Mewar Ka Itihas Questions Quiz

सभी परीक्षाओं जैसे RAS, RPSC, Patwari, Rajasthan Police Sub Inspector, Constable, RSMSSB, Stenographer, Lower Division Clerk, Librarian, Forest Guard, Agricultural Supervisor, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, Rajasthan Board आदि सभी को ध्यान में रखे हुए इस Free Online Mewar Ka Itihas Questions Quiz में Rajasthan History से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये

राजस्थान मेवाड़ के इतिहास से सम्बंधित प्रश्नोतरी 

Q.1 किस इतिहासकार के अनुसार मेवाड़ के गुहील ईरान के बादशाह नौसेखाँ आदिल की संतान है

Q.2 किसके शासनकाल में गूहिल वंश दो शाखाओं (रावल व राणा) में बँट गया था

Q.3 पहली बार चितोड को राजधानी बनाया

Q.4 जेत्र  सिँह व इल्तुतमिश के मध्य भूताला का युध हुआ

Q.5 किस महाराणा के शासन काल में जावर में चाँदी की खान निकली

Q.6 राणा हम्मीर व मुहम्मद बीन तुगलक के मध्य जो युध हुआ वह है

Q.7 महाराणा रायमल का ज्येष्ठ पुत्र था

Q.8 पृथ्वीराज सिसौदिय की बारह खम्भों की छतरी स्थित है

Q.9 महाराणा सांगा के बाढ़ मेवाड़ का शासक बना

Q.10 महाराणा सांगा साँगा की रानी कर्मावती किस रियासत की राजकुमारी थी

Q.11 चितोड का दूसरा शाका किसके शासन काल में हुआ

Q.12 बनवीर ने महाराणा विक्रमादित्य की हत्या की

Q.13 चितोड का तीसरा शाका किस राजपूत रानी के नेतृत्व में हुआ

Q.14 अकबर ने किस युध के बाद मेवाड़ में कत्लेआम का आदेश दिया जो उसके जीवन में एक अमिट दाग है !


Q.15 "महाराणा सांगा व महाराणा प्रताप के मध्य उदयसिंह नही होता तॊ मेवाड़ का इतिहास और भी उज्ज्वल होता" किसने कहा

Q.16 उदयसिंह की किस राणी को भटियाणी के नाम से जाना जाता था

Q.17 महाराणा प्रताप का बचपन व्यतीत हुआ

Q.18 महाराणा प्रताप का जन्म हुआ

Q.19 किस इतिहासकार ने हल्दिघाटी युध को गोगुँदा का युध कहा है

Q.20 चेतक की छतरी बनी हुई है

Q.21 किस युध/युधो में राजपूत सेना की कमान किसी मुस्लिम सेनापती के हाथ में थी

1 खानवा
2 पिंडोंली
3 हल्दिघाटी
4 बयाना

Q.22 अकबर द्वारा भेजे गये शिष्ट मंडल का सही क्रम है -
1 Jalal Khan
2 Man singh
3 Bhagwan Das
4 Todarmal

Q.23 प्रताप का पहली बार राज्याभिषेक गोगुँदा में किया गया तॊ विधिवत रुप से दूसरी बार कहाँ किया गया !

Q.24 अकबर ने शहबाज खाँ को मेवाड़ पर आक्रमण करने के लिये कितनी बार भेजा

Q.25 प्रताप ने छापामार युद्ध पद्धति के लिये किस स्थान को चुना था

Q.26 महाराणा प्रताप का स्मारक (मोती मगरी ) किस झील के किनारे बना हुआ है

Q.27 किस मुगल बादशाह ने  आदेश दिया कि "मेवाड़ में खड़े खेत-खलिहानों को जलाकर राख कर दो और जो भी व्यक्ति दिखे उसका कत्लेआम कर दो"

Q.28 महाराणा अमर सिंह ने मुगलों की अधीनता स्वीकार की 

Q.29 महाराणा प्रताप प्रताप का अंतिम संस्कार किया गया
 

Q.30 मेवाड़ मुगल सन्धि के बारे में  कूट के माध्यम से सत्य कथन बताये -
1. महाराणा कभी भी मुगल दरबार में उपस्थित नही होगा
2. महाराणा चितोड के किले की मरम्मत करा सकेगा
3. मेवाड़ महाराणा को मुगलों से वेवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने के लिये बाध्य नही किया जाएगा
4. कर्ण सिंह 1000 घुड़सवार के साथ मुगल दरबार में उपस्थित होगा
 


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्नोत्तरी भी जरूर पढ़ें

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website