Maratha History Questions with Answer

प्रश्न=01. शिवाजी ( Shivaji) का जन्म किस किले में हुआ ?

प्रश्न=02. किस आयु में शिवाजी को अपने पिता की जागीर पुना प्राप्त हो गई थी ?

प्रश्न=03. शिवाजी के संरक्षक कौन थे ?
 

प्रश्न=04. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु ( Spiritual master) कौन थे ?

प्रश्न=05. शिवाजी ने अपने जीवन काल के प्रारंभिक सैन्य अभियान किस राज्य के विरुद्ध किए ?

प्रश्न=06. शिवाजी को मारने के लिए बीजापुर राज्य द्वारा किस सेनापति को भेजा गया था ?

प्रश्न=07. अफजल खां (Afzal Khan) ने छल का सहारा लेते हुए अपने किस दूत को शिवाजी के सामने संधि का वार्ता के प्रस्ताव के लिए भेजा ?

प्रश्न=8. शिवाजी को जय सिंह के साथ पुरंदर की संधि ( Treaty of Purandar) कब करनी पड़ी ?


प्रश्न=09. पुरंदर की संधि के अनुसार शिवाजी ने औरंगजेब की अधीनता स्वीकार कर ली और अपने 35 किलो में से कितने किले औरंगजेब को सौंप दिए ?

प्रश्न=10. शम्भाजी ( Shambhaji) को इतिहास में कहा जाता है ?

प्रश्न 11 शिवाजी के शासन काल में वित्त मंत्री को किस नाम से जाना जाता था -

प्रश्न 12 शिवाजी का राज्याभिषेक कहां और कब हुआ था -

प्रश्न 13 शिवाजी आगरा के मुगल दरबार में उपस्थित हुए थे

प्रश्न 14 शिवाजी का राज्य क्या कहलाता था -

प्रश्न 15 वह मराठा वीरांगना जिसने मराठा शक्ति को मुगलों के आक्रमण से बचाया वह थी-

प्रश्न 16 औरंगजेब ने शम्भाजी व कवि कलश की हत्या कब करवायी थी-

प्रश्न17 शिवाजी अपने समुद्री बेडे़ को कहां ठहराते थे ?

प्रश्न 18 शिवाजी के राज्यभिषेक की अध्यक्षता किस पुरोहित ने की-
 

19. शिवाजी का जन्म कब हुआ था

20. शिवाजी के बारे में यह किसने कहा था मैं अपने घोड़े से उत्तरे बिना शिवाजी को बंदी बनाकर ले आऊंगा

21. किस दुर्ग को शिवाजी ने नया रूप देखकर राजगढ़ नाम दिया

22. शिवाजी ने सूरत को दूसरी बार कब लूटा

23. शिवाजी ने पुरंदर की संधि (Treaty of purandar) के समय कितने दुर्गा अपने पास रखें

24. शिवाजी का राज्याभिषेक( Coronation )कब हुआ

25. अश्व सेना ( Horse force) में नियमित सैनिकों को क्या कहा जाता था

26. मिर्जा राजा जयसिंह को औरंगजेब द्वारा पुरंदर की संधि के लिए भेजे गए तब उनके साथ कौन सेनानायक थे

27. हम उसे व्रत के घेरे की तरह बांध लेंगे शिवाजी के बारे में किसने कहा

28. वह मराठा वीरांगना जिसने मराठा शक्ति को मुगलों के आक्रमण से बचाया


Specially thanks to Quiz Author - भरत चौधरी


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website