Mineral Questions and Answers
राजस्थान : खान व खनिज सम्पदाए
Que.1 = भारत सरकार के द्वारा राजस्थान में खनिज तेल का अन्वेषण कब किया गया था ?
【a】 1952
【b】 1953
【c】 1956
【d】 1955 ✅
Que. 2 = मणिहारी टिब्बा व घोटारू में गैस के कब मिले ?
【a】 1980
【b】 1990
【c】 1988 ✅
【d】 1985
Que. 3 = राजस्थान सेल्फ बेसिन के अंतर्गत कौन सा क्षेत्र आता है ?
【a】 उदयपुर
【b】 कोटा
【c】 भरतपुर
【d】 जैसलमेर ✅
Que. 4 = सांचोर बेसिन- बाड़मेर में किस कंपनी द्वारा तेल की खोज की गई है ?
【a】केयर्न एनर्जी लिमिटेड ✅
【b】ओएनजीसी
【c】 फोकस एनर्जी
【d】 इनमें से कोई नहीं
Que. 5 = जैसलमेर के किस क्षेत्र में गैस आधारित बिजली घर स्थापित किया गया है ?
【a】 सम
【b】 पोकरण
【c】 रामगढ़ ✅
【d】 इनमें से कोई नहीं
Que. 6 = पोलिस ओएल व गैस कंपनी का संबंध किस देश से है?
【a】 अमेरिका
【b】 रूस
【c】 पोलैंड ✅
【d】 ब्रिटेन
Que. 7 = जगतपुरा भूकिया आनंदपुरा भूकिया (बांसवाड़ा) क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
【a】 खनिज तेल
【b】 हीरा
【c】 सोना ✅
【d】 चांदी
Que. 8 = हजीरा विजयपुर जगदीशपुर पाइपलाइन का परिवहन किस के संचालन से किया जा रहा है?
【a】ONGC
【b】NPRC
【c】 GAIL ✅
【d】 इनमें से कोई नहीं
Que. 9 = परमाणु खनिज अन्वेषण अनुसंधान निदेशालय व प्रयोगशाला का संस्थान कहां पर स्थित है ?
【a】 उदयपुर
【b】 कोटा
【c】 भीलवाड़ा
【d】 जयपुर ✅
Que. 10 = राजस्थान खनिज नीति 2015 से संबंधित कौन सा कथन गलत है ?
【a】 राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद का 4.4% फीसदी भाग खनिज क्षेत्र से प्राप्त होता है जिसे अब और बढ़ाया जाएगा
【b】 खनिज सेंड स्टोन के खनन पट्टे खातेदारी भूमि में न्यूनतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र के दिए जाएंगे ✅
【c】 वैद्य खनन के विवादास्पद प्रकरणों के निस्तारण के लिए सेटेलमेंट कमेटी का गठन किया जाएगा
【d】 खनन से प्रभावित खनन क्षेत्रों के व्यक्तियों के हितरक्षण के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन का गठन किया जाएगा
Que.11 = निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
【a】 राजस्थान सेल्फ बेसिन- जैसलमेर
【b】 बाड़मेर- सांचोर बेसिन- बाड़मेर जालोर
【c】 बीकानेर नागौर बेसिन- बीकानेर नागौर
【d】 विन्ध्यन बेसिन- कोटा दौसा सवाई माधोपुर ✅
Que.12 = बरौनी तेल रिफाइनरी परियोजना से संबंधित राज्य है ?
【a】 बिहार ✅
【b】 पश्चिम बंगाल
【c】 उत्तर प्रदेश
【d】 हिमाचल
Que. 13 = राजस्थान कौन सा प्रदेश होगा जहां रिफाइनरी लगेगी और वह रिफायनरी देश की 26 वी रिफायनरी होगी ?
【a】 12वीं
【b】 13 वी
【c】 15वीं ✅
【d】 11वीं
Que. 14= रागेश्वरी डीप गैस फील्ड गैस उत्पादन कब शुरू हुआ ?
【a】 21 मार्च 2012
【b】 23 मार्च 2013 ✅
【c】 22 अप्रैल 2014
【d】 22 अप्रैल 2013
Que. 15 = गुरहा, बिथनोक, भङवानिया, चान्नेरी, केसरदेसर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?
【a】 खनिज तेल
【b】 कोयला ✅
【c】 तांबा
【d】 सोना
Que. 16 = बादामी संगमरमर राजस्थान के कौन से जिले में पाया जाता है ?
【a】 जयपुर
【b】 राजसमंद
【c】 भीलवाड़ा
【d】 जोधपुर ✅
Que. 17 = भीलवाड़ा जिले के घेवरिया और चांदपुर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?
【a】 सीसा जस्ता
【b】 घीया पत्थर ✅
【c】 गार्नेट
【d】 मुल्तानी मिट्टी
Que.18 = रक्त मणि के नाम से कौन सा खनिज जाना जाता है ?
【a】 पन्ना
【b】 तामड़ा ✅
【c】 जिप्सम
【d】 फेल्सपार
Que.19 = निम्नलिखित कूट को सुमेलित कीजिए ?
सीसा-जस्ता क्षेत्र जिला
A. चौथ का बरवाड़ा 1. उदयपुर
B. रामपुरा आगुचा 2. राजसमंद
C. राजपुरा दरीबा 3. भीलवाड़ा
D. देबारी 4. सवाई माधोपुर
【a】A.4 B.2 C.3 D.1
【b】A.4 B.3 C.2 D.1 ✅
【c】 A.4 B.1 C.3 D.2
【d】A.4 B.3 C1. D.2
Que.20 = राजस्थान में देश का लगभग कितना प्रतिशत नमक उत्पादन किया जाता है?
【a】 10%
【b】 11%
【c】 12% ✅
【d】 15%
Que. 21 = उमरा शिकारबाड़ी (उदयपुर) रोहिल (सीकर) किससे संबंधित है?
【a】 थोरियम
【b】 यूरेनियम ✅
【c】 चुना पत्थर
【d】 गार्नेट
Que.22 = थोरियम राजस्थान के किस जिले में पाया जाता है ?
【a】 राजसमंद
【b】 पाली ✅
【c】 उदयपुर
【d】 बाड़मेर
Que.23 = हरी अग्नि किसका उपनाम है ?
【a】 तामड़ा
【b】 गार्नेट
【c】 पन्ना ✅
【d】 जिप्सम
Que.24 = कपूरडी जालीपा गिरल (बाड़मेर) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
【a】 जस्ता
【b】 तांबा
【c】 लिग्नाइट ✅
【d】 घीया पत्थर
Que.25 = खनिज तेल कौनसी चट्टानों से प्राप्त होता है ?
【a】 आग्नेय चट्टाने
【b】 अवसादी चट्टानें ✅
【c】 कायांतरित चट्टानें
【d】 इनमें से कोई नहीं
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )