Q.1 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है ? A. अभय खुरासिया ✔ B. नरेंद्र हिरवानी C. मुस्ताक अली D. राजेश चौहान
Q.2 वर्ष 2008 मध्य प्रदेश में 2 नए जिले गठित किए गए थे पहचानिए ? A. अलीराजपुर और बुरहानपुर B. बुरहानपुर और अनूपपुर C. सिंगरौली और अनूपपुर D. सिंगरौली और अलीराजपुर ✔
व्याख्या- ( वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में 2 नए जिले गठित किए गए अलीराजपुर व सिंगरौली ! अलीराजपुर झाबुआ जिले में से तथा सिंगरौली सीधी जिले में से गठित हुआ है )
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय( इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) देशांश के निकट है ? A. होशंगाबाद B. उज्जैन C. सागर D. रीवा ✔
व्याख्या- ( भारतीय मानक समय 82(1/2) पूर्वी देशांतर इलाहाबाद के पास से गुजरती है इसके सर्वाधिक निकटतम रीवा शहर है )
Q.4 निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्यप्रदेश में लंबाई सर्वाधिक है ? A. आगरा -ग्वालियर- देवास- मुंबई ✔♦ B. वाराणसी -रीवा -जबलपुर- सेलम C. जबलपुर -भोपाल -जयपुर D. झांसी -सागर- लखनऊ
व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लंबाई वाला राजमार्ग NH-3 है जो आगरा से मुंबई तक है मध्य प्रदेश में इस की कुल लंबाई 711 किलोमीटर है )
Q.5 सिंधी एवं झाबुआ में सूर्य देव के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए ? A. सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा B. झाबुआ में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा C. सीधी में सूर्योदय आधे घंटे पहले होगा ✔ D. झाबुआ में सूर्योदय आधे घंटे पहले होगा
व्याख्या- ( जैसा कि हम जानते हैं कि सूर्य से सबसे पहले पूर्व में होता है सीधी की स्थिति पूर्व में है जबकि झाबुआ को पश्चिम में स्थित है पता सीधी में सूर्य तेज हवा की तुलना में आधा घंटा पहले होगा )
Q.6 निम्नलिखित में से असत्य जोड़ी कौन सी है ? A. छिंदवाड़ा -भारिया B. मंडला -गोंड C. झाबुआ- भील D. शिवपुरी- कोल ✔
व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सहरिया जनजाति निवास करती है )
Q.7 संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ? A. ग्वालियर B. उज्जैन ✔ C. रीवा D. जबलपुर
व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के उज्जैन में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है जिसका नाम महर्षि पाणिनि विश्वविद्यालय रखा गया है )
Q.8 निम्नलिखित में से कौनसा विश्व धरोहर स्थल नहीं है ? A. खजुराहो के मंदिर B. भीमबेटका की गुफाएं C. सांची के स्तूप D. मांडू का महल ✔
व्याख्या- ( विश्व धरोहर स्थलों में मध्य प्रदेश के मांडू के महल को सम्मिलित नहीं किया गया है )
Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ? A. राजा भोज ➖धार B. रानी दुर्गावती➖ गोंडवाना C. समुद्रगुप्त ➖उज्जैन D. अशोक➖ होशंगाबाद ✔
व्याख्या- ( सम्राट अशोक का संबंध विदिशा से है विदिशा में ही अशोक स्तंभ स्थापित है )
Q.10 निम्न में से कौन सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ? A. बेतवा नदी B. चंबल नदी C. सोन नदी ✔♦ D. केन नदी
व्याख्या- ( सोन नदी अमरकंटक से निकलती है यह पटना के पास गंगा में मिलती है )
Q.11 निम्न में से कौन सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है ? A. बरगी B. ओमकारेश्वर C. इंदिरा सागर D. बाणसागर ✔♦
व्याख्या- ( बाणसागर बांध सोन नदी पर बनाया गया है जबकि बाकी सभी बांध नर्मदा नदी पर स्थित है )
Q.12 बधाई है ? A. बुंदेलखंड का लोक नृत्य ✔ B. मालवा का लोक नृत्य C. दिवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्यौहार D. बखेलखंड का लोक नृत्य
व्याख्या- ( बधाई बुंदेलखंड का लोक नृत्य है मालवा का लोक नृत्य राई है )
Q.13 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन( मिट्टी का कटाव) की समस्या है ? A. जबलपुर B. सीहोर C. मुरैना ✔♦ D. खंडवा
व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में मुरैना जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है यह समस्या चंबल वह उसकी सहायक नदियों के द्वारा निर्मित है )
Q.14 निम्नलिखित में से सही नहीं है ? A. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग(ITDM)➖ जबलपुर B. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट(IIITM)➖ ग्वालियर C. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM)➖ रीवा ✔♦ D. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च(IISEM)➖ भोपाल
व्याख्या- ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM) इंदौर जिले में स्थित है इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है )
Q.15 गिर के शेरों को रखने जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/ अभ्यारण का चयन किया गया है ? A. पेंच राष्ट्रीय उद्यान B. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान C. पालपुर कूनो अभ्यारण ✔♦ D. रातापानी अभ्यारण
व्याख्या- ( गिरी के शेरों को रखे जाने हेतु पालपुर कूनो अभ्यारण का चयन किया गया है )
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments