MP Current Affairs 16-31 July 2018

MP Current Affairs 16-31 July 2018


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 16 जुलाई से 31 जुलाई 2018


 

1. अब ऑनलाइन उपलब्ध होगा रोजगार और निर्माण- युवाओं के बीच पर लोकप्रिय और मध्य प्रदेश सरकार का साप्ताहिक समाचार पत्र रोजगार और निर्माण अब ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा जनसंपर्क विभाग के उपकरण मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा प्रकाशित रोजगार और निर्माण को अभी पेपर के रूप में भी निकाला जा रहा है पाठक अपने इस अखबार को जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर देख सकेंगे

2. मध्यप्रदेश खनिज उत्पादन में देश के 10 प्रमुख राज्यों में से एक है खनिज संसाधन का दोहन होना चाहिए शोषण नहीं खनिजों का दोहन करते समय पर्यावरण और वन का विशेष ध्यान रखना चाहिए

मध्यप्रदेश में खदानों के लिए सिंगल विंडो प्रणाली लागू की गई है प्रदेश में खदान नीलामी में परिवहन पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया चल रही है यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चतुर्थ राष्ट्रीय माइनिंग और मिनरल्स कॉमनलेब को संबोधित करते हुए कही

3. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर सोयाबीन के अलावा बासमती चावल प्रदेश में लॉजिस्टिक हब खोलना भोपाल से दिल्ली की एयर कनेक्टिविटी में सुधार और इंदौर में कस्टम क्लीयरेंस सेंटर खोलने पर चर्चा की !

4. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर बताया कि रतलाम विदिशा गौर खंडवा में मेडिकल कॉलेज तैयार हैं

परंतु मेडिकल काउंसलिंग की आपत्ति के कारण लोकार्पण नहीं हो पा रहा उन्होंने आग्रह किया कि मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा लगाई गई आपत्तियों का निराकरण कर कॉलेजों को शुरू करवाया जाए

5. टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी मध्य प्रदेश का 52 वा जिला भोपाल टीकमगढ़ जिले की संपूर्ण तहसील निवाड़ी ओरछा एवं पृथ्वीपुर को सम्मानित करते हुए नए जिले निवाड़ी का सृजन किया जा रहा है !

6. कर्रापुर कोनगर पंचायत बनाया जाएगा यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में आयोजित राज्य स्तरीय नगर विकास पर्व समारोह में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कही

7. किसानों को शीघ्र ही रुके केसीसी कार्ड का वितरण किया जाएगा सहकारिता विभाग समितियों के माध्यम से किसानों के घर तक कार्ड पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है

यह बात सहकारिता राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग ने भोपाल स्थित अपेक्स बैंक के सभागार में जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए कही !

8. सुशासन की दिशा में नागरिकों को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन देने के लिए संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल के माध्यम से (Geo-T&CP) पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को मास्टर प्लान विकास योजना मेप पर उपलब्ध हो सकेगा !

9. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत 11 जून को की गई घोषणा के अनुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षा पहली बार में 75% अथवा उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को 44757 विद्यार्थियों को 20 जुलाई को लैपटॉप राशि का वितरण किया जाएगा !

10. सौर ऊर्जा का भविष्य की नहीं बल्कि वर्तमान की उर्जा बन गई है मध्यप्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में अलग पहचान बनाई है मध्य प्रदेश से सौर ऊर्जा का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है

यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के भवन की छत पर स्थापित प्रदेश के पहले शासकीय रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करते हुए कहीं!

11. 250000 बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मिला निशुल्क प्रवेश

12. हॉकी के जादूगर और प्रदेश के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में "आ खेले जरा कार्यक्रम" आयोजित किया जाएगा

यह बात तकनीकी शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने भोपाल में मध्य प्रदेश वाले खेलों की उन्नति के लिए गठित तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही !

13. दुनिया के सबसे बड़े सिंगल साइड और सौर ऊर्जा संयंत्रों में से एक रीवा अल्ट्रा मेगा परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है रीवा जिले में 1590 एकड़ क्षेत्र में फैली 750 मेगावाट की इस परियोजना से दिल्ली मेट्रो की 90% मांग पूरी होगी

रीवा अल्ट्रा मेगा परियोजना देश की प्रथम और अब तक की एक मात्र परियोजना है जिस में उत्पादित ओपेन एसेक्स के माध्यम से उपभोक्ता दिल्ली मेट्रो को किया जा रहा है यह नवकरणीय ऊर्जा के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके द्वारा ओपन एक्सेस के माध्यम से बड़े विद्युत उपभोक्ता सस्ती सोलर विद्युत क्रय कर सकेंगे !

14. कालापीपल में आईटीआई खोला जाएगा, अरनिया कला में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा,पोलायकला के शालिग्राम तोमर महाविद्यालय के अगले सत्र से विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी !

15. श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ गौर शाजापुर जिले के 11 हजार किसानों के बैंक खातों में खरीब वर्ष 2017 की 882 करोड़ 74 लाख रूपय फसल बीमा राशि ई-पेमेंट से ट्रांसफर की !

16. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजो में वर्ष 2019- 2020 से MBBS स्नातक पाठ्यक्रम में 450 सीट की वृद्धि की जा रही है वर्ष 2019 -20 में एमबीबीएस स्नातक पाठ्यक्रम में कुल सीट 1350 हो जाएंगे वर्तमान में एमबीबीएस की 900 सीटें उपलब्ध हैं !

17. बिजली फाल्ट एवं बिजली संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 18002331912 और 0755-2551222 के साथी मोबाईल एक (UPAY)उपाय पर भी दर्ज होंगे इस ऐप को भोपाल होशंगाबाद ग्वालियर को चंबल संभाग के बिजली उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे

18. मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चेक रिपब्लिक में आयोजित 28 वीं मीटिंग ऑफ़ सूटिंग होप्स कंपटीशन के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन जूनियर मेन इवेंट में 1200 अंको के विरुद्ध 1173 अंकल जीत का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया

19. एशिया में पहली बार भोपाल में एडवेंचर ट्रेवल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था एडवेंचर ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन(ATTA) द्वारा एडवेंचर नेक्स्ट 2018 का आयोजन किया गया जाएगा

20. श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री एवं जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 23 जुलाई को गुना में विकास पर्व एवं किसान महासम्मेलन में 5130 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की शुरुआत की

21. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अलीराजपुर एवं बड़बानी जिले का एक-एक घर जुलाई माह में सौभाग्य (सहज बिजली घर योजना) योजना में बिजली से रोशन हो जाएगा इस तरह से मध्य प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र मे विद्युत वितरण कंपनी वाली सौभाग्य बिजली कंपनी बनेगी

22. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र का इंदौर प्रदेश का सबसे पहला सौभाग्य जिला इस वर्ष जनवरी में बना था सबसे पहला सौभाग्य संभाग मई माह में उज्जैन बना था

23. श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल के गांव ऑवदा खुले में शौच से मुक्त हो गया है इस गांव के सभी 632 घरों में शत-प्रतिशत शौचालय बनाया गया है

24. कृषि विश्वविद्यालय की वार्षिक रैंकिंग में 24 जुलाई को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ने देश भर में पांचवें स्थान प्राप्त किया है !

25. मध्य प्रदेश को नगरीय विकास में नव चारों के लिए चार पुरस्कार प्रदान किए गए!

26. 27 जुलाई को लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में मध्य प्रदेश को नगरीय विकास के क्षेत्र में नव चारों के लिए चार पुरस्कारों से नवाजा गया

27. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को लखनऊ में नगरीय विकास संबंधी राष्ट्रीय कार्यशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के लिए भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा और अमृता योजना संबंधी बाड जारी करने के लिए नवाचार के लिए इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को पुरस्कृत किया!

28. सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय उसके निर्मित होने वाले परिसर में अन्य देशों के अध्ययन केंद्रों की स्थापना की जाएगी प्रारंभिक रूप से श्रीलंका और वियतनाम ने अपने-अपने देशों के अध्ययन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया

यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर संपन्न हुई विश्वविद्यालय की साधारण परिषद की तीसरी बैठक में दी गई !

29. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सहायक उपनिरीक्षक कंप्यूटर/ प्रधान ,आरक्षक (कंप्यूटर) और आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती में महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई मापदंड 155 सेंटीमीटर रखने का निर्णय लिया गया

इसके साथ ही मंत्री परिषद ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में पिछड़ा वर्ग के 10 विद्यार्थियों के स्थान पर 50 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष लाभान्वित करने का निर्णय लिया !

30. मध्यप्रदेश में गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए रीवा में "बसामन मामा गोवंश वन्य विहार में खोला जा रहा है यह बनने वन्य विहार देश के सर्वश्रेष्ठ गोवंश वन्य अभ्यारण के तौर पर स्थापित होगा यह बात वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में "बसामन मामा गोवंश वन विहार अभयारण्य" का लोकार्पण करते हुए कही !

31. मध्यप्रदेश में विमुक्त घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ जनजाति के छात्र और छात्राओं के लिए 10 नए प्री मैट्रिक छात्रावास कॉलेज आएंगे यह जानकारी विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव दी !

32. भारत शाश्वत और सनातन संस्कृति वाला देश हैं भारतीय संस्कृति संस्कारों की संभाल का है और इसी संस्कृति का संरक्षण तथा पोषण संस्कृत भाषा में समाहित है मध्य प्रदेश में संस्कृत के विकास के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं

प्रदेश में संस्कृत भाषा में रोजगार आधारित नवीन पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने भोपाल के टीटी नगर स्थित नूतन सुभाष विद्यालय परिसर में शासकीय आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय का शुभारंभ करते हुए कही !

33. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने खंडवा जिले के छैगांवखन के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

34. मध्य प्रदेश के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल और उर्दू एकेडमी द्वारा संचालित उर्दू कक्षा के वर्ष 2018 की परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को माध्यम निर्देश उर्दू एकेडमी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा!

35. केंद्रीय भोपाल विकास आवास की राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में मध्य प्रदेश को नगरीय विकास के क्षेत्र में नवाचारों के लिए चार पुरस्कार से अलंकृत किया

36. शहर गांव कस्बे में रहने वाले लाखों गरीब परिवारों एवं स्वयं के आवास के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार कर दिया है इनमें दमोह की सुहागरानी सागर की ममता सलोनी भाई गौर लीलाधर डिंडोरी की श्रीमती बुरिया भाई और भोला सिंह और झाबुआ की लक्ष्मी बाई के सपनों का घर तैयार हो चुका है झाबुआ की लक्ष्मी बाई को आवासीय पट्टा मिल गया है !

37. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी प्रदर्शनी जिला संभाग और राज्य स्तर पर लगाई जाएगी यह बात तकनीकी शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने भोपाल में सार्थक तकनीकी शिक्षा एवं मानव संसाधन का उचित नियोजन अभिषेक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही !

 

Specially thanks to Post Writer ( With Regards )

विष्णु गौर, सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website