MPPSC OLD PAPER for Banking, Insurance, RBI, Assistant Manager, CTET, POLICE, High Court, Computer Operator, Teacher, MPHC, Anganwadi Worker, ESIC Jobs, PSSCIVE, Computer Grade IV, IIM, DSSSB Exams.
Q.1 ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कौन से जिले में है ? A. होशंगाबाद B. हरदा C. बेतूल ✔ D. छिंदवाड़ा
व्याख्या- ताप्ती नदी का उद्गम बेतूल जिले में स्थित मुलताई से है इस नदी की कुल लंबाई 724 किलोमीटर है तथा यह खंभात की खाड़ी में गिरती है
Q.2 वीरेंद्र कुमार सकलेचा के पश्चात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने ? A. दिग्विजय सिंह B. सुंदरलाल पटवा ✔ C. कैलाश जोशी D. अर्जुन सिंह
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है ? A. कटनी B. सीहोर C. इटारसी ✔ D. भोपाल
व्याख्या- इटारसी जिला मुख्यालय नहीं है बल्कि सभी कटनी सीहोर भोपाल जिला मुख्यालय हैं
Q.4 भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ ? A. वर्ष 1956 B. वर्ष 1959 ✔ C. वर्ष 1966 D. वर्ष 1969
Q.5 मध्यप्रदेश के कौन से जिले में अफीम बोई जाती है ? A. मंदसौर ✔ B. शिवपुरी C. सागर D. खंडवा
व्याख्या- ( मध्यप्रदेश का मंदसौर एकमात्र जिला है जिसमें अफीम की खेती की जाती है गांजा खंडवा जिले में उत्पादित किया जाता है )
Q.6 निम्नलिखित में से कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है ? A. योगेंद्र मखवाना B. छगन भुजबल C. मेधा पटकर ✔ D. केशुभाई पटेल
व्याख्या- ( प्रख्यात समाज सेविका मेधा पाटकर नर्मदा नदी पर बन रही सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है वे इस आंदोलन में बाबा आमटे के साथ थी )
Q.7 बिखरे मोती के रचयिता कौन है ? A. मुक्तिबोध B. अज्ञय C. सुभद्रा कुमारी चौहान ✔ D. दिनकर सोनवलकर
Q.8 बूढ़ादेव मध्य प्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं ? A. भील जनजाति B. भिलाला जनजाति C. बैगा जनजाति ✔ D. कोल जनजाति
Q.9 लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहां है ? A. भोपाल B. इंदौर C. ग्वालियर ✔ D. जबलपुर
व्याख्या- लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन शारीरिक प्रशिक्षण व खेलकूद का एक उत्कृष्ट संस्थान है जो कि ग्वालियर में स्थित है
Q.10 मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है ? A. मंडला B. झाबुआ ✔ C. देवास D. बालाघाट
व्याख्या- मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले में जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है यहां भील जनजाति के लोग निवास करते हैं
Q.11 नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर मिल्स की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? A. वर्ष 1956- 57 ✔ B. वर्ष 1958- 59 C. वर्ष 1965 -66 D. इनमें से कोई नहीं
व्याख्या- नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर मिल्स की स्थापना मध्य प्रदेश के नेपानगर में 1956 57 के दौरान हुई थी वर्तमान में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित है
Q.12 उड़ीसा के तूफान ग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश में गोद लिया था? A. कटक B. जाजपुर ✔ C. बालासोर D. झाड़सुगुड़ा
व्याख्या- उड़ीसा के तूफान के रथ क्षेत्र के जाजपुर जिले को मध्य प्रदेश सरकार ने राहत व पुनर्वास के लिए गोद लिया था
Q.13 मध्यप्रदेश में भिलाई स्टील प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया थी ? A. जर्मनी B. फ्रांस C. जापान D. इनमें से कोई नही ✔
