Mewad History Questions Mock Test

सभी परीक्षाओं जैसे RAS, RPSC, Patwari, Rajasthan Police Sub Inspector, Constable, RSMSSB, Stenographer, Lower Division Clerk, Librarian, Forest Guard, Agricultural Supervisor, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, Rajasthan Board आदि सभी को ध्यान में रखे हुए इस Free Online Mewad History Questions Mock Test में Rajasthan History से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये

राजस्थान मेवाड़ के इतिहास से सम्बंधित प्रश्नोतरी 

Q.1 मेवाड़ चित्रकला शेली का प्रथम चित्रित ग्रंथ "श्रावक प्रतिकर्मण सूत्र चुर्णि" किसके शासन काल में बना ।

Q.2 कुम्भा द्वारा लिखित ग्रन्थ नही है


Q.3 किसके शासन काल में मेवाड़ से  शाहपुरा व प्रतापगढ़ को अलग कर पृथक रियासत की मान्यता प्रदान की

Q.4 पिछोला झील में स्थित जगमंदिर का को किसने पूर्ण करवाया

Q.5 अपने साथियों व प्रजा में सेनिक जीवन की अभिव्यक्ति के लिऐ "विजय कट कातु" की उपाधि किस महाराणा ने धारण की

Q.6 औरंगजेब का प्रतिरोध करने वाला एकमात्र मेवाड़ महाराणा था

Q.7 राजसमंद झील का निर्माण राज सिंह ने किस नदी के जल को रोककर करवाया !

Q.8 देबारी समझौता मारवाड़ के अजीत सिंह ,आमेर के सवाई जय सिंह व मेवाड़ के किस महाराणा के मध्य हुआ
 

Q.9 हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता की
 

Q.10 कृष्णा कुमारी किसकी पुत्री थी जिसको लेकर मारवाड़ व आमेर के मध्य गिंगोलि का का युध हुआ !

Q.11 ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि करने वाले मेवाड़ महाराणा थे

Q.12 औरंगजेब द्वारा हिंदुओं पर लगाये गये जजीया कर का का विरोध किया !
 

Q.13 उदयपूर में सहेलियों की वाड़ी व सीसारमा में वेद्यनाथ जी का मंदिर किसने बनवाया

Q.14 मराठों ने किसके शासन काल में मेवाड़ में प्रवेश किया और कर बसूला
 

Q.15 1857 की क्रान्ति के के समय मेवाड़ मेवाड़ के शासक थे
 

Q.16 कतिपय राजपूत शासकों की सूची नीचे दी जा रही है
A. राणा सांगा B. चंद्रसेन C. मानसिंह D. रायसिंह
इन में से किन्हीं दो का चयन करें जिन्होंने मुगलों को सहयोग किया
 

Q.17 प्रतिहार वंश की मंडोर शाखा के किस शासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थानांतरित की थी?

Q.18 जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मंदिर समूह किस राज्य वंश की देन है?
 

Q.19 मंडोर के प्रतिहार वंश से संबंधित प्रारंभिक शासक का नाम था
 

Q.20 प्रख्यात इतिहासकार हैंग सांग राजस्थान के किस शहर में रुके थे?

Q.21..  1572 से 1573 ईस्वी में अकबर ने जोधपुर किसको सुपुर्द किया था

Q.22 मेवाड़ शासक महाराणा कुंभा ने अनेकानेक दुर्गों का निर्माण करवाया । मारवाड़ के किस शासक ने कुंभा की तरह अपने साम्राज्य की रक्षार्थ अनेक किलो का निर्माण करवाया


Q.23 सुमेल गिरी का युद्ध 1544 किस किसके मध्य लड़ा गया था

Q.24 मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?
 

Q.25 फारसी इतिहासकार ने "हसमत वाला राजा" किसे कहा
 

Q.26 बीकानेर का कौन सा शासक अकबर और जहांगीर दोनों की सेवा में रहा
 

Q.27 बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माण कर्ता किसे कहा जाता है

Q.27 बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माण कर्ता किसे कहा जाता है
 

Q.28 जैसलमेर में 1550 ईसवी में वहां के शासक लूणकरण के समय पर अर्ध साका हुआ क्योंकि इसमें

Q.29 मारवाड़ का प्रथम शासक जिसने मुगल अधीनता स्वीकार कर अपनी पुत्री का विवाह सलीम जहांगीर से किया

Q.30 अलाउद्दीन खिलजी नए 1308 में किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा था
 


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्नोत्तरी भी जरूर पढ़ें

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website