MPPSC OLD PAPER 13

MPPSC OLD PAPER 13


 

01. मध्य प्रदेश के राज्य चिह्न में किन दो अनाज किस्मों को दर्शाया गया है?
A) गेहूं ,धान ✔
B) ज्वार, बाजरा
C) कपास, पटसन
D)सोयाबीन, सरसों

02. भोपाल राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A) दोस्त मोहम्मद खान ✔
B)गौस मोहम्मद खान
C)बेगम सुल्तान जहां
D)बेगम शाहजहां

03. महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ हुई थी?
A) शहडोल
B)मंडला ✔
C)डिंडोरी
D)अनूपपुर

04.मध्यप्रदेश में दूसरा जैव रिजर्व मंडल कहां है?
A) अमरकंटक ✔
B)पंचमढ़ी
C)जबलपुर
D)भोपाल

05.नगरवा परियोजना किस जिले में है?
A)रतलाम
B)ग्वालियर
C) छतरपुर ✔
D)गुना

06. निम्न में से गलत उत्तर कौन सा है?
A) चंबल नदी किन राज्यों में बहती है
B) चंबल नदी मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा बनाती है
C) चंबल नदी की लंबाई 985 किलोमीटर है ✔
D)चंबल यमुना नदी में मिलती है।

प्रश्न 07 - भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ ?
A)1956
B)1958
C)1959 ✔
D)1966

व्यख्या भिलाई इस्पात कारखाने की स्थापना 1959 में सोवियत संघ के सहयोग से की गई।

प्रश्न 08. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम विधान सभा द्वारा कब पारित हुआ ?
A)29 दिसंबर 1993
B)30 दिसंबर 1993 ✔
C)28 दिसंबर1993
D)31 दिसंबर 1993

व्यख्या- 73 वी संविधान संशोधन की अनुपालन में 29 दिसंबर 1993 को राज्य विधानसभा में मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम विधेयक प्रस्तुत किया गया । जिसे विधान सभा द्वारा 30 दिसंबर 1993 को पारित किया गया।

प्रश्न 09- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट कहां पर स्थित है?
A)इंदौर
B)जबलपुर
C)रतलाम
D)भोपाल ✔
व्यख्या-वन अनुसंधान संस्थान देहरादून का क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित है जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना प्रदेश की राजधानी भोपाल में की गई।

प्रश्न 10-सीमा सुरक्षा बल की अकादमी किस जिले में स्थित है ?
A)ग्वालियर ✔
B)शिवपुरी
C)भिंड
D)दतिया

व्यख्या- मध्य प्रदेश में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ग्वालियर में स्थापित की गई है।

प्रश्न 11-निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस भाग में सबसे अधिक ऊंची चोटियां हैं ?
A)बघेलखंड
B)सतपुडा✔
C)नर्मदा घाटी
D)मालवा

व्यख्या- मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पर्वत में सबसे अधिक ऊंची चोटियां है यहीं पर प्रदेश की एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी है इसकी सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ 1,350 मीटर है जो प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है सतपुड़ा पर्वत की लंबाई 1,120 किलोमीटर है पश्चिम में राजपीपला पहाड़ी से पूर्व में काल पर्वत तक विस्तृत है।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

पूर्णिमा सिसोदिया सिवनी, अनुराग शुक्ला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website