MAY 2018 CURRENT AFFAIRS QUIZ 02
Q1 हाल ही में किन्हीं सिनेमा में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A विनोद खन्ना ✔
B अमरीश पुरी
C सदाशिव
D उपरोक्त सभी
Q2 हाल ही में किस राज्य में एकबारगी चुकता कार्यक्रम की घोषणा की गई है
A उत्तर प्रदेश ✔
B आंध्र प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D गुजरात
Q3 हाल ही में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान केंद्र खोलने का निर्णय लिया है
A सखी मतदान केंद्र
B सखी गुलाबी मतदान केंद्र ✔
C आओ सखी मतदाता केंद्र
D कोई नहीं
Q4 हाल ही में आइसलैंड में टूरनोई विश्वकप सैटेलाइट तलवारबाजी चैंपियनशिप की साब्रे स्पर्धा में रजत पदक जीता है
A की सी ए भवानी देवी✔
B के सी शर्मा
C डी भटनागर
D दीप्ति सहगल
Q5 हाल ही में किन देशों के बीच पहली मालगाड़ी सेवा का ट्रायल शुरू किया गया है
A भारत व बांग्लादेश ✔
B भारत व जापान
C जापान व बांग्लादेश
D बांग्लादेश व चीन
Q6 राजस्थानी भाषा के लिए दिल्ली में किस साहित्यकार ने अनशन किया था
A राधिका पंडित
B साहित्यकार देवी किशन राजपुरोहित✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं
Q7 महाराष्ट्र सरकार ने जनजातिय महिलाओं को पोल्ट्री कंपनी ने वित्त पोषित करने के लिए किस संगठन के साथ करार किया है
A टाटा ट्रस्ट ✔
B सुंदर
C वेदांत
D विप्रो
Q8 किस राज्य ने उत्तर पूर्व लिए NIIT फोरम की पहली बैठक की मेजबानी की
A उत्तर प्रदेश
B मिजोरम
C केरल
D त्रिपुरा ✔
Q9 संयुक्त सैन्य अभ्यास रेगिस्तान टाइगर5 संयुक्त अरब अमीरात और किस देश के बीच आयोजित किया गया
A मलेशिया ✔
B वियतनाम
C इंडोनेशिया
D डेनमार्क
Q10 हाल ही में राष्ट्रीय खेलों का 21वां संस्करण ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला राष्ट्र मंडल खेल है
A पांचवा ✔
B सातवा
C नवां
D पहला
Q11 कुसुम स्कीम का संबंध है
A कृषि से
B सौर उर्जा से ✔
C बैंक से
D खेलों से
Q12अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया
A केरल
B तिरुवंतपुरम ✔
C भोपाल
D कनाडा
Q13 केंद्र सरकार ने 50 करोड रुपए या इससे ऊपर के बैंक ऋण के लिए सरकारी दस्तावेज को अनिवार्य किया है
A पासपोर्ट ✔
B मूल निवास
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Quiz Winner- दिव्यांजली जी बूँदी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
निर्मला कुमारी