Q.1 उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर किस नदी के किनारे पर है ? A. ताप्ती नदी B. चंबल नदी C. क्षिप्रा नदी ✔ D. नर्मदा नदी
व्याख्या- क्षिप्रा नदी ( उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित है यह नदी इंदौर के गांव काकरावली पहाड़ी से निकलकर उज्जैन,रतलाम, मंदसौर में बहती हुई चंबल में मिल जाती है उज्जैन शहर भी क्षिप्रा नदी के तट पर ही स्थित है क्षिप्रा नदी को मालवा की गंगा भी कहा जाता है !)
Q.2 मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है ? A. कपिलधारा जलप्रपात B. भाल कुंड जलप्रपात C. चचाई जलप्रपात ✔ D. सहस्त्रधारा जलप्रपात
व्याख्या- चचाई जलप्रपात ( चचाई जलप्रपात यह बीहड़ नदी पर सिरमौर तहसील में रीवा जिले में 42 किलोमीटर दूरी पर है इसकी ऊंचाई 130 मीटर है यह मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है तथा सहस्त्र धारा, कपिलधारा नर्मदा नदी पर क्रमशः 8 मीटर और 15 मीटर ऊंचे हैं भालकुंड बीना नदी पर है इसकी ऊंचाई 38 मीटर है )
Q.3 भीमबेटका की गुफाएं कहां पर स्थित है ? A. भोपाल B. पचमढ़ी C. सिंगरौली D. रायसेन ✔
व्याख्या- रायसेन ( भीमबेटका की गुफाएं अब्दुल्लागंज- रायसेन जिले में हैं इसकी खोज वाकणकर ने की थी भीमबेटका विश्व का सबसे बड़ा गुफा समूह में यूनेस्को ने इसे 2003 में अपनी विश्व धरोहर में सम्मिलित किया है )
Q.4 महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां पर स्थित है ? A. मंडला B. मांडू C. जबलपुर D. ग्वालियर ✔
व्याख्या- ग्वालियर ( महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि ग्वालियर में स्थित है लक्ष्मी बाई का जन्म 1835 ईसवी में वाराणसी में हुआ तथा 18 जून 1858 को देश के लिए बलिदान हो गई )
Q.5 इनमें से कौन सी मध्यप्रदेश की बोली नहीं है ? A. भोजपुरी ✔ B. ब्रजभाषा C. मालवी D. निमाड़ी
व्याख्या- भोजपुरी ( भोजपुरी बोली बिहार में बोली जाती है यह मध्य प्रदेश की नहीं है परंतु मालवी समस्त मालवा अंचल तथा निमाड़ी - निमाड़ क्षेत्र की प्रमुख बोली है ब्रजभाषा राजस्थान की सीमा से लगे कुछ जिलों में बोली जाती है )
Q.6 देवास प्रसिद्ध है ? A. वस्त्र उद्योग के लिए B. शहद उत्पादन के लिए C. करेंसी नोट की छपाई के लिए D. सिक्के की ढलाई के लिए
व्याख्या- करेंसी नोट की छपाई के लिए ( मध्य प्रदेश का देवास जिला करेंसी नोट की छपाई के लिए प्रसिद्ध है यह 1975-76 से कार्यरत है )
Q.7 भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ? A. गोंड ✔ B. इरूला C. पंनियन D. राजी
व्याख्या- गोंड ( भारत की सबसे बड़ी जनजाति गोंड है तथा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति भील है मध्यप्रदेश में गोंड जनजाति का स्थान द्वितीय है )
Q.8 तानसेन का मूल नाम था ? A. मकर चंद्र पांडे B. राम तनु पांडे ✔ C. लाला कलावंत D. बाज बहादुर
व्याख्या- राम तनु पांडे ( संगीत सम्राट तानसेन का मूल -नाम राम तनु पांडे था बे अकबर के नवरत्नों में से एक थे वे एक संगीतकार थे )
Q.9 मध्यप्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या है ? A. 230 ✔ B. 232 C. 240 D. 270
व्याख्या- 230( मध्य प्रदेश के विभाजन (2000) के बाद प्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या 230 है तथा लोकसभा सीट 29 तथा राज्यसभा सीट 11 है )
Q.10 इंदौर में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना कब हुई ? A. 15 अगस्त 1952 B. 22 मई 1955 ✔ C. 24 मई 1955 D. 16 अगस्त 1952
व्याख्या- 22 मई 1955 ( इंदौर में प्रदेश के पहले आकाशवाणी केंद्र की स्थापना 22 मई 1955 को हुई थी प्रदेश का दूसरा आकाशवाणी केंद्र मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है )
Q.11 मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है ? A. ग्वालियर B. इंदौर C. भोपाल D. जबलपुर
व्याख्या- इंदौर ( मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम इंदौर में स्थित है ! तथा भारत का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम "इंदिरा गांधी स्टेडियम" दिल्ली में स्थित है )
मध्य प्रदेश के अन्य प्रमुख स्टेडियम रूप सिंह स्टेडियम - ग्वालियर ऐशबाग स्टेडियम - भोपाल होलकर स्टेडियम - इंदौर तात्या टोपे स्टेडियम - भोपाल ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम - रीवा
Q.12 निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद के प्रथम अध्यक्ष कौन हैं ? A. कैलाश विजयवर्गीय B. शिवराज सिंह चौहान C. तुकोजीराव पवार D. इनमें से कोई नही ✔
व्याख्या- इनमें से कोई नहीं शिवराज सिंह चौहान - मुख्यमंत्री (सामान्य प्रशासन विमानन) कैलाश विजयवर्गीय - वाणिज्य,उद्योग,IT, विज्ञान तुकोजीराव पवार - पर्यटन खेल एवं युवा कल्याण
Q.13 खेल प्रशिक्षक को उसके समर्पित कार्य हेतु मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया ? A. परशुराम पुरस्कार B. विक्रम पुरस्कार C. सांदीपनि पुरस्कार D. विश्वामित्र पुरस्कार ✔
व्याख्या- विश्वामित्र पुरस्कार ( मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रशिक्षक के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाता है इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1994 में की गई इस पुरस्कार के अंतर्गत ₹100000 की राशि प्रदान की जाती है )
Q.14 सन 1956 में 1964 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम/टीमों के गोल रक्षक का नाम क्या है ? A. ध्यानचंद B. अजीत पाल सिंह C. रुप सिंह D. शंकर लक्ष्मण ✔
व्याख्या- शंकर लक्ष्मण ( सन 1956 व 1964 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर शंकर लक्ष्मण की ख्याति मध्यप्रदेश के खेल जगत के लिए अमिट योगदान है )
Q.15 मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित "कालिदास सम्मान" से नवंबर 2012 में निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया था ? A. लता मंगेशकर B. आमिर खान C. अनुपम खेर ✔ D. पंडित रविशंकर
व्याख्या- अनुपम खेर ( मध्यप्रदेश शासन द्वारा नवंबर 2012 में कालिदास सम्मान से अनुपम खेर को सम्मानित किया गया मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाता है इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर ₹100000 नगद पुरस्कार दिया जाता है 1980 से कालिदास सम्मान प्रदान किया जा रहा है )
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments