MP Current Affairs August -2018

MP Current Affairs August -2018


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स अगस्त -2018


1. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा भोपाल ताजमहल को हेरिटेज होटल बनाने के लिए लीज पर दिया गया है भोपाल सस्थित बैंनजीरो महल ग्वालियर स्थित मोती महल और पन्ना के महेंद्र भवन का अधिपत्य भी पर्यटन विभाग को प्राप्त हो चुका है यह जानकारी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री हरिरंजन राव ने दी !

2. प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में 2 अगस्त से 15 सितंबर 2018 तक स्वच्छ प्रदेश स्वास्थ्य प्रदेश अभियान संचालित किया जाएगा

3. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का राज्य स्तरीय डाटाबेस तैयार करने के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर इलेक्शन पर्सनल डिप्लॉयमेंट सिस्टमअगस्त को लांच किया

4. मध्य प्रदेश में विकसित किए गए मार्ग सॉफ्टवेयर से पूरे देश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों की मॉनिटरिंग की जाएगी राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश में सबसे कम मात्र 6.16% सड़कों पर मेंटेनेंस का काम निकल रहा है !

5. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अगस्त को सीहोर जिले की बुधनी में आयोजित स्व रोजगार मेला में कौशल रथ "स्किल ऑन व्हील" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रद्थ गांव गांव जाकर युवाओं के स्कूल उन्नयन के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देगा

6. स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा 7 अगस्त को भोपाल शिवाजी नगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में "वर्ल्ड ऑन व्हील" का लोकार्पण किया गया वर्ल्ड ऑन व्हील प्रोजेक्ट के माध्यम से तैयार की गई सर्वसुविधायुक्त एयर कंडीशन बस में 20 कंप्यूटर की मोबाइल लैब है मोबाइल लेब एक स्कूल से दूसरे स्कूल, एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचकर डिजिटल एजुकेशन के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने का कार्य करेगी!

7. श्री संदीप रजक ने आयुक्त निशक्तजन का पदभार ग्रहण किया श्री राजग की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत आगामी 3 वर्षों के लिए की गई है !

8. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अर्हकारी परीक्षा में न्यूनतम 60% अंकों की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है !

9. सहकारिता राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग ने 11 अगस्त को भोपाल के अवधपुरी में प्रदेश के पहले सरकारी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया सरकारी हॉस्पिटल को ध्य प्रदेश हेल्थ केयर सहकारी संस्था मर्यादित,भोपाल द्वारा संचालित किया जा रहा है !

10. प्रदेश में सरकारी स्कूलों को जनभागीदारी से सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए "जन भागीदारी से उपहार योजना" चलाई जा रही है !

11. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री श्री अनंत कुमार हेगड़े ने सीहोर जिले के बुधनी में आयोजित "राज्य स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार" हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए

12. "राज्य स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार हितग्राही" सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पोर्टल का शुभारंभ किया !

13. सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2160 युवाओं को लोन स्वीकृति एवं रोजगार के आशय पत्र वितरित किए

14. मुख्यमंत्री ने बुधनी में 10 करोड़ 40 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया

15. मध्य प्रदेश के 20 आदिवासी बाहुल्य जिलों में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया गया प्रदेश में 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस मनाया गया

16. मध्य प्रदेश के 33000 से अधिक विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम

17. पुलिस महानिदेशक श्री आर के शुक्ला ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग से विवेचना प्रक्रिया में तेजी आई है और अपराधों का तथ्यात्मक विश्लेषण करने में मदद मिली है उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में काफी मदद मिली है

18. मध्यप्रदेश में सहकारिता गतिविधियों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है प्रदेश में "सहकारिता से अंतोदय योजना" शुरू की जा रही है इस योजना में सहकारी समितियों को रोजगार मूलक गतिविधियों के संचालन में (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) 【नाबार्ड】 वित्तीय सहयोग देगा यह बात सहकारिता द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने भोपाल में आयोजित बैठक में कही

19. उच्च शिक्षा विभाग ने आधुनिक तकनीक से शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 10 महाविद्यालय को 31 लाख ₹30000 की राशि जारी की है जिसमें दमोह के शासकीय महाविद्यालय जबेरा गौर शिवपुरी के शासकीय छत्रसाल कॉलेज पिछोर को ₹450000 की राशि दी है

20. किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने भोपाल में किसान उत्पादक समूह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया

21. मध्यप्रदेश में महीने के प्रथम मंगलवार को मनेगा राजस्व दिवस- राज्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजेश दु दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने और नागरिकों को समय पर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है राजस्व दिवस की प्राथमिकताएं एवं लक्ष्य

  1. तहसील /अनुविभाग अंतर्गत विगत माह की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण करना एवं निराकरण संभव होने के बाद भी लंबित रहने वाले प्रकरणों का चिन्हांकन करना

  2. 1 माह से अधिक लंबित सामान्य प्रकरण का निराकरण करना तथा CM हेल्पलाइन में लंबित एवं असंतुष्ट वाले प्रकरणों में शिकायतकर्ता से समक्ष में चर्चा कर समाधान करना

  3. राजेन शुभ दिवस पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करना एवं राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जा रहे कार्यों की जानकारी देना

  4. राजस्व संबंधी कार्यों में विश्वास नेता और गुणवत्ता को बढ़ावा देना


22. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मैं परेड को सलामी दी "राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह "को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जा रही है ! इस निधि में 40% राशि श्री शहीद के माता पिता के खाते में डाली जा रही है और शेष शहीद के उत्तराधिकारी को दी जाएगी

24. शहीद के माता-पिता को आजीवन प्रतिमाह ₹5000 की पेंशन दी जाएगी

25. ग्राम सरोवर अभिकरण द्वारा 5 वर्षो में 5000 तालाब बनाया जाएंगे

26. भू स्वामी और बटाईदार के हितों के संरक्षण के लिए कानून बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है

27. मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश के समय 10% तथा विशेष परिस्थिति में 25% तक सीट संख्या में वृद्धि करने का अधिकार परिहार को होंगे यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने दी उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक महाविद्यालय में छात्रों के प्रवेश से वंचित रहने की सूचना प्राप्त होने के कारण यह व्यवस्था की गई है

28. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में डायल 100 सेवा में जोड़े गए वाहनों का लोकार्पण किया

29. अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा के परिसर में आगामी 17 अगस्त को सीआईआई द्वारा प्रदेश का दूसरा मॉडल करियर और कौशल केंद्र खोला जाएगा पहला केंद्र छिंदवाड़ा में कार्यशील है यह बात उद्योग मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में केंद्र के शुभारंभ की तैयारी की समीक्षा करते हुए कही

30. मध्य प्रदेश के जबलपुर में उच्च स्तरीय स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट खुलेगा इस तरह के इंस्टिट्यूट देश भर में 20 स्थान पर खोले जा रहे हैं इनमें से मध्य प्रदेश के जबलपुर को भी चुना गया है

31. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित "स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप" समारोह को संबोधित किया

32. मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस भरने के लिए राज्य शासन ने शुरू की है "मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन योजना"

33. इस वर्ष प्रदेश के 45581 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए

34. राज्य शासन ने बीबीए टूरिज्म गौर बीबीए हॉस्पिटिलेटी की विषय स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम को छात्र 2018 -19 से लागू किए जाने की मंजूरी प्रदान की है मध्य प्रदेश स्टेट्स हॉस्पिटैलिटी टूर एंड ट्रेवल्स स्टूडि भोपाल पर्यटन भवन भदभदा रोड भोपाल में यह पाठ्यक्रम इस वर्ष से प्रारंभ हो गया है इस विषय में विभिन्न स्नातक 60 शीटे वउपलब्धि छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध है

35. प्रदेश में दिव्यांग जैन को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए एक डोर राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शिविर आयोजित किए गए इस कड़ी में पहला शिविर सागर जिले के रहरी में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित किया गया

36. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में सितंबर माह के लिए 29 लाख 69 हजार 884 कुंटल खाद्यान्न आवंटित जारी किया गया है !

37. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए 2 वर्षीय कोचिंग योजना को मंत्रिपरिषद में स्वीकृति प्रदान की है इस योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को वर्ष 2018- 19 से वर्ष 2019 -20 के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई,नीट, एम्स, NDA एवं कलैट आदि की तैयारी करवाई जाएगी

38. पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थियों को मिलेगी विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति- राज्य शासन ने हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 50 विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है अब तक पिछड़ा वर्ग के मात्र 10 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में अध्ययन के लिए हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी

39. पिछड़ा वर्ग सचिव श्री रमेश थेटे ने बताया कि वर्ष 2018 -19 में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए बजट में 5 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है उन्होंने बताया कि विदेशों में उच्च शिक्षा अभिषेक पोस्ट ग्रेजुएट पीएचडी और शोध उपाधि के अध्ययन के लिए पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है

40. मध्यप्रदेश में अमृत योजना के तहत 164 करो रुपए की लागत से 10 कार्य पूर्ण किए गए योजना अंतर्गत प्रदेश के 33 शहरों में 5896 करोड रुपए की लागत के 129 कार्य प्रगति पर है

41. मध्य प्रदेश में सहायक शहरीकरण के बढ़ते दबाव और यातायात एवं परिवहन संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए एक राज्य स्तरीय पारगमन उन्मुख विकास नीति 2018 (TDO)बनाई जाएगी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस नीति का अनुमोदन किया गया

42. मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और स्वास्थ्य संसाधनों को बेहतर उपयोग करने के लिए "एक परिसर एक शाला योजना" लागू की गई है !

43. केंद्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है इसके परिणाम स्वरुप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सहकारी विद्यालयों के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जाएगी इसमें पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक अलग-अलग शालाओं को एक साला के रूप में संचालित किया जाएगा

44. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के राष्ट्रीय कृषि कल्याण अभियान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों में प्रदेश के छतरपुर को राजगढ़ जिले को संयुक्त रुप से पहला स्थान मिला है !

45. 21 अगस्त को मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश की चार सिंचाई योजनाओं के 18490 हेक्टेयर कुल सिंचित क्षेत्र के लिए 557 करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई !

46. शालादर्पण ऐप के माध्यम से प्रदेश भर के स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है !

47. राज्य के सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितंबर के बीच "पर्यटन पर्व" मनाया जाएगा इस पर्व के दौरान प्रदेश में जन सहभागिता से स्थानीय परंपरा संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

48. मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत 2 वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए इससे जुड़े व्यक्तियों को "मध्य प्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता" पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

49. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अगस्त 2018 तक राज्य के 27 जिलों के36376 ग्राम खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जा चुके हैं

50. इंदौर -मनमाड़ 362 किलोमीटर की एक नई रेल परियोजना के लिए समझौता हुआ 27 अगस्त को नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट गौर जहाजरानी मंत्रालय रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार महाराष्ट्र सरकार के बीच का कारनामा हुआ

51. इस परियोजना से इंदौर से मुंबई की दूरी 171 किलोमीटर तक कम हो जाएगी इस परियोजना की लागत लगभग 8575 करोड है

52. जकार्ता में हो रहे 18 वे एशियाई गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाज एकेडमी जबलपुर की 18 वर्षीय खिलाड़ी मुस्कान कीरार वूमेन ने कंपाउंड आर्चरी में देश को रजत पदक दिलाया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 7500000 रुपए सम्मान निधि देने की घोषणा की

53. सीहोर में एक तथा बेतूल मे तीन सिंचाई परियोजनाएं शुरू की गई

54. सीहोर जिले की "कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना"- 2400 हेक्टेयर लिए 102 करोड़ 71 लाख रूपय स्वीकृत किए गए !

55. बैतूल जिले की निर्गुण सिंचाई परियोजना - 3500 हेक्टेयर के लिए 99 करोड 87 लाख रुपय स्वीकृत किए गए !

56. बेतूल जिले की झीन्ना सूक्ष्म सिंचाई परियोजना- 2600 के लिए 36 करोड़ 1700000 रुपए स्वीकृत किए गए !

57. बैतूल जिले की घोघरी सिंचाई परियोजना- 9990 हेक्टेयर के लिए 318 करोड़ 86 लाख रूपय स्वीकृत किए गए !

58. वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल द्वारा 1925 करोड़ की निविदाएं स्वीकृत की गई

59. इसमें 3 जिले राजगढ़,सागर और दमोह में 2.18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई की सुविधा !

60. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले में आयोजित आदिवासी दिवस समारोह में हितग्राहियों को एक लाभ वितरित किए !प्रदेश के प्रत्येक वर्ष आदिवासी दिवस का आयोजन किया जाएगा, आदिवासी समाज के महानायकों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी, आदिवासी समाज के विकास के लिए राज्य सरकार ने बजट की 24% राशि खर्च करने का निर्णय भी लिया है, प्रदेश के 136 विशिष्ट आदिवासी आवासीय विद्यालय का केंद्रीय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर उन्नयन किया जाएगा, यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले में आयोजित आदिवासी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही

61. आदिवासी समाज के बच्चों को कक्षा 1 से 9 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी धार और भोपाल में आदिवासी समाज का सामुदायिक भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी एवं आदिवासियों के ऊपर चल रहे न्याय लिए मुकदमे वापस लिए जाएंगे आदिवासी महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना में लाभान्वित किया जाएगा

62. प्रदेश में पुलिस विभाग के लिए 6350 नए पद सृजित होंगे- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग की क्षमता में वृद्धि के लिए 6350 नए पदों के सृजन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है !

63. इसके अलावा बैठक में इंदौर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई के लिए राज्य शासन ने 102 नए पदों के सृजन को मंजूरी भी प्रदान की है !

64. बैठक में मंत्रिपरिषद में उद्योग संवर्धन नीति 2014 एवं मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015 में संशोधन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की है !

65. मध्यप्रदेश में विद्यालय में छात्र छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2018- 19 मई बालरंग महोत्सव का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है

66. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवनी जिले के लखनादौन में 69 करोड रुपए लागत के हलोनजलाशय और धूमा स्टेडियम का लोकार्पण किया

67. हालौन जलाशय किन्नरों से 17 गांव में 2900 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी साथ हीदूर क्षेत्र के 5 गांव के लोग भी इस जलाशय का पानी पंप लगाकर अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचा सकेंगे ! धूमा स्टेडियम के लोकार्पण से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा

68. लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में 4875 करो रुपए की लागत से सड़को और पुल पुलियों का निर्माण करवाया जाएगा यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय निविदा निराकरण समिति की बैठक में ली गई !

69. धार जिले में 1520 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से शुरू होगी बदनावर उद्वहन सिंचाई परियोजना

70. खंडवा जिले में 1529 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से शुरू होगी खाँडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना दोनों परियोजनाओं से 50 -50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी

71. जनसंपर्क विभाग के यूट्यूब चैनल को 25000 लोगों ने किया सब्सक्राइब जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार के लिए शेयर टूल का उपयोग शुरू किया है !

72. प्रदेश के सिवनी और छतरपुर जिले में नई शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी गई है इसके साथ ही मंत्री परिषद ने शैक्षणिक सर 2018 -19 हाई स्कूल शिक्षा विभाग में एक ही परिसर में संचालित 45384 स्कूलों को एकीकृत कर 20656 स्कूल के रूप में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website