MAY 2017 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS 03

   MAY 2017 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS 03



  • राजस्थान के किस जिले में स्थित राजकीय संग्रहालय में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वामी दयानंद सरस्वती और अन्य स्थानीय योद्धाओं और महापुरुषों की शौर्यगाथा और जीवनियों का संग्रहण किया जाएगा--अजमेर किला

  • अजमेर जिले के योद्धाओं और महापुरुषों की शौर्यगाथा और जीन योग के संग्रहण के लिए अजमेर जिले में स्थित राजकीय संग्रहालय के विकास कार्य हेतु कितने रूपए  का विकास कार्य किया जाएगा-- 1करोड रूपए का

  • अजमेर  किले में स्थित राजकीय संग्रहालय में उदयपुर जिले से किस ग्रंथ की प्रतिलिपि मंगवा कर संग्रहालय में रखी जाएगी-- पृथ्वीराज रासो

  • विश्व संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है--18 मई

  • अजमेर जिले में 11वां ग्रीष्मकालीन कत्थक नृत्य प्रशिक्षण शिविर कब से कब तक आयोजित किया जाएगा-- 1 जून से 15 जून तक

  • अजमेर जिले में आयोजित किया जा रहा ग्रीष्मकालीन कत्थक नृत्य प्रशिक्षण किसके अंतर्गत हो रहा है--भारतीय शास्त्रीय नृत्य

  • अजमेर के कत्थक कला केंद्र के अअध्यक्ष है--दृष्टि राय

  •  अजमेर के कत्थक कला केंद्र संस्था के सचिव है--कृष्ण गोपाल पाराशर

  •  पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल नेशनल चैंपियनशिप2017 का शुभारंभ कब हुआ-- 18 मई 2017

  • पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल नेशनल चैंपियनशिप 2017 का शुभारंभ किस स्थान से किया गया --करणी शूटिंग एकेडमी अजमेर ​

  • पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल तीरंदाजी नेशनल चैंपियनशिप 2017 में इंडियन राउंड छात्रा वर्ग में किस छात्रा ने स्वर्ण पदक जीता--विशाखा बोहरा

  •  पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल तीरंदाजी नेशनल चैंपियनशिप 2017 में इंडियन राउंड छात्र वर्ग में किस छात्र ने स्वर्ण पदक जीता है--अर्णव

  • राजस्थान के किस जिले में खुदाई के दौरान खजाना प्राप्त हुआ है--जालौर जिले में

  •  जालौर जिले के किस स्थान पर मजदूरों को खुदाई करते हुए खजाने की प्राप्ति हुई थी-- भीनमाल के कावतरा गांव

  •  भीनमाल के कावतरा गांव में खुदाई के दौरान मजदूरों को मिला खजाना कौन सी सदी का था--उन्नीसवीं सदी के चांदी के सिक्के

  • भीनमाल के कावतरा गांव में मजदूरों को प्राप्त हुए चांदी के सिक्के किस वर्ष के थे--1860 और 1906

  • जालौर जिले के भीनमाल क्षेत्र में खुदाई के दौरान प्राप्त हुए सिक्कों की कुल संख्या कितनी थी-- 300 सिक्के


  • राजस्थान के किस जिले में विभागीय कार्य प्रणाली में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  विभिन्न कार्यालयों में "610 आई पी फोन"लगाए जा रहे हैं-- बाड़मेर जिला

  • राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगाए जा रहे "610 आई पी फोन"का कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है--सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना विभाग द्वारा

  • बाड़मेर जिले में लगाए गए लगाए जा रहे "610 आई पी फोन की घोषणा किस बजट के दौरान हुई थी--बजट 2015- 16

  • बाड़मेर जिले के किन कार्यालयों में IP फोन स्थापित किए जा रहे हैं--राजस्थान स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क अथवा राज नेट से जुड़े क्षेत्र में

  • सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा बाड़मेर जिले में अब तक कितने आई पी फोन लगाया जा चुके हैं-- 325 आई पी फोन

  • राजस्थान के बाड़मेर जिले के विभिन्न कार्यालयों में आईपी फोन लगाने का उद्देश्य है--ग्राम पंचायत स्तर को सीधा सुविधाओं से जोड़ना

  • हाल ही में देशभर के स्टेशनों पर की गई सफाई सर्वे में राजस्थान के कितने रेलवे स्टेशन शामिल हुए हैं--दो रेलवे स्टेशन जयपुर और जैसलमेर ​

  • स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में A1 श्रेणी के 75 स्टेशनों पर किए गए सर्वे में जयपुर कौन से स्थान पर आया है--आठवां स्थान ​

  • स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में गत वर्ष किए गए सर्वे के अनुसार ए-वन श्रेणी के टॉप स्टेशनों में जयपुर कौन से स्थान पर था-- 51वें स्थान पर

  • हाल ही में देशभर के 407 रेलवे स्टेशनों पर किए गए सफाई सर्वे में जैसलमेर रेलवे स्टेशन को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है--47 वां

  • देशभर में दूसरे नंबर पर सफाई में रहने वाले कौन से शहर को 75 रेलवे स्टेशनों की सूची में 74 वें पायदान पर रखा गया है-- भोपाल शहर

  • इलेक्ट्रॉनिक सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज ऑनलाइन सुरक्षित रखने, स्मार्टफोन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने ,विभाग द्वारा ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन आदि कार्य किस एप्स द्वारा किए जा सकते हैं-- ई-वॉल्ट  ऐप

  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में कितने गांव में 93801 कार्य हुए थे-3421 गांव में

  • मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के सकारात्मक प्रभाव के तहत प्रतिदिन कितने टौ़ैंकर ट्रिप की आवश्यकता है-- 674 टैंकर ट्रिप प्रतिदिन

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य ने वनवासी जिनका वनों से चोली-दामन का रिश्ता है जिनकी आय में वृद्धि लाने हेतु किस कार्यक्रम के दौरान लघु वन उपज मंडी यार्ड बनाने की घोषणा की--सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2014

  • सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2014 के तहत वनवासियों हेतु लघु वनोपज विशिष्ट मंडी बनाने की घोषणा के तहत किस जिले में व्यापार का कार्य चालू हो चुका है--उदयपुर कृषि उपज मंडी

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वनवासियों के लिए लघु वनोपज विशिष्ट मंडी यार्ड की घोषणा किस उद्देश्य से की थी-- आर्थिक सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से

  • लघु वनोपज के व्यापार हेतु राजस्थान की कौनसी मंडी मुख्य केंद्र बन रही है--कृषि उपज मंडी समिति अनाज उदयपुर

  • उदयपुर संभाग के वनवासियों को लघु वन उपज का उचित दाम दिलाने के साथ-साथ भंडारण व संवर्धन हेतु तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है--उपज मंडी कृषि उपज मंडी उदयपुर

  • किस नियम के अंतर्गत धारा 41 व 42 के तरह 26 लघु वनोपजों के परिवहन पार पत्र/टी.पी हटाए जाने से वनवासी वन उचित कीमत हेतु लघु वनोपज के परिवहन हेतु स्वतंत्र हुआ है--राजस्थान वन वहन नियम 1957 के अंतर्गत

  • राजस्थान परिवहन नियम 1957 के तहत किस कार्य को प्रोत्साहन देने हेतु विशिष्ट मंडी प्रांगण उदयपुर में 20% भूखंड आदिवासियों को आवंटन में भागीदारी सुनिश्चित की गई है-- लघु वनोपज के विपणन को

  • राजस्थान के किन जिलों में ग्वारपाठा पौधारोपण का कार्य वृहद-- स्तर पर किया जा रहा है उदयपुर और प्रतापगढ़

  • उदयपुर और प्रतापगढ़ में उगाए जा रहे ग्वारपाठा से सामग्री निर्माण करने का कार्य किस समूह के तहत किया जा रहा है--ग्रामीण वन सुरक्षा और प्रबंधकीय समिति के तहत

  • प्रतापगढ़ में उगाए जा रहे ग्वारपाठा के द्वारा बनाई गई सामग्री के उत्पादन से लगभग कितनी वनवासियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है--500 वासियों को

  •  ग्वारपाठा से निर्मित वस्तुओं से   प्रतिवर्ष रोजगार प्राप्त हो रहा है --20लाख रुपए का

  • उदयपुर और प्रतापगढ़ की लगभग 10 ग्रामीण वन सुरक्षा और प्रबंधन समितियों की 300 जनजाति महिलाओं के माध्यम से किस प्रोडक्ट का निर्माण करवाया जा रहा है-- अगरबत्ती स्टिक का

  •  

  • अगरबत्ती स्टिक की तरह ही हर्बल गुलाल का निर्माण कार्य कितनी समितियों द्वारा किया जा रहा है--6 ग्रामीण वन सुरक्षा और प्रबंधकीय समिति द्वारा

  • 6-ग्रामीण वन सुरक्षा और प्रबंधकीय समितियों के द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल में लगभग कितनी महिला वनवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है-- 300 महिलाओं को

  • हर्बल गुलाल का निर्माण कार्य  किस प्रकृति का है--मौसमी प्रकृति का

  • विशेष कर हर्बल गुलाल का निर्माण किस अवधि में किया जाता है--जनवरी और फरवरी माह में

  • लघु वनोपज विशिष्ट मंडी यार्ड द्वारा वनवासियों को किस फल की स्तर की ग्रेडिंग कर बेचने का प्रशिक्षण दिया गया है-- सीताफल का

  • गत वर्ष वनवासियों द्वारा कितने रुपए के सीताफल का बेचान किया गया था-- 1करोड25लाख रुपए

  • सीताफल के पल्प निर्माण में लगभग कितनी महिलाओं को अपरोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है --1500 जनजातीय महिलाओं को

  • सीताफल पल्प निर्माण से प्रतिवर्ष कितने रुपए की राशि प्राप्त हो रही है--30लाख रुपए की

  • सीताफल पल्प निर्माण का कार्य विशेषत: किस अवधि में किया जाता है--अक्टूबर नवंबर माह में

  • लघु वनोपज विशिष्ट मंडी यार्ड द्वारा वनवासियों द्वारा 80 रूपय से 100रूपये मे बेचे जाने वाला शहद अब कितने रुपए में बेचा जा रहा है --₹200 किलो

  •  लघु वनोपज विशिष्ट मंडी यार्ड द्वारा बेचे जा रहे दो सो रुपए किलो के शहर का सीधा लाभ किसे प्राप्त हो रहा है-- वन वासियों को

  • प्रदेश में किस स्थान की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए डिजिट प्रिज़र्वेशन हो रहा है--हिस्टोरिकल मोन्यूमेंट स्थल का

  •  हिस्टोरिकल मोनुमेंट्स के डिजिटल प्रिज़र्वेशन के तहत स्टुडेंट को किस  तकनीक के तहत हिस्टोरिकल मोन्यूमेंट से जुड़ेंगे--खेल खेल में मोबाइल गेमिंग के द्वारा

  • डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन ने राजधानी के किस हिस्टोरिकल स्थल का पजल गेम ऐप तैयार किया है--अल्बर्ट हॉल का

  • अल्बर्ट हॉल का पजल गेम  जिसे जून माह में अपलोड कर दिया जाएगा किस साइट पर किया जाएगा--राज गेम सेंटर पर

  • राज गेम सेंटर पर अल्बर्ट हॉल से पहले राजस्थान की और कौन सी ऐतिहासिक इमारतें पहले से उपलब्ध है--हवा महल और जंतर मंतर

  • जल्द ही किस ऐतिहासिक धरोहर पर गेम लॉन्च होंगे जोकि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है--आमेर और कुंभलगढ़ दुर्ग पर

  • आमेर किला और कुंभलगढ़ दुर्ग पर जो गेम्स लॉन्च किए जाएंगे वह किस की तर्ज पर तैयार होंगे--ट्रेजर हंट और सबवे सर्फर की तर्ज पर

  • राज्य सरकार की किस योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाते हैं-- स्मार्ट विलेज योजना के तहत

  • राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट विलेज योजना के तहत किन ग्राम पंचायतों के विकास कार्य को 9 श्रेणियों में विभाजित कर दिया गया है --चयनित ग्राम पंचायतों  के कार्यों को

  •  राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट विलेज योजना के तहत किए जाने वाले नौ कार्यों को किस योजना के द्वारा पूर्ण किया जाएगा --महानरेगा योजना के द्वारा

  • किस विभाग की तैयारियों के तहत नरेगा को जो कार्य सौपे गए हैं वह सभी कार्य कन्वर्जेंस के तहत मंजूर किए जाएंगे-- ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा

  • गौरव पंथ के दोनों तरफ पक्की नाली और जल निकासी कार्य गांव की आंतरिक सड़कों और गलियों में इंटरलॉकिंग सीसी रोड व खरंजा निर्माण आदर्श तालाब व नदी के किनारे पर सामुदायिक महिला स्नान घर पात्र लाभार्थियों के खेतों पर व्यक्तिगत लाभ कार्य खाद्य गोदाम निर्माण अधिकारियों को किस योजना के द्वारा पूरा किया जाएगा --महानरेगा योजना के द्वारा

  • राजस्थान के कोटा जिले में ग्लोबल एग्रीटेक मीट ग्राम के तहत ग्राम कोटा महोत्सव का आयोजन कब किया गया था--

  •  24 से 26 मई 2017 कोटा जिले में आयोजित ग्राम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र था -स्मार्ट फार्म

  •  कोटा ग्राम महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र स्मार्टफोन कितने क्षेत्र में बनाया गया था-- 1800वर्ग मीटर के क्षेत्र में

  •  1800 वर्ग मीटर किस क्षेत्र में बनाए गए iSmart फार्म  के द्वारा किन कार्यों का प्रदर्शन किया गया--बेहतरीन कृषि प्रौद्योगिकी का

  •  स्मार्ट फार्म में किस क्षेत्र की विभिन्न तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया--सिंचाई के क्षेत्र में

  •  मिनी स्प्रिंकलर स्प्रिंकलर इरीगेशन ड्रिप इरीगेशन ऑफ सोलर पंप का प्रयोग कृषि के किन कार्यों में किया जाता है-- सिंचाई के कार्य में

  •  कोटक राम महोत्सव में किन फसलों का लाइव प्लांटेशन दिखाया गया--धनिया मशरूम जैतून सिट्स फलो ड्रैगन फ्रूट आदि का

  • ग्राम कोटा में लाइव डेमोंस्ट्रेशन ऑनलाइन प्लांटेशन का उद्देश्य क्या था -  किसानों को कृषि प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु प्रेरित करना


  • ओलंपिक पदक विजेता एशियाड और कॉमनवेल्थ के स्वर्ण पदक विजेताओं को राजस्थान में किस क्षेत्र में सीधी नियुक्ति प्राप्त होगी--राजकीय सेवाओं में

  •  मुख्यमंत्री की वर्ष 2016 17 की बजट घोषणा के अनुरूप किस नियम का अनुमोदन किया गया  -- राजस्थान आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मैडल विनर रूल्स 2017का

  • किस नियम के तहत राज्य सरकार ओलंपिक के पदक विजेताओ,ं एशियाड कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को ,राज्य सरकार आर ए एस ,आर पी एस सहित राज्य सेवा सीधी नियुक्ति देगी --राजस्थान आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मैडल विनर रूल्स 2017 के तहत

  • राष्ट्रीय खेलों में सीनियर वर्ग में पदक विजेता राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक विजेता विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और पैरालिंपिक्स में क्वालीफाई कर हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान में किस क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी --मंत्रालयिक सेवा में