व्याख्या- भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना भूतपूर्व सोवियत संघ की मदद से की गई थी वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है
Q.14 मध्यप्रदेश में अवंती किसे कहा जाता था ? A. विदिशा B. उज्जैन ✔ C. इंदौर D. धार
व्याख्या- प्राचीन समय में उज्जैन अवंती के नाम से जाना जाता था वर्तमान में उज्जैन को महाकाल नगरी के नाम से भी जाना जाता है
Q.15 जिब्राल्टर ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को कहा जाता है ? A. बांधवगढ़ B. झांसी C. ग्वालियर ✔ D. मांडू
व्याख्या- ग्वालियर के दुर्ग को "जिब्राल्टर ऑफ़ इंडिया" अर्थात किलो का "रत्न" कहते हैं इसका निर्माण राजा सूरज सेन ने 525 ईसवी में करवाया था
Q 16 :मध्य प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कहां अंकित किया जाता है? (a) ग्वालियर (b) विदिशा (गंजबासौदा) ✔ (c) गुना (d) बालाघाट
Q17: एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहां स्थित है? (a) उज्जैन ✅ (b) खरगौन (c) भोपाल (d) धार
Q18:राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे? (a) पी वी दीक्षित ✅ (b) सत्यनारायण सिन्हा (c) भगवत दयाल शर्मा (d) राम किशोर शुक्ला
Q19:प्रदेश का सबसे पुरान चिकित्सा महाविद्यालय है? (a) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर) ✅ (b) महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इन्दौर) (c) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर) (d) एस.एन. मेडिकल कॉलेज (रीवा)
Q20:मध्य प्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? (a) खेल ✅ (b) साहित्य (c) सुगम संगीत (d) समाज कार्य
Q21:मध्य प्रदेश एवं राजस्थान का सीमा निर्धारण कौन-सी नदी करती है? (a) नर्मदा (b) सोन (c) बेतवा (d) चम्बल ✅
Q22:मध्य प्रदेश में यूरेनियम कहां पाया जाता है? (a) गोण्डवाना (b) सरगुजा (c) शहडोल ✅ (d) इनमें कोई नहीं
Q23:मध्य प्रदेश की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही वह खिलाड़ी, जिसे अर्जुन अवॉर्ड व विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है? (a) श्वेता मिश्रा (b) संध्या अग्रवाल✅ (c) कीर्ति पटेल (d) राजेश्वरी ठोलकिया
Q24:. मध्य प्रदेश में ताम्र बस्ती के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं? (a) कायथा (b) नवदाटोली (c) नागदा (d) ये सभी ✅
Q25:मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है? (a) सीहोर ✅ (b) भोपाल (c) होशंगाबाद (d) बेतूल
Q 26.राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का सुभारंभ मध्यप्रदेश के किस जिले से हुआ? 1.बालाघाट 2.मण्डला ✔ 3.इंदौर 4.धार
Q27.मध्यप्रदेश में पर्यटन विकास बोर्ड का गठन कब हुआ? 1.1967 2.1954 3.1978 ✔ 4.1940
Q28.सड़क सुरक्षा नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा की समस्या निवारण की लिये को से अभियान चलाया गया? 1.स्वच्छता अभियान 2.श्रम अभियान 3.जन जागृति अभियान ✔ 4.इनमे से सभी
Q29.मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का गठन किया गया? 1.10अप्रेल 2018 ✔ 2.10 अप्रेल2017 3.6 सितम्बर2018 4.इनमे से कोई नही
Q30.मध्यप्रदेश रोड़ डेवलपमेंट काप्रोरेशन लिमिटेड स्थापित किया गया? 1.2005 2.2007 3.2004 ✔ 4.2003
Q31.12 पंच वर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था ? 1.शिक्षा 2.सिचाई 3.उधोग 4.सभी ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
रंजना जी सोलंकी बड़बानी, कंचन जी पिरथानी होशंगाबाद, शैफाली जी बत्रा होशंगाबाद, विष्णु गौर सीहोर मध्यप्रदेश
0 Comments