MP Current Affairs 2019 : 14

MP Current Affairs 2019 : 14


मध्यप्रदेश करेंट अफ़ेयर्स


Q.1 बेंगलुरु स्थित एम्बेसी इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 13 दिसम्बर 2018 तक आयोजित FEI की वर्ल्ड जम्पिंग केटेगिरी में मध्यप्रदेश के घुड़सवारी अकेडमी को कोंन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
A. प्रथम स्थान
B. द्वतीय स्थान
C. तृतीय स्थान
D. चतुर्थ स्थान

उत्तर➖प्रथम स्थान ✔

Q.2 17 दिसम्बर को किसने राज्य मंत्रालय के वल्लभ भवन की नवनिर्मित एनेक्सी भवन का लोकार्पण किया ?
A. श्रीमती आनंदीबेन पटेल
B. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
C. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
D. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद

उत्तर➖ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ✔

Q.3 20 दिसंबर को किसने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय मैं आयोजित राष्ट्रीय बाल राम समारोह का आयोजन किया ?
A. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
B. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
C. संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर➖ राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ✔

Q.4 वर्तमान में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कौन है ?
A. श्री हर्ष यादव
B. डॉक्टर गोविंद सिंह
C. श्री जयवर्धन सिंह
D. श्री कमलनाथ

उत्तर➖ श्री जयवर्धन सिंह ✔

Q.5 पूरे प्रदेशभर में एक साथ प्रदेशव्यापी गिद्ध गणना की गई ?
A. 10 जनवरी 2019
B. 11 जनवरी 2019
C. 12 जनवरी 2019
D. 13 जनवरी 2019

उत्तर➖ 12 जनवरी 2019 ✔

Q.6 वर्तमान में सामयिक अध्यक्ष(प्रोटेम स्पीकर) हैं
A. श्री उमंग सिंघार
B. श्री दीपक सक्सेना
C. श्री प्रदीप जयसवाल
D. श्री जीतू पटवारी

उत्तर➖श्री दीपक सक्सेना✔

Q.7 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कोलार तहसील का शुभारंभ किया कोलार किस जिले में स्थित है ?
A. भोपाल
B. छिंदवाड़ा
C. विदिशा
D. सीहोर

उत्तर➖भोपाल✔

Q.8 किसने छिंदवाड़ा में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन रक्षित केंद्र CCTV नियन्त्र कक्ष का लोकार्पण किया ?
A. श्री कमलनाथ
B. श्रीमति आनंदी बेन पटेल
C. श्री रामनाथ कोविंद
D. इनमे से कोई नही

उत्तर➖श्री कमलनाथ✔

Q.9 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कँहा पर पुलिस भवन की रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट संयंत्र का भूमिपूजन किया ?
A. इंदौर
B. भोपाल
C. छिंदवाड़ा
D. रीवा

उत्तर➖छिंदवाड़ा✔

Q.10 जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने कितने पदक जीते है ?
A. 2 पदक
B. 3 पदक
C. 4 पदक
D. 5 पदक

उत्तर➖2 पदक ✔

Q.11 जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी आयुषी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में कौन सा पदक जीता?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमे से कोई नही

उत्तर➖रजत पदक✔

Q.12 मध्यप्रदेश राज्य मार्शल आर्ट अकेडमी की अंशिता रावत ने इंदौर में सम्पन्न नेशनल स्कूल गेम्स में पदक जीता?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमे से कोई नही

उत्तर➖स्वर्ण पदक✔

Q.13 वर्तमान में मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कौन है ?
A. श्री लखन घनघोरिया
B. श्री कमलेश्वर पटेल
C. श्री प्रभु राम चौधरी
D. श्री प्रदीप जैसवाल

उत्तर➖ श्री कमलेश्वर पटेल ✔

 

Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website