MANOVIGYAN QUESTION 08

MANOVIGYAN QUESTION 08


प्रश्न -1  पम्पालोजी ,थॉमस रीड , जान लॉक का संबंध था-
(A) आत्मा का विज्ञान
(B) मन का विज्ञान✔
(C) चेतना का विज्ञान
(D) व्यवहार का विज्ञान


प्रश्न -2  निम्न में से शारिरिक सिद्धान्त किसने दिया-
(A) अरस्तू
(B) विलिमय जेम्स✔
(C)  रूडोल्फ गोयलकर
(D) थोंडायक

प्रश्न -3  बुध्दि का समूह कारक सिद्धान्त किसने दिया-
(A) थर्स्टन✔
(B) विलिमय जेम्स
(C)  थॉमसन
(D) थोंडायक

प्रश्न -4 90%होता है
(A) चेतन मन
(B) अचेतन मन✔
(C) अर्धचेतन मन
(D) उपरोक्त में से कोई नही

प्रश्न -5 भारत मे मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला स्थापित हुई
(A) 1930
(B) 1916✔
(C) 1940
(D) 1945

प्रश्न -6 आदतों के दूसरा स्वभाव कहा है
(A) विलियम वुंट
(B) विलिमय जेम्स✔
(C)  स्किनर
(D) थोंडायक

प्रश्न -7 चेतना  और मन दोनों शब्दो को निरर्थक किसने कहा
(A) वॉटसन✔
(B) विलिमय जेम्स
(C)  मैगडुगल
(D) थोंडायक

प्रश्न -8अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग है
(A) सोरेंसन
(B) विलिमय जेम्स
(C)  स्किनर✔
(D) थोंडायक

प्रश्न -9 "Creativity" शब्द किससे बना है
(अ) स्पेनिश से
(ब)  इंग्लिश से
(स)  लैटिन से✔
(द)  यूनानी से

प्रश्न -10  स्वतंत्र चर में आता है
(A) पाठ्यचर्या
(B) शिक्षक ✔
(C) बाल
(D) विषय

Q.11स्वमोह को किस नाम से जाना जाता है-
1 अफेसिया
2 बुलिमिया
3 नार्सिजिज्म✔
4 डिस्लेक्सिया

Q.12 संवेग सभी प्रकार के विकास की रीढ है-यह कथन हैं-
1 वाटसन
2 वेलेंटाइन
3 गेट्स
4 पावलव✔

Q.13 क्षेत्रिय सिद्धांत के प्रवर्तक है-
1 वाटसन
2 वेलेंटाइन
3 कुर्त लेविन✔
4 अल्बर्ट

Q.14 सिखने के नियम दिये -
1 वाटसन
2 वेलेंटाइन
3 गेट्स
4 थानडाइक✔

Q. 15 दमित इच्छाओं का भण्डार है-
1 चेतन मन
2 अचेतन मन✔
3 अर्द्धचेतन मन
4 सभी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website