Mathematics Quiz 11

Mathematics Quiz 11


Q1.दो संख्याओं के योगफल तथा गुणनफल क्रमशः11 तथा 18 है उनके व्युत्क्रमो का योगफल होगा-
A-2/11
B-11/2
C-18/11
D-11/18 ✅

Q2. 3x²-2mx-4=0 तथा X²-4mx+2=0 हो तो m का मान होगा?
A-3
B-1/2
C-1/√2 ✅
D-1/3

Q3.किसी भिन्न के अंश तथा हर दोनों में 2 जोड़ने पर  3/5 प्राप्त होता है यदि भिन्न के हर में से 1 घटाया जाए तो 1/2 प्राप्त होता है तो वह भिन्न है?
A-1/3 ✅
B-2/3
C-2/5
D-1/10

Q4.यदि x=8+3√7 तथा xy=1 तब 1/x²+1/y² का मान है?
A-254 ✅
B-122
C-292
D-66

Q5.वह संख्या ज्ञात करो जिसका एक तिहाई उसके पांचवें भाग से 16 अधिक है?
A-120 ✅
B-80
C-70
D-40

Q6.चीनी के भाव में 20% की कमी हो गई अब एक व्यक्ति 36 रूपय में 500 ग्राम चीनी अधिक खरीद सकता है तो चीनी का प्रति किलोग्राम प्रारंभिक भाव था?
A-14.40
B-18 ✅
C-15.60
D-16.50

Q7.किसी वस्तु को बेचने पर 20% का लाभ होता है , यदि दोनों क्रय मूल्य व विक्रम मूल्य 100 रुपये कम होते तो 4% अधिक लाभ प्राप्त होता तो उसका क्रय मूल्य है?
A-500 रु
B-600 रु ✅
C-700 रु
D-800 रु

Q8.एक फल विक्रेता ने 10 रूपय में 7 की दर से संतरे खरीदें और उन्हें 40% लाभ पर बेचता एक ग्राहक को ₹10 में कितने संतरे मिले?
A-4
B-5 ✅
C-7
D-10

Q9.कंचन ने 10% वार्षिक दर से साधारण ब्याज 4 वर्ष के लिए 1840 रुपए उधार लिए तो बताओ इस उधार को चुकाने के लिए प्रतिवर्ष किस्त की राशि क्या होगी ?
A-₹200
B-₹300
C- ₹400✅
D- ₹500

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website