  • कोटा जिले में आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम 2017 के संबंध में कृषक को व आम जन को जानकारी देने के उद्देश्य से राजस्थान के किस जिले में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था -- बॉरा जिले में

  •  ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम 2017 के तहत कोटा जिले में आयोजित होने वाले ग्राम महोत्सव के बारे में जानकारी देने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन कब किया गया था  -22 मई 2017 को

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार किस  प्रोजेक्ट को हर हाल में अगस्त 2018 तक पूरा करना किस-- द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट

  • राज्य सरकार का एक लेडमार्क प्रोजेक्ट है--द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट

  •  राजस्थान की कौनसी परियोजना देश में एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में सामने आएगी द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट

  • द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट के तहत विकसित होने वाले उद्यानों को किस देश के  बोटैनिकल गार्डन जैसे विश्व प्रसिद्ध उद्यानों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा --  सिंगापुर देश के

  • द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट का कार्य किसके निर्देशन में किया जा रहा है --टाटा प्रोजेक्ट के निर्देशन में

  •  द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट जो की सरकार का महत्वकांशी प्रोजेक्ट है वर्तमान में किस रूप में उपस्थित है --एक गंदे नाले के रूप में

  • द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट जिसे हर हाल में 15 अगस्त 2018 तक पूरा किया जाना है राजस्थान के किस जिले में स्थित है--जयपुर जिला

  • द्रव्यवती रिवर की वर्तमान में कुल लंबाई है --47 किलोमीटर

  • सरकार का एक महत्वकांशी प्रोजेक्ट जो एक गंदे नाले को शुद्ध कर एक नदी के रूप में पुर्नजीवित करना चाहता है यह नदी है --द्रव्यवती नदी

  • पूर्व में जयपुर की जीवन रेखा द्रव्यवती नदी जयपुर जिले के किस दिशा से निकलती है-- उत्तर पश्चिम दिशा से

  • द्रव्यवती नदी का अन्य नाम है-- अमानीशाह का नाला

  • द्रव्यवती नदी राजस्थान की किस नदी में मिलती है--ढूंढ नदी में पश्चिम से दक्षिण में

  • द्रव्यवती नदी के सौंदर्यकरण के लिए कुल कितने रुपए की लागत है --1750 करोड़

  • कलानेरी अकादमी ऑफ फाइन आर्ट की ओर से बहुचर्चित किस नाटक का मंचन 20 मई 2017 को किया गया--  बाप रे बाप का

  • कलानेरी अकादमी ऑफ फाइन आर्ट की ओर से किए गए नाटक बाप रे बाप के लेखक हैं --स्वर्गीय के.पी. सक्सेना

  • स्वर्गीय के. पी. सक्सेना जिंहोने बहुचर्चित नाटक बाप रे बाप लिखा है यह किस पुरस्कार से सम्मानित है--पदम श्री से

  • बाप रे बाप नाटक के लेखक और पदम श्री से सम्मानित स्वर्गीय के.पी.सक्सेना ने देश में प्रदर्शित किन फिल्मों की कहानी लिखी है--Lagaan, स्वदेश ,जोधा अकबर और हलचल

  • कलानेरी अकादमी ऑफ फाइन आर्ट की ओर से मंचित नाटक बाप रे बाप का निर्देशन किसने किया-- दिनेश प्रधान ने

  • बाप रे बाप नाटक का उद्देश्य है-- भगवान और विज्ञान की गुत्थियों को सुलझाना

  • कन्फेशन ऑफ ए डांइग माइंड है --सौम्या विजय शर्मा

  • सौम्या विजय शर्मा के अनुसार किस नाटक में घर के आधुनिक माहौल में पुराने परंपरागत मान्यता वाले बाप का दर्जा घर के किसी पुराने बर्तन से ज्यादा नहीं है--बाप रे बाप नाटक में  


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website