Q1 ब्रिस्टोन इंडिया ने अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है A नरेंद्र मोदी को B पीवी सिंधु को✔ C प्रियंका चोपड़ा को D अमिताभ बच्चन को
Q2 दसवीं भारत यूरोपीय संघ आतंकवाद विरोधी वार्ता का आयोजन किया गया A पुणे B नई दिल्ली ✔ C कोलकाता D मुंबई
Q3 एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है A निशांत अग्रवाल B राजीव बंसल✔ C कीर्तिदान D विनय कुमार
Q4 वास्तविक समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए किस तकनीक कंपनी ने प्रोजेक्ट ब्रेववेव लॉन्च किया है A Google B Facebook C Microsoft ✔ D उपरोक्त सभी
Q5 राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया है A 28 अगस्त B 29 अगस्त ✔ C 30 अगस्त D 31 अगस्त
Q6 केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा समुद्र अनुसंधान क्षेत्र में भारत की वर्तमान स्थिति को बेहतर बनाने व रोजगार व्यवसाय के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है A डीप ओशन ✔ B डीप एंड क्लियर ओशन C Aव B दोनों D कोई नहीं
Q7 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में रजत पदक जीता है A पीवी सिंधु ✔ B के वी शर्मा C साइना नेहवाल D कोई नहीं
Q8 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में युवा कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया A प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ✔ B स्वच्छ भारत अभियान के तहत C रोजगार योजना के तहत D उपरोक्त सभी
Q9 हाल ही में किस देश की सेना में ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति से संबंधित योजना पर प्रतिबंध लगा दिया गया वह है A भारत B अमेरिका ✔ C रूस D चीन
Q10 बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित मिस 2017की ग्रैंड फिनाले में मिस राजस्थान चुना गया A सिमरन शर्मा ✔ B कविता सिंह C सुमन मिताली D रीना गुप्ता
Q11 स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार2016 -17 पहल के अंतर्गत देश के सर्वोच्च तीन राज्यों में तीसरा स्थान बना है A राजस्थान ✔ B मध्य प्रदेश C उत्तर प्रदेश D आंध्र प्रदेश
Q12 मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का शुभारंभ किया है A मध्य प्रदेश ✔ B राजस्थान C तमिलनाडु D गुजरात
Q13 सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन की मेजबानी करने वाला शहर है A नई दिल्ली ✔ B पुणे C कलकत्ता D जयपुर
Q14 भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के लिए कौन सा उपभोक्ता मोबाइल ऐप लॉन्च किया है A MYfastag ✔ B MFasttag C Minetag D Mifafasttag
Q15 आपदा निवारण पर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है A सुषमा स्वराज B नरेंद्र मोदी C राजनाथ सिंह✔ D नरेंद्र तोमर
PART 02
Q1 भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान ने हाल ही में आपसी सहमति पर किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
A बांग्लादेश
B नेपाल ✔
C भूटान
D श्रीलंका
Q2 ग्रामीण खेल महोत्सव का पहला संस्करण किस शहर से शुरू होगा A मुंबई B जयपुर C भोपाल D नई दिल्ली ✔
Q3 किस राज्य सरकार ने स्कूलों में वेस्ट डिस्पोजल योजना शुरू की है A तमिलनाडु B केरल✔ C गुजरात D राजस्थान
Q4 देशभर में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाएगा A राष्ट्रीय पोषण सप्ताह ✔ B कृषि सप्ताह C Aएवं Bदोनों D कोई नहीं
Q5 सरकार ने चुनाव आयुक्त के रुप में नियुक्त किया है A सुनील अरोड़ा✔ B देवेंद्र सिंह C एस के यादव D डीके मिश्रा
Q6 2016 के लिए वैज्ञानिक उत्कृष्टता के लिए बीजू पटनायक पुरस्कार जीता है A दिगंबर मेहरा ✔ B प्रशांत महापात्र C शरद कुमार D विष्णु कुमार
Q7 हाल ही में केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए ओबीसी क्रीमीलेयर सीमा को बढ़ाकर कर दिया है A 8लाख ✔ B 11लाख C 6लाख D 7लाख
Q8 हाल ही में अश्वनी लोहानी अध्यक्ष बने हैं A केंद्रीय बोर्ड के B रेलवे बोर्ड के ✔ C Aएवं B दोनों D कोई नहीं
Q9 फीका अंडर 17 विश्व कप 2017 की मेजबानी करने वाला देश है A भारत ✔ B रूस C चीन D श्रीलंका
Q10 भारत महोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा A भारत में B ब्राजील में ✔ C अमेरिका में D चीन में
Q11 सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के तहत निजता के अधिकार को घोषित किया है A स्वतंत्रता के अधिकार के रूप में B मौलिक अधिकार के रूप में ✔ C समता के अधिकार के रूप में D उपरोक्त सभी
Q12 ऑनलाइन विवादों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चीन में ई-कॉमर्स हब में शुरू किया है A शिकायत डॉट कॉम B साइबर कोर्ट ✔ C Aएवं Bदोनों D कोई नहीं
0 Comments