1- (X-3) व्यक्ति किसी कार्य को X दिन में कर सकते है तथा (X+3) व्यक्ति यही समान कार्य (X-5) दिनों में कर सकते है तो इसी कार्य को (X+5) व्यक्ति कितने दिन में इस काम को समाप्त करेंगे
A. 12 B. 9 C. 8 D. 10 E. None of these
B. 9 दिन ✔
2- एक पूरा कार्य 60 दिन में पूरा होता है । कुछ संख्या में व्यक्ति कार्य शुरू करते है । 40 दिन बाद उस काम का 1/2भाग पूरा हुआ। 40 दिन के बाद 30 ओर व्यक्तियों को काम पर लगया गया ओर काम समय से समाप्त हो गया तो ज्ञात कीजिये पहले कितने व्यक्ति ने कार्य शुरू किया
A. 30 B. 26 C. 24 D. 34 E. none of these
A. 30✔
3- 16 व्यक्तियों की एक टीम जो 10 दिनों में कार्य समाप्त कर सकती है, एक साथ कार्य शुरू करती है लेकिन 80% कार्य करने के बाद, 50% व्यक्तियों ने टीम छोड़ दी। फिर काम पूरा करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त दिनों की संख्या होगी
A. 4 B. 6 C. 8 D. 12 E. None of these
E- 2 ✔
4- राम एक नौकरी पर काम करना शुरू करता है और 12 दिनों तक उस पर काम करता है और 40% काम पूरा करता है। काम पूरा करने में उसकी मदद करने के लिए, वह रवि को नियुक्त करता है और साथ में वे 12 दिनों तक काम करते हैं और काम पूरा हो जाता है। राम रवि की तुलना में कितना अधिक कुशल है?
A. 50% B. 100% C. 200% D. 400%
B. 100% ✔
5- 4 पुरुष और 6 महिलाएं 24 दिनों में एक कार्य पूरा करती हैं। यदि महिलाएं पुरुषों की तुलना में कम से कम आधी कुशल हैं, लेकिन पुरुषों की तुलना में अधिक कुशल नहीं हैं, तो समान कार्य को पूरा करने के लिए 6 महिलाओं और 2 पुरुषों के लिए दिनों की संख्या क्या है?
A. 30 to 33.6 Day B. 32 to 35 Day C. 33.6 to 35 Day D. 30 to 35 Day E. None of these
A- 33.6✔
6- एक निर्माण कर्ता एक फॉर्महाउस को 60 दिनों में बनने का निश्चय करता है। प्रारम्भ में उसने 150 पुरूष काम पर लगाये तथा 45 दिन बाद 130 ओर पुरुष काम पर लगा दिए जिससे काम निर्धारित समय मे पूरा हो गया यदि वह अतिरिक्त पुरुष काम पर न लगाता तो निर्धारित समय से कितने दिन काम पूरा होता
A. 13 B. 17 C. 11 D 23
A. 13✔
7- एक ठेकेदार ने एक परियोजना को 100 दिन में पूरा करने के लिए 30 पुरुष काम पर लगा दिए । परन्तु 25 दिन बाद केवल 20% काम पूरा हुआ काम को पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त दिनों की आवश्यक्ता पड़ेगी..?
A. 15 B. 25 C. 35 D. 10
B. 25✔
8- यदि 24 पुरूष 12 घण्टे काम करके एक काम को 40 दिन में पूरा कर सकते है तो प्रतिदिन 6 घण्टे काम करके 20 दिन में 2 गुणा काम करने के लिए कितने पुरूष की आवश्यक होगी
A. 182 B. 192 C. 212 D. 202
B. ✔
9- दो कर्मचारी A ओर B मिलकर किसी काम को 12 दिनों में पूरा कर सकते है । यदि A अपनी वास्तविक क्षमता से 2 गुणी तथा B अपनी वास्तविक क्षमता से 1/3 क्षमता से काम करते है तो कार्य 9 दिनों में समाप्त हो जाता है । A अकेला इस काम को कितने दिन में पूरा करेगा
A. 20 B. 30 C. 40 D. 25
A. 20✔
10- A ओर B किसी काम को क्रमशः 20 तथा 30 दिन में पूरा कर सकते है । यदि A पहले शुरू करता है और एकान्तर दिनों पर कार्य करते है तो कुल कार्य कितने दिन में पूरा होगा
0 Comments