MP Current Affairs 2018 QUIZ 19
मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स 2018
Q.1 निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की मनीषा ने ट्रैप इवेंट में कौन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक ✔
C. कांस्य पदक
D. इनमें से कोई नही
व्याख्या ( मध्य प्रदेश के युवा निशानेबाज मनीषा कीर नेता क्षण कोरिया में आयोजित निशानेबाजी विश्व चैंपियन में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है ! मनीषा ने चैंपियनशिप ट्रेप इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 अंक प्राप्त कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है इसके साथ ही मनीषा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गई है !
Q.2 निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली मनीषा कीर मध्य प्रदेश के किस जिले से हैं ?
A. रीवा
B. भोपाल ✔
C. इंदौर
D. मंदसौर
व्याख्या (निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली मनीषा कीर मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से संबंधित है !)
प्रश्न-3. देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया ?
अ .योगी आदित्यनाथ
ब. शिवराज सिंह चौहान ✅
स. नीतीश कुमार
द . ममता बनर्जी
व्याख्या :- देश में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।
समिति फसल की बुवाई के पूर्व और कटाई के अंतराल में मनरेगा के माध्यम से कृषि से जुड़े कार्यों के लिए सुझाव देगी। समिति फसल की बुवाई के पूर्व और कटाई के बाद के अंतराल में मनरेगा के माध्यम से कृषि से जुड़े कार्यों के लिए सुझाव देगी। इन कार्यों के माध्यम से किसानों की आमदनी को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
प्रश्न 4. भारत-आसियान युवा सम्मेलन 2017 का आयोजन किस राज्य में किया गया था ❓
A भोपाल, मध्य प्रदेश ✔
B लखनऊ, उत्तर प्रदेश
C आनंद, गुजरात
D कोलकाता, पश्चिम बंगाल
व्याख्या ➡केंद्रीय विदेश मंत्रालय, केंद्रीय खेल मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार और भारत फाउंडेशन द्वारा अपनी तरह का प्रथम युवा सम्मेलन भोपाल, मध्य प्रदेश में किया गया है। यह समारोह भारत-आसियान युवा सम्मेलन की स्थापना की 25वीं सालगिरह पर आयोजित किया गया था। इस समारोह का विषय “साझा मूल्य, आम भाग्य” है, क्योंकि यहां स्थित सांची स्तूप एशियान देशों के साथ राज्य की सांस्कृतिक संबद्धता को मजबूत करता है
प्रश्न -5. 15 फरवरी 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में देश के प्रथम “खाद्य फलियाँ अनुसंधान केंद्र” खोलने को सहमति जारी की थी ❓
A मध्य प्रदेश ✔
B पश्चिमी बंगाल
C राजस्थान
D उपरोक्त सभी
व्याख्या➡15 फरवरी 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने देश के प्रथम “खाद्य फलियाँ अनुसंधान केंद्र” को सीहोर, मध्य प्रदेश में खोलने की सहमति जारी कर दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल पश्चिम बंगाल और राजस्थान में निकट भविष्य में पश्चिमी बंगाल और राजस्थान में भी “खाद्य फलियाँ अनुसंधान” सैटेलाइट केन्द्र खोलने की सहमति जारी की। यह अनुसंधान संगठन खाद्य सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए “इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन ड्राई एरिया/ICARDA” द्वारा स्थापित और संचालित किया जाएगा
प्रश्न-6. हाल ही में किसने जम्मू मे दो CIBMS पायलट परियोजना का उद्घाटन किया है?
a. नरेंद्र मोदी
b. अरुण जेटली
c. राजनाथ सिंह ✔
d. इनमें से कोई नहीं
व्याख्या- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में देश के पहले बहुप्रतिक्षित स्मार्ट फेंसिंग की पायलट परियोजना का उद्घाटन किया। CIBMS – Comprehensive Integrated Border Management System..)
प्रश्न-7. हाल ही में ISSF वर्ल्ड चेम्पियनशिप में उधयवीर सिंह जी ने कोनसा पदक जीता पदक जीता है?
a. कास्य
b. रजत
c. स्वर्ण ✔
d. इनमेंसे कोई नहीं
व्याख्या- भारत में दक्षिण कोरिया में जारी 52वें आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में25 मीटर पिस्टल मेन जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल हुए |)
प्रश्न-8. निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार एक्ट 2009 को मध्यप्रदेश में कब प्रभाव किया गया?
A 2008
B 2004
C 2010 ✔
D 2009
व्यख्या- इस योजना में 01अप्रेल 2010 में प्रभाव रहा है
प्रश्न.9 हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा में कितनी सीटों को नामित किया है।
A .3
B. 4 ✔
C. 6
D. 8
व्याख्या- राकेश सिंह,सोनल मानसिंग रघुनाथ महापात्रा,रामसकल सिंह नामनित किया गया है
Q.10 अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी ने रूस ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है?
A समीर वर्मा
B सौरभ वर्मा ✔
C प्रतुल जोशी
D निधी सक्सेना
व्याख्या :- जुलाई में रूस के लाडिवॉस्तक में आयोजित रूस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में सौरभ वर्मा ने यह ख़िताब जीता है।सौरभ वर्मा मध्यप्रदेश के धार जिले की निवासी है इनके साथ ही इनका छोटा भाई समीर वर्मा भी इंटरनेश्नल खिलाडी है।
Q.11 मध्यप्रदेश के किस जिले में उच्च स्तरीय स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट खोला जाएगा ?
A. इंदौर
B. भोपाल
C. जबलपुर ✔
D.ग्वालियर
व्याख्या- जबलपुर ( मध्य प्रदेश के जबलपुर में उच्च स्तरीय स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट खोलने का इस तरह के इंस्टीट्यूट देशभर में 20 स्थानों पर खोले जा रहे हैं इसमें से मध्य प्रदेश के जबलपुर को भी चुना गया है इंस्टिट्यूट 120 करोड रुपए की लागत से खोला जाएगा इसमें 75% भारत सरकार और 25% राज्य सरकार का योगदान रहेगा इस परियोजना महत्वपूर्ण परियोजना में भवन निर्माण का काम लगभग 70% पूरा हो गया है )
Q.12 प्रदेश का दूसरा मॉडल करियर प्रशिक्षण एवं कौशल केंद्र किस जिले में खोला गया है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. होशंगाबाद
D. रीवा ✔
व्याख्या- रीवा ( अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा के परिसर में 17 अगस्त को सीआईआई द्वारा प्रदेश का दूसरा मॉडल करियर गौर कौशल केंद्र खोला गया पहला केंद्र छिंदवाड़ा में कार्यशील है )
प्रश्न 13. किसे स्काच स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया?
A शिवराज सिंह चौहान
B कैलाश विजयवर्गी
C. अर्चना चिटनीस✔
D माया सिह
व्याख्या- महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस को नई दिल्ली में स्कॉच स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने श्रीमती चिटनीस को यह अवार्ड उनके नेतृत्व में प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया ।
प्रश्न 14. किस अभियान के क्रियन्वयन से मध्प्रदेश को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए ?
A .ममता अभियान
ब. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान ✔
सी .गौरवी अभियान
द .पोषण अभियान
व्याख्या – भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को 3 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से नवाजा है । मातृ मृत्यु दर में सर्वाधिक प्रतिशत गिरावट, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं की पहुंच और इसी अभियान में सर्वाधिक सुरक्षित सेवा प्रदाताओं की संख्या के लिए पुरुस्कार दिए गए हैं ।
Q.15 हाल ही में किस राज्य ने चीता पुनरोत्थान के लिए राष्ट्रिय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को पत्र लिखा है?
A छत्तीसगढ़
B कर्नाटक
C मध्यप्रदेश ✔
D राजस्थान
व्याख्या :- मध्यप्रदेश के वन विभाग ने प्रदेश के नोरदेही अभ्यारण्य में चीता लाने की परियोजना को फिर से लागू करने के लिए राष्ट्रिय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को पत्र लिखा है। चीता जिसे भारत सरकार ने 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया था। 1947 में छत्तीसगढ़ में देश के आखिरी चीता की मृत्यु हो गयी थी।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )