारा से
(4) उपयुक्त सभी
प्रश्न 2- आप प्राथमिक विद्यालय में अकेले अध्यापक हैं आप कक्षाओं को पढ़ाने के लिए किस विधि का प्रयोग करेंगे ? (1) अभिक्रमित अनुदेशन विधि✔ 4 (2) प्रदर्शन विधि (3) आगमन विधि (4) निगमन विधि
प्रश्न 3- मनोविज्ञान के इतिहास में सबसे पहली पाठ्य पुस्तक किसने लिखी थी ? (1) विलियम जेम्स✔ (2) आर एस वुड़ वर्थ (3) विलियम मैकडूगल (4) थार्नडाइक
प्रश्न 4- एक बच्चे की वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौन सी है ? (1) मनोविश्लेषण विधि (2) तुलनात्मक विधि (3) सांख्य विधि (4) विकास विधि✔
प्रश्न 5- किशोरावस्था में किशोर किशोरियां अध्ययन के साथ-साथ TV देखना ,रेडियो व ग्रामोफोन सुनना पसंद करते हैं यह विचार है- (1) स्किनर (2) गुड (3) पियाजे (4) गैसल✔
प्रश्न 6- एक बालक मिट्टी, लकड़ी ,कागज आदि के द्वारा तरह-तरह की वस्तुएं बनाता है यह बालक किसकी प्रगति की ओर इंगित करता है ? (1) सहयोग की (2) जिज्ञासा की (3) रचनात्मकता की✔ (4) उपरोक्त सभी
प्रश्न 7- मनोवैज्ञानिक ने लड़की के पितृ प्रेम भाव को क्या नाम दिया ? (1) सामाजिक भावना ग्रंथि (2) सद्भावना ग्रंथि (3) इलेक्ट्रा भावना ग्रंथि✔ (4) ऑडी पस भावना ग्रंथि
प्रश्न 8- एक राष्ट्र के विद्यालय उनके जीवन के अंग जिनका विशेष कार्य है उसकी आध्यात्मिक शक्ति दृढ़ बनाना, उसकी ऐतिहासिक निरंतरता को बनाए रखना ,उसकी भूतकाल की सफलताओं को सुरक्षित रखना और उसके भविष्य की गारंटी करना ,उक्त कथन है ? (1) टी पी नन ✔ (2) जॉन डीवी (3) जीएल एंडरसन (4) क्रोन बैक
प्रश्न 9- भारत में विद्यालयों को ऐसा सौंदर्य प्रदान किया जाना चाहिए जहां छात्रों को प्रेरणादायक पर्यावरण उपलब्ध हो सके यह कथन है ? (1) कोठारी आयोग(kothari commission) (2) मुदालियर आयोग(Mudaliar commission)✔ (3) जॉन डीवी (4) वॉटसन
प्रश्न 10- शिक्षण से तात्पर्य उन क्रियाओं से हैं जिनकी संरचना और परिचालन विद्यार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए किया जाता है ,यह परिभाषा दी ? (1) क्लार्क✔ (2) मॉरीशस (3) ग्रीन (4) स्टोंस
प्रश्न 11- एक शिक्षक अपने शिक्षार्थियों की सदैव इस रुप से मदद करता है कि वह एक विषय क्षेत्र से प्राप्त ज्ञान को दूसरे विषय के क्षेत्रों के ज्ञान के साथ जुड़ सके इससे वृद्धि होती है वह है- (1) शिक्षार्थी स्वायत्तता (2) पुनर्बलन (3) व्यक्तिगत विभिंता (4) ज्ञान का सहसंबंध व अंतरण✔
प्रश्न 12- जैसे सैनिक को हथियार चलाने का ज्ञान आवश्यक है उसी प्रकार एक शिक्षक को विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान आवश्यक है यह कथन है- (1) आचार्य पवन जारोड़ा (2) s k कोचर ✔ (3) देवकी तिवारी (4) इंदु दुबे
प्रश्न 13- वही शिक्षक सफल शिक्षण कर सकता है जो स्वयं अध्ययनशील रहता है एक जलता हुआ दीपक की दूसरे दीपक को जला सकता है यह कथन है (1) Swami Vivekananda (2) Mahatma Gandhi (3) Rabindranath Tagore ✔ (4) थार्नडाइक(Thorndike)
प्रश्न 14- एक अच्छे अधिगमकर्ता की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन सी हैं- (1) इच्छा शक्ति ✔ (2) अवधान (3 ) परिपक्वता (4) शैक्षणिक योग्यता
प्रश्न 15- अर्नेस्ट जोंस(Ernest jones) ने व्यक्ति के विकास की कितनी सीढ़ियां बताइ- (1 ) 4 ✔ (2) 5 (3) 7 (4) 6
0 Comments