01. मध्यप्रदेश में ग्रामसभा कब गठित हुई? A) 1996 B) 1998 C) 1999 D) 2001 ✔
02.मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सचिवालय की अवधारणा कब लागू हुई? A) 1996 B) 2004 ✔ C) 2007 D) कभी नहीं
03.भारत के किस शहर में सवर्प्रथम नगर निगम निकाय स्थापित हुआ? A) देवास B) चेन्नई ✔ C) कोलकाता D) कटनी
04.नगरपालिका निगम अधिनियम 1994 को संविधान की किस अनुसूची में रखा गया है? A)8वी B)10वी C)11वी D)12वी ✔
05.मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्दोग नही है? A) गन कैरिज फैक्ट्री जबलपुर B) एलकायड फैक्ट्री नीमच C) रतलाम अल्कोहल प्लांट एंड ग्रेट इंडस्ट्रीज ✔ D) हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखंड बालाघाट
06. मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक विकास केंद्रों में से 6 को केंद्र शासन ने स्वीकृति दी है उन छह केंद्रों में शामिल नहीं है? A) पीथमपुर B) मेघनगर C) मालनपुर D) मक्सी✔
07. निजी क्षेत्र का कागज कारखाना कहां है? A) नेपानगर B) अमलाई ✔ C) सिंगरौली D) अनूपपुर
08.आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल की स्थापना हुई? A) 1984 B) 1987✔ C) 1990 D) 2007
09.मध्यप्रदेश राज्य योजना मण्डल का गठन वर्ष है? A) 1951 B) 1950 C) 1972✔ D) 1985
10. 1 नवंबर 1956 को गठित मध्यप्रदेश में भाग ए का राज्य क्षेत्र निम्न क्षेत्र में से था? A) विंध्य प्रदेश B) भोपाल C) सीपी एंड बराड़✔ D) मध्य भारत
11. निम्न में से कहां वर्षा बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर दोनों मानसूनों में होती है? A) नर्मदा घाटी क्षेत्र B) विंध्य पर्वतीय क्षेत्र ✔ C) मालवा पठार D) उत्तर का मैदानी क्षेत्र
12. राज्य में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है? A) समशीतोष्ण मानसूनी ✔ B) सम जलवायु C) शुष्क महाद्वीपीय D) इनमें से कोई नहीं
13. संजीवनी संस्थान कहां स्थित है? A) जबलपुर B) भोपाल ✔ C) रतलाम D) ग्वालियर
14. भारत के कुल वन क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग मध्य प्रदेश में पाया जाता है? A) 27.9 % B) 11.23%✔ C) 10.4% D) 15.4%
15. मध्य प्रदेश का प्रथम हरित क्षेत्र कहां कार्यरत हुआ? A) धार ✔ B) ग्वालियर C) सीधी D) सिंगरौली
16. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क मध्य प्रदेश में कहां हुआ? A) भोपाल B) पीथमपुर C) इंदौर✔ D) देवास
17. मध्यप्रदेश का शीर्ष आलू उत्पादक जिला है? A) इंदौर ✔ B) गुना C) खंडवा D) रतलाम
18. अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु 2000 -2001 से प्रारंभ खाद्यान्न बीज की अदला-बदली योजना का नाम है? A) प्रमाणित बीज प्रमाणीकरण B) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना ✔ C) अन्नपूर्णा सूरज धारा योजना D) कपिलधारा योजना
19. स्थानीय स्वशासन के किस स्तर पर मध्य प्रदेश पंचायती राज व्यवस्था की संरचना हुई है? A) ग्राम प्रखंड जनपद B) ग्राम जनपद प्रखंड C) ग्राम खंड जिला स्तर ✔ D) ग्राम खंड जनपद
20. मध्य प्रदेश पंचायती राज में ग्राम स्वराज प्रभावी हुआ? A) 1996 B) 1998 C) 1999 D) 2001✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments