MPPSC OLD PAPER for Bank, Insurance, RBI, Assistant Manager, CTET, POLICE, High Court, Computer Operator, Teacher, MPHC, Anganwadi Worker, ESIC Jobs, PSSCIVE, Computer Grade IV, IIM, DSSSB Exams
Q.1 मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची आवासीय इमारत है ? A. रजवाड़ा पैलेस B. बॉम्बे हॉस्पिटल C. रेडिसन स्क्वायर D. पिनेकल ड्रीम्स ✔
व्याख्या- ( पिनेकल ड्रीम्स मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची आवासीय इमारत है )
Q.2 एफिल टावर की एक संगमरमर की प्रतिकृति मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ? A. ग्वालियर के संग्रहालय B. आदिनाथ मंदिर C. इंदौर के आकाशवाणी परिसर ✔ D. भोपाल के सेल फोन टावर
व्याख्या- ( एफिल टावर की एक्शन मरमर प्रतिकृति मध्यप्रदेश के इंदौर आकाशवाणी परिसर में स्थित है इंदौर में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय है )
Q.3 भोपाल में पैदा हुए वह व्यक्ति कौन है जो भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं ? A. वाई वी रेड्डी B. अरविंद सुब्रमण्यम C. अरविंद पनगरिया D. रघुराम गोविंद राजन ✔
व्याख्या- ( भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम गोविंद राजन का जन्म भोपाल जिले में हुआ था )
Q.4 मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पैदा हुए, बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता है ? A. अटल बिहारी वाजपेई B. शंकर दयाल शर्मा C. कैलाश सत्यार्थी ✔ D. ईश्वर पांडे
व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पैदा हुए बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी हैं इन्हें सन 2014 में युसूफ मलाला के साथ शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था )
Q.5 मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों को किनके द्वारा लिखा गया था जो सतना में पैदा हुए लेखक हैं ? A. सलीम खान B. जावेद अख्तर C. खान अब्दुल D. शरद सक्सैना ✔
व्याख्या- ( मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों के प्रख्यात लेखक शरद सक्सेना का जन्म मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ )
Q.6 मध्यप्रदेश में गोल्डन ट्रेंगल इन क्षेत्रों को कहा जाता है ? A. धार,सिंगरौली और छिंदवाड़ा B. सिंगरौली, विदिशा और रीवा C. ग्वालियर, झांसी और खजुराहो ✔ D. विदिशा, ग्वालियर और उज्जैन
व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में गोल्डन ट्रेंगल गल ग्वालियर झांसी खजुराहो के क्षेत्र को कहा जाता है )
Q.7 B.D.A. का पूरा रूप है ? A. बायोम डेवलपमेंट एसोसिएशन B. भारत डाटा एजेंसी C. भोपाल विकास प्राधिकरण ✔ D. भोपाल डाटा अथॉरिटी
व्याख्या- ( BDA का पूरा नाम भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी है )
Q.8 निम्नलिखित में से भारत का भौगोलिक केंद्र का गांव है ? A. जबलपुर के पास करौड़ी ✔ B. देवास में बागली C. बेतूल में हमला D. बेतूल का शाहपुर
व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास करोड़ी गांव भारत के भौगोलिक केंद्र का गांव है )
Q.9 मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पैदा हुए शोले फिल्म के दिग्गज लेखक हैं ? A. सलीम चिश्ती B. जावेद अख्तर C. सलीम खान ✔ D. शरत सक्सैना
व्याख्या- ( शोले फिल्म के दिग्गज लेखक सलीम खान का जन्म इंदौर में हुआ है )
Q.10 आपदा प्रबंधन संस्थान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ? A. शिवपुरी B. रीवा C. ग्वालियर D. इनमें से कोई नही ✔
व्याख्या- ( आपदा प्रबंधन संस्थान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है )
Q.11 मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ? A. इंदौर B. भोपाल ✔ C. सागर D. इनमें से कोई नहीं
व्याख्या- ( मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में स्थित है भोपाल को झीलों की नगरी और पहाड़ों का शहर भी कहा जाता है )
Q.12 निम्न में से किस/किन फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश मे की गई थी ? A. जोधा अकबर B. राजपूत C. राजनीति ✔ D. उपयुक्त सभी
व्याख्या- ( उपयुक्त विकल्पों में से प्रकाश झा निर्देशित फिल्म राजनीति की शूटिंग मध्य प्रदेश के शहर भोपाल में की गई थी )
Q.13 प्रोजेक्ट एरो कार्यक्रम किस जिले से प्रारंभ किया गया ? A. ग्वालियर B. मुरैना ✔ C. गुना D. भिंड
व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से प्रोजेक्ट एरो कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है यह डाकघरों को आधुनिकतम बनाने पर आधारित है )
Q.14 ई टेंडरिंग प्रणाली की शुरुआत सर्वप्रथम किस राज्य से हुई ? A. राजस्थान B. मध्य प्रदेश ✔ C. उत्तर प्रदेश D. गुजरात
व्याख्या- ( ई टेंडरिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश है मध्यप्रदेश में इसकी शुरुआत लोक निर्माण एवं नर्मदा घाटी विकास से शुरू हुई )
Q.15 मध्य प्रदेश के किन दो शहरों में आईटी पार्क की स्थापना की गई है ? A. इंदौर और सागर B. भोपाल और ग्वालियर C. इंदौर और रीवा D. इंदौर और भोपाल ✔
व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में आईटी पार्क की स्थापना इंदौर और भोपाल शहरों में की गई है )
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